Instagram Se Paise Kaise Kamaye :- आज के समय में बहुत सारे लोगो के द्वारा Instagram का इस्तेमाल किया जाता है और इसी कारन ही बहुत सारे लोग इससे पैसे कमाना चाहते है और अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक हैं, जो की Instagram के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े.
वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके तो बहुत सारे हैं, लेकिन कई सारे लोग बस Instagram के माध्यम से ही पैसे कमाना चाहते हैं, बहुत सारे जगह आपने सूना होगा की Instagram से पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल है लेकिन यह सच नहीं हैं.
अगर आप रोजाना के 2 से ३ घंटे भी Instagram पर काम करते है तो महीने के लाखो रुपए भी कमा सकते हैं, Instagram पर पैसे कमाने के पुरे 7 तरीके हैं, इससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है की अगर आप सही से काम करते है तो कुछ ही महीने में आपकी कमाई होना चालू हो जाएगा.
आज हम जानेंगे की Instagram से पैसे कमाने के लिए कितना Follower चाहिए, Instagram के माध्यम से आप महीने के कितना कमाई कर सकते है और इन्ही के जैसे कई सारे सवालों का जवाब जानेंगे जो की लोगो के द्वारा अक्सर पूछ जाता हैं.
Instagram से पैसे कैसे कमाए – (हर महीने 70000 तक कमाए)
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको अधिक से अधिक Follower अपने Instagram Account पर करने होंगे क्योंकी आप अपने Follower के माध्यम से पैसे बना सकते हैं. अगर आप केवल Instagram पर रील विडियो बनाते है या फोटो भी बनाते है तो इन दोनों स्तिथि में आप Instagram से पैसे कमा पाएंगे.
लेकिन Instagram से पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना होगा की Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको किन किन चीजो की जरुरत पड़ती हैं.
Instagram से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजे
Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ जरुरी चीजे होना चाहिए. नीचे इन सभी जरुरी चीजे के बारे में बताया हुआ हैं.
मोबाइल होना जरुरी हैं – अगर आप Instagram पर काम करते है तो आपके पास एक बढ़िया मोबाइल होना चाहिए, खाशकर अगर आप रील विडियो बनाते है तो उसे शूट करने में आपको एक अच्छे कैमरा की जरुरत पड़ेगी.
अगर आपके पास एक अच्छा कैमरा है तो आप कैमरा के माध्यम से विडियो शूट कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास कैमरा नहीं है तो कम से कम आपके पास एक बढ़िया कैमरा वाली Smartphone होना चाहिए, जिससे आप एक बेहतर विडियो शूट कर पाए.
एक विडियो एडिटर ऐप – वैसे अगर आप रील विडियो बनाते है और रील विडियो की एडिटिंग मोबाइल के माध्यम से ही करते हैं तो आपको एडिटिंग के लिए किसी बेस्ट ऐप को चुनना हैं. वैसे आपको Google Play Store पर बहुत सारे विडियो एडिट करने के ऐप मिल जाते हैं.
लेकिन उन सभी ऐप में से सबसे बेस्ट ऐप KineMaster हैं, यह एक बढ़िया विडियो को एडिट करने वाली ऐप हैं, जिसमे आपको बाकी ऐप के तुलना में बहुत सारे विडियो एडिटिंग के फीचर मिल जाते हैं, जिनके माध्यम से आप अपने विडियो को अच्छे तरीके से एडिट कर सकते हैं.
बहुत सारे लोग सोचते है की Kinemaster में Watermark आ जाता हैं, जिससे उनका विडियो ख़राब बन जाता है तो आपको बता दे की अगर आप YouTube पर जाकर सर्च करते है तो आपको बहुत सारे ऐसे विडियो मिल जाता हैं,
जिसमे अच्छे से बताया हुआ है की आप बिना वॉटरमार्क वाली काइन मास्टर का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते हैं. अगर आप और अच्छे विडियो एडिट करने वाले ऐप के बारे में जानना चाहते है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं.
Quality Content बनाने आना चाहिए – आपको भी पता है की Instagram पर आज के समय में बहुत सारे लोगो द्वारा रील बनाया जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आखिर कुछ ही लोगो का रील विडियो क्यों वायरल होता हैं.
दोस्तों एक रील विडियो को वायरल करने के लिए वैसे तो बहुत सारे चीजे जिम्मेदार होती है लेकिन इसमें सबसे बड़ा हाँथ Quality Content का होता हैं. बहुत सारे लोगो को Quality Content का मतलब ही सही से नहीं पता हैं, इसलिए वह क्वालिटी कंटेंट को कुछ और समझ लेते हैं.
चलिए Quality Content को Case के माध्यम से समझते हैं.
कॉमेडी में Quality Content – अगर आप कॉमेडी विडियो बनाते है तो आपने बहुत सारे ऐसे कॉमेडी देखे होंगा, जो की आपको काफी पसंद आया होगा और वह सभी विडियो वायरल भी हुए होंगे.
