October 4, 2024

फेसबुक पेज मोनीटाइज कैसे करे – (घर बैठे लाखो कमाए)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Facebook Page Monetize Kaise Kare:- क्या आप भी फेसबुक के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है और अपने जरुरत पूरा करना चाहते है तो आपको बता फेसबुक आपको पैसे कमाने का भी मौक़ा देता हैं, वैसे तो अधिकतर लोग फेसबुक को बस टाइम पास के लिए ही इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन अगर आप थोडा सा मेहनत करते है तो आप फेसबुक पेज के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं. अगर आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते तो आपके पास फेसबुक पेज होना चाहिए, जिसके बाद ही आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं.

लेकिन केवल फेसबुक पेज ही काफी नहीं है बल्कि फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज को Monetize करवाना पड़ेगा, बहुत से लोगो को Facebook Page को Monetize कैसे करते हैं, इसके बारे में ही पता नहीं हैं.

इसलिए ही आज के इस लेख के माध्यम से हम समझेंगे की फेसबुक पेज क्या हैं? और फेसबुक पेज के माध्यम से पैसे कैसे कमाए.

Facebook Page क्या हैं?

Facebook Page देखने में फेसबुक अकाउंट से मिलता जुलता लगता है लेकिन यह फेसबुक अकाउंट के तुलना में अलग हैं, जहां पर आप फेसबुक अकाउंट पर अधिक से अधिक 5000 Friend इकठ्ठा कर सकते है लेकिन फेसबुक पेज में लोग Follow करते हैं.

इसके अलावा फेसबुक अकाउंट से पैसे कमाने का तरीका उपलब्ध नहीं है लेकिन वही पर अगर आप फेसबुक पेज से पैसे कमाना चाहते है तो फेसबुक पेज से पैसे कमाने के कई सारे मौके मिल जाते हैं, जिसमे Facebook Monetization भी शामिल हैं.

अगर आपको यह पता नहीं है की आप फेसबुक पेज को किस प्रकार बना सकते है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जान सकते है की फेसबुक पेज बनाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा.

चलिए अब जानते की फेसबुक पेज को Monetize करने के लिए आपको किन किन योग्यता को पूरा करना पड़ेगा.

फेसबुक पेज Monetize के लिए क्या करे?

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको थोडा सा मेहनत तो करना ही पड़ेगा, अब बहुत सारे लोगो के द्वारा पूछा जाता है की आखिर फेसबुक पेज Monetize के लिए क्या करना होगा, तो चलिए इसके बारे में भी एक एक करके जान लेते हैं.

#1. Facebook Page को अच्छे से सजाए

Facebook Page Monetize करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फेसबुक पेज को अच्छे से सजाना होगा, जिसके लिए आपको अपना फेसबुक पेज का एक Logo और Banner बनाकर अपने फेसबुक पेज पर लगा देना हैं.

इसके साथ में ही आपको फेसबुक पेज में दी जाने वाली जानकारी जैसे – Contact Details, Whatsapp Number, Website URL जैसे अन्या जानकारी को भर देना हैं, ऐसा करने से आपका अकाउंट प्रोफेशनल लगता हैं.

इसलिए सबसे पहले आपको अपने Facebook Page को Monetize करने से पहले आपको Facebook Page को Professional तरीके से सजा लेना हैं.

#2. Facebook Page Monetization Policy को पूरा करे

बहुत सारे लोग अपना फेसबुक पेज बनाकर उसपर कुछ ऐसी वीडियो और पोस्ट को डालते हैं, जो की Facebook के नियम के खिलाफ हैं. जैसे अगर आपके वीडियो में गाली, मारपीट जैसे कुछ Illegal चीजे है तो आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज नहीं हो पायेगा.

अगर आप फेसबुक पर काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने फेसबुक पेज के Monetization और Community Guidelines Policy को अच्छे से समझना होगा तभी आपका फेसबुक पेज Monetize हो पायेगा.

#3. कम से कम 5 से 6 वीडियो को अपलोड करे

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको कम से कम 3 से 4 वीडियो को अपलोड करना ही हैं क्योंकी अगर आप 5 से 6 वीडियो को अपलोड नहीं करते है तो आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज होने में बहुत समस्या होगी क्योंकी पेज से पैसे कमाने के लिए वीडियो बहुत जरुरी चीज हैं.

इसके अलावा आपको कम से कम 4 मिनट की वीडियो अपलोड करनी चाहिए, ऐसा जरुरी नहीं है की आप इससे कम समय के वीडियो को अपलोड नहीं कर सकते है लेकिन अगर आप 4 मिनट से अधिक समय वाले वीडियो को अपलोड करते है तो इससे आपको बहुत फायदा देखने को मिलता हैं.

#4. फेसबुक पेज पर कम से कम 5000 Follower करे

अगर आप फेसबुक पेज से पैसे कामना चाहते है तो आपको कम से कम 5000 Follower इक्कठा करना हैं, यह आपके फेसबुक पेज के Monetize करने के लिए काफी जरुरी होता हैं, इसलिए आपको अच्छे से अच्छे वीडियो को बनाना है ताकि आपको ज्यादा लोग Follow करेंगे.