इसलिए अगर आप Comedy रील बनाते है और आपको लोगो को हंसा पा रहे है और लोगो को खुस कर पा रहे है तो आप अपने रील विडियो को Quality Content बोल सकते हैं.
#1. Instagram Reel Bonus से पैसे कमाए
अभी के समय में देखे तो Instagram पर पैसे कमाने के सबसे आशान तरीके में Instagram Reel Bonus का भी नाम आता हैं, यह हाल ही में Instagram के द्वारा इस फीचर को लांच किया गया है ताकि Instagram पर काम करने वाले लोग कुछ पैसे कमा पाए.
Instagram Reel Bonus से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Instagram पर रील विडियो को अपलोड करना चालु करना है, जिसके बाद आपको अपने Instagram के Normal Account को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना हैं और Creator के आप्शन को चुनना हैं.
जिसके बाद आपके Instagram Reel पर जितना अधिक View जाएगा आपकी उतनी ही ज्यादा कमाई होगी, अगर आप Instagram के रील बोनस से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से जानकारी चाहते है तो नीचे दिए विडियो को देख सकते हैं.
#2. ब्रांड प्रमोशन से पैसे कमाए
Instagram से पैसे कमाने के सबसे लोकप्रिय तरीके में ब्रांड प्रमोशन का भी नाम आता हैं, ऐसे बहुत सारे Instagram पर लोग है जो की ब्रांड प्रमोशन का ही इस्तेमाल करके महीने की लाखो में कमाई कर रहे हैं, ऐसे में अगर आप भी के भी Instagram पर अच्छे खासे Follower है तो आप भी इस तरीके के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं.
अब अगर आपके Instagram Account पर ज्यादा Follower नहीं है तो मेरे ख्याल से आपको नीचे दिए गई लिंक पर क्लिक करके यह पहले जानना पडेगा की आप भी अपने Instagram Account पर Follower किस प्रकार से बढ़ा सकते हैं.
अब बहुत सारे लोगो के मन में सवाल आ रहा होगा की अगर उनके Instagram Account पर अच्छे खासे Follower है तब उन्हें Brand Promotion किस प्रकार मिलेगा यानी कंपनी उनसे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाने के लिए किस प्रकार संपर्क करेगी.
कंपनी आपसे आपके Instagram Account पर Message करके अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कहेगा या आप चाहे तो अपने Instagram Account में एक बिज़नेस ईमेल दे सकते है ताकि कंपनी आपको ईमेल के माध्यम से ब्रांड प्रमोशन दे पाए.
अगर आप ब्रांड प्रमोशन से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से समझना चाहते है तो आप नीचे दिए विडियो को देख सकते हैं.
#३. कोर्स बेचकर पैसे कमाए
Instagram पर बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो की कोर्स बेचकर बड़े ही आसानी से महीने के लाखो रुपए कमा रहे हैं, अगर आपको किसी चीज के बारे में जानकारी है या आपके पास कोई बढ़िया Skill हैं, जो की आपको लगता है की आप दुसरे लोगो को सिखा सकते हैं,
तो आप एक कोर्स बनाकर लोगो को बेच सकते हैं, कोर्स की सबसे अच्छी बात यह है की बस आपको एक बार ही कोर्स बनाने में मेहनत करना पडेगा लेकिन आप एक ही बार में बनाए हुए कोर्स के मदद से कई सालो तक कमाई कर सकते हैं,
नीचे एक उदाहरन के माध्यम से बताया गया है की आप कोर्स को बेचकर आखिर कितना पैसे कमा सकते हैं?
मान लीजिये – मान लीजिये की आपने कोई एक कोर्स बनाया है और कोर्स का Price 500 रुपये रखा और मान लीजिये की आपके कोर्स को 5000 लोगो द्वारा ख़रीदा गया तो अगर हम थोडा Calculation करे तो यह पाते है की आप पूरा 2500000 रुपये सिर्फ कोर्स बेचकर ही कमा सकते हैं.
- 500*5000 = 25 लाख रुपये
इस हिसाब से देख सकते है की आपको कोर्स को एक ही बार बनाना पडेगा और अगर आपके द्वारा बनाया हुआ कोर्स अच्छा खाशा बिकता है तो आपको लाखो तक आसानी से कमा सकते हैं लेकिन अपने कोर्स को बेचने के लिए आपको काफी तगड़ी मार्केटिंग करने की जरुरत हैं.
इस प्रकार आपको समझ में आ गया होगा की अगर आप सिर्फ कोर्स बनाने और बेचने का काम करते है तो आपको बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट मिल जाता हैं.
#4. Instagram के फोटो को बेचकर पैसे कमाए
इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट हैं, जहां पर आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आप भी Instagram के फोटो को बेचकर पैसे कामना चाहते है तो Shutterstock, Image Bazaar जैसे बहुत सारे वेबसाइट हैं, जहां पर आप Instagram के फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
इसके लिए बस आपको Instagram में से अच्छे अच्छे फोटो को डाउनलोड करना है और इन वेबसाइट पर जाकर अपलोड कर देना हैं, जिसके बाद जितना अधिक लोग आपके फोटो को डाउनलोड करेंगे उतना ज्यादा पैसे आपको मिलेंगे.
यह एक शानदार और सिंपल तरिका हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं.
#5. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
जब भी पैसे कमाने की बात हो और वहाँ पर एफिलिएट मार्केटिंग का नाम ना आये ऐसा बिलकुल भी नहीं हो सकता हैं. एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से ही कई सारे लोग कम मेहनत करके अधिक पैसे कमा रहे हैं और अगर आप भी कम मेहनत में अधिक पैसे कमाना चाहते है तो आपको इस तरीके का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.
वैसे आप अधिक जगह पर एफिलिएट मार्केटिंग का शब्द सुन सकते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आखिर यह एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं?
जिन लोगो को एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पता नहीं है उनको बता दू की एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से आप किसी कंपनी से जुड़कर उसके प्रोडक्ट को लिंक या Code के माध्यम से प्रमोट करते है और जब आपके रेफ़र लिंक या Code के माध्यम से कंपनी का प्रोडक्ट बिकता है तो आपको कुछ कमीशन प्राप्त हो जाता हैं.
इस प्रकार से अगर आप Affiliate Marketing का भी इस्तेमाल करतें है तो आप अपने Instagram Account से बहुत पैसे कमा सकते हैं।
अभी इंस्टाग्राम रियल वीडियो को शेयर करके पैसे कमाने का तरीका बहुत कम लोगों को ही पता है लेकिन जिन लोगों को भी इस तरीके का पता है वह इंस्टाग्राम रील को शेयर करके बहुत अच्छा कमाई कर रहे हैं।
अब आखिर आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि लोग इंस्टाग्राम रियल को शेयर करके पैसे कैसे कमा सकते हैं क्योंकि आपने भी कभी ना कभी किसी रील को अपने दोस्तों को पास शेयर किया होगा लेकिन आपको एक रुपए भी नहीं मिला होगा।
तो इसके लिए सबसे पहले आपको समझना होगा कि आखिर आप इंस्टाग्राम में रियल वीडियो को शेयर करके पैसे कैसे कमा सकते हैं और आखिर यह तरीका काम किस प्रकार करता है।
इंस्टाग्राम रियल शेयर करके पैसे कैसे कमाए
इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं, जहां पर आप किसी भी लिंक को एक पैसे कमाने वाले लिंक में बदल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको किसी रियल वीडियो के लिंक को कॉपी कर लेना है।
इन्हें भी पढ़े
- इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर कैसे बढ़ाए – (मात्र 2 मिनट में)
- इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? – (मात्र 5+ मिनट में)
- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए – (रोज 1001+ फ्री में)
- इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाए – (मात्र 5 मिनट) – हिंदी में
- इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें
- Instagram Reels Viral कैसे करे (100% Working Trick)
- इंस्टाग्राम पर पैसा कब और कैसे मिलता हैं? – (1K Follower की कमाई)
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – (100% फ्री में ऐसे कमाए)
- How To Get 1K Followers On Instagram In 5 Minutes
- इंस्टाग्राम पर लड़की को कैसे पटाए? – (11+ जबरदस्त तरीके)
- Instagram Par Follower Badhane Wala App
- Hindi Caption For Instagram
- 2023 में यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढाए – (11+ तरीके)
- 2023 में YouTube Channel को मोनेटाइज कैसे करे
- फेसबुक पेज कैसे बनाये – (मात्र 5+ मिनट में)
इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसा मिलता है?
अगर आप 2023 में इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम से कम 5000 फॉलोअर्स है तो आप पैसे कमा सकते हैं. वैसे आपके जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी.
इंस्टाग्राम से पैसे कब मिलते हैं
जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में $100 पूरा हो जाता हैं, जो की भारतीय रुपया में 8100 होता है तो आप अपने बैंक अकाउंट जोड़कर इंस्टाग्राम से कमाए हुए पैसे को बैंक अकाउंट में मांगा सकते हैं.
इंस्टाग्राम में पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके हैं?
इंस्टाग्राम पर आप ब्रांड प्रमोशन के साथ इंस्टाग्राम रील बोनस के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कमाना चालू कर सकते हैं.
Conclusion :- Instagram Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो जैसा की मैने आपको पहले ही बताया है की अगर आप Instagram के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो आपको बहुत मेहनत करनी ही पड़ेगी, इसके अलावा हमने आपको कुछ इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में भी बताया हैं।
जिनका अगर इस्तेमाल करते है तो खूब सारे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको इन सभी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में और जानकारी चाहिए तो हमे नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।