#5. 600000 मिनट का वाच टाइम पूरा करे

Facebook Page से पैसे कमाने के लिए 600000 मिनट का वाच टाइम भी ज़रुर पूरा होना चाहिए, अगर आपके फेसबुक पेज पर कम वाच टाइम है तो आप अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किये वीडियो को अधिक से अधिक लोगो के पास शेयर करना हैं, जिसके लिए आप बहुत सारे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके साथ ही अगर आप अच्छी Quality Video को अपलोड करते है तो आपके फेसबुक पेज पर अधिक व्यू जाएगा और इस प्रकार आप अपने पेज को जल्दी ही Monetize करवा सकते हैं.

चलिए अब जानते है की आप अपने Facebook Page को Monetization के लिए किस प्रकार भेज सकते हैं, ताकि आप अपने Facebook Page को Monetize करके पैसे कमा सके.

Facebook Page Monetize कैसे करे ?

Facebook Page को Monetization करने के लिए आपको आपको फेसबुक के ऑफिसियल क्रिएटर के वेबसाइट पर जाना होगा और वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना फेसबुक पेज का चुनाव करके उसे Monetization के लिए आवेदन कर लेना हैं,

Facebook Page को Monetize करने के बारे में नीचे हमने Step By Step अच्छे से बताया हुआ हैं. वैसे हमने Step बताने के बाते नीचे एक वीडियो भी दिए हुए हैं, जिसमे अच्छे से बताया हुआ है की आप किस प्रकार अपने पेज को Monetize कर सकते हैं.

#1. Facebook Creator के वेबसाइट पर जाए

सबसे पहले आपको Facebook Creator के ऑफिसियल पर चले जाना हैं, आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके Facebook Creator के वेबसाइट पर जा सकते है या आप चाहे तो सीधे गूगल पर “Facebook Creator” लिख कर वेबसाइट पर जा सकते हैं.

>>Click Here To Go At Facebook Creator Website

#2. पेज का चुनाव करे

जब आप फेसबुक के Creator के वेबसाइट पर चले जाते हैं तो उसके बाद आपको अपना अकाउंट लॉग इन करके अपने उसी पेज को चुनना हैं, जिस पेज को आप Monetize करना चाहते है.

#3.अब Monetization के लिए आवेदन करे

जब आप अपने फेसबुक पेज का चुनाव् कर लेते है तो उसके बाद बाद आपको “Monetization” पर क्लिक करके कुछ स्टेप को पूरा करने के बाद आपको अपने पेज को Monetization के लिए आवेदन कर देना हैं.

अब अगर आप Facebook Page को Monetize करने के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो नीचे दिए वीडियो को देख सकते हैं.

फेसबुक पेज कितने दिन में मोनेटाइज होता है?

अगर आप फेसबुक मोनेटाइज रूल से संबंधित सारे नियामो को अच्छे से पूरा करते है तो आपको 24 घंटे के अंदर आपके चैनल को मोनेटाइज कर दिया जाता है लेकिन कभी कभी फेसबुक के टीम द्वारा आपके चैनल को मोनेटाइज करने के लिए समय लिया जाता हैं.

कभी कभी आपके फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए फेसबुक के द्वारा 30+ दिन तक का भी समय लिया जाता हैं, तो अगर आप भाग्यशाली है तो आपका फेसबुक पेज जल्द ही मोनेटाइज हो जाएगा और आप कमाई शुरू कर देंगे.

फेसबुक पेज मोनेटाइज करके कितना पैसे कमा सकते हैं?

अगर आपका एक बार फेसबुक पेज मोनेटाइज करा लेते है तो उसके बाद आप हर महीने 40000 से 50000 आराम से कमा सकते हैं. अगर आपके द्वारा डाले गयी वीडियो पर लाखों व्यू आते हैं. इसलिए आप अधिक से अधिक View लाने की कोशिश करे तभी आप फेसबुक से अधिक पैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए आप नए नए ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम कर सकते हैं, जैसे अगर आप क्रिकेट, मूवी पर काम करते है तो आप फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके महीना के लाखो रुपए की कमाई भी कर सकते हैं.

इन्हे भी पढ़े

Facebook Page Monetize करने से संबंधित कुछ सवाल

चलिए अब कुछ Facebook Monetization करने से सम्बंधित कुछ सवालों के जवाब के बारे में जानते हैं, जो की लोगो के द्वारा अक्सर पूछा जाता हैं.

फेसबुक पेज मोनेटाइज कब होता है?

जब आपके फेसबुक पेज पर 5000 Follower और 600000 मिनट का वाच टाइम पूरा हो जाता है तो आप अपने Facebook Page को Monetize कर सकते हैं.

फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन के लिए कितने फॉलोअर्स चाहिए?

फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 5000 Follower होना चाहिए.

Conclusion :- Facebook Page Monetize Kaise Kare

जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है की आप अगर अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना चाहते तो सबसे पहले आपको 5000 Follower, 600000 मिनट का वाच टाइम पुरे 90 दिन के अन्दर होना चाहिए. अगर आप यह दोनों Criteria को पूरा कर लेते है तो आप अपने Facebook Page को Monetization करने के लिए भेज सकते हैं.

जिसके बाद Facebook टीम आपके फेसबुक पेज को देखता है और अच्छे से चेक करने के बाद आपके फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर देता हैं, तो इस प्रकार आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं और अगर आप सही से मेहनत करते है तो जरुर बहुत ज्यादा पैसे कमा पाएंगे.

अगर आपका इसके अलावा कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से बता सकते है, जिसके बाद हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करंगे

WebYukti

WebYukti Is A Job WebSite

View all posts by WebYukti →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *