October 4, 2024

बैंक से पैसे कैसे कमाए – (7+ तरीके)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bank Se Paise Kaise Kamaye – अगर आप भी पैसे कमाने के नए तरीके के बारे में सोच रहे है तो आपको बिलकुल भी चिंता करने की जरुरत नहीं हैं, हम आपको अक्सर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके के बारे में बताते रहते हैं.

वैसे देखा जाए तो आज बैंक भारत के हर कोने कोने तक पहुँच गया हैं, ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़कर अपने किसी काम को शुरू करते है तो आपको काफी फायदे देखने को मिलता हैं. ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो की बैंक से जुड़कर लाखो रुपये महीने तक कमा रहे हैं.

अगर आप भी बैंक से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो चिंता मत कीजिये आज हम आपको बैंक से पैसा कमाने से सम्बंधित सारे जानकारियाँ को देने वाले है,

साथ में हम आपको यह भी बताएँगे की आपके लिए बैंक से पैसा कमाने तरीके क्या है और आपके लिए बैंक से पैसा कमाने के लिए कौन सा तरीका बेस्ट है तो इसे अंत तक जरुर पढ़ते रहे.

दोस्तों इनमे से कुछ तरीके ऐसे है, जिन्हें आप मोबाइल के मदद से कर सकते है और वह भी घर बैठे, जो की एक काफी अच्छा तरीका हैं.

Bank Se Paise Kaise Kamaye

Bank से पैसा कमाने के लिए आप अपना Mini Branch, Investment, Credit Card Sell जैसे बहुत से तरीके है, जिनसे आप घर बैठे महीने के 50000 रुपये से भी अधिक कमा सकते हैं.

चलिए इन सारे तरीके के बारे में अच्छे से जानकारी लेते हैं.

#1. Mini Branch खोलकर पैसे कमाए

अगर आप ग्रामीण इलाके में रहते है, या किसी ऐसे इलाके में रहते है, जहाँ पर बैंक नहीं है तो आप किसी भी बैंक का मिनी ब्रांच ले सकते हैं. मिनी ब्रांच एक छोटा बैंक होता है, जिसको चलाने का अधिकार कोई एक व्यक्ति ले सकता है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

आप किसी भी एक बैंक का मिनी ब्रांच ले सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है.एक मिनी ब्रांच लेने के बाद आप बैंक अकाउंट खोलना, पैसे भेजना, पैसे निकलना तथा ग्राहक से जुड़े कई सारे समस्या का समाधान का कार्य मिलता हैं.

इसके बदले आपको बैंक कुछ पैसे देती है, आप बैंक से पैसे कमाने के साथ ही ग्राहकों से भी अच्छे पैसे कमा सकते है। इस हिसाब से मिनी ब्रांच मेरे हिसाब से काफी सही तरीका रहेगा।

अगर आप सोच रहे है की आपको मिनी ब्रांच खोलने के लिए क्या करना पडेगा तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं.

Mini Branch खोलने के लिए योग्यता

वैसे आपको बता दे की सभी बैंक के मिनी ब्रांच को खोलने के लिए अलग अलग योग्यता होती हैं लेकिन अगर आप नीचे बताए हुए योग्यता को पूरा कर लेते है तो आप किसी भी बैंक का मिनी ब्रांच आसानी से खोल सकते हैं.

  • कम से कम 12वी पास होना जरुरी हैं.
  • आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष की होनी चाहिए.
  • आपके ऊपर कोई भी Criminal Record नहीं होना चाहिए.
  • इसके अलावा आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए.
  • इसके अलावा आपके पास कम से कम 100 Square Foot दूकान या घर होना चाहिए.

अगर आप ऊपर बताए हुए योग्यता को पूरा करते है तो आप Mini Branch का License आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

Mini Branch खोलकर कितना पैसे कमा सकते हैं?

वैसे तो Mini Branch खोलकर आप कितना कमा सकते हैं, इसके बारे में बताया नहीं जा सकता हैं. आपके Mini Branch पर जीतना अधिक लोग आयेंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसे मिलेंगे.

अगर आपने अपने मिनी ब्रांच को एक अच्छे एरिया में खोला हैं, जहाँ पर लोगो का आना जाना लगा रहता है तो आप महीने के आराम से 45000 कमा सकते हैं.

अगर आप सच में Mini Branch खोलना चाहते है तो आप नीचे दिए विडियो को देखकर और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.



#2. Bank मे निवेश करके पैसे कमाए

अगर आपके पास भी कुछ पैसे है तो आप उस पैसे को बैंक में निवेश कर सकते है और पैसे से पैसा बना सकते हैं. जैसा की आपको पता है की समय के साथ महंगाई बढती जा रही है. जिसके कारण पहले के 100 रुपए में बहुत सारे चीजे मिल जाती थी.

लेकिन अभी के समय में आप 100 रुपए लेकर Market में जाएंगे तो कुछ खाश चीज नहीं खरीद सकते हैं. इसलिए ही आपको अपने पैसे को निवेश करना चाहिए ताकि महंगाई के साथ ही आपका पैसा भी बढे. बहुत सारे लोग Investment के नाम से डरते है और सोचते है की कही उनका पैसे डूब ना जाए.

क्योंकी निवेश में पैसे कई बार डूब भी जाते हैं, लेकिन अगर आप बिना किसी Risk के Investment करना चाहते है तो बैंक में FD करा सकते है. FD अभी के समय में बिल्कुल Safe Investment मना जाता हैं. अगर आपके पास कुछ पैसे है तो आप उसे FD में निवेश कर सकते हैं.

FD में आपको आराम से 5% से लेकर 8% तक का Interest Rate मिल जाता हैं, जिससे अगर आप एक बार में 10 लाख रुपए बैंक में FD के तौर पर निवेश करते है तो हर साल लगभग 50000 से लेकर ८०००0 रुपए की कमाई कर सकते हैं.



#3. Bank Credit Card Sell करके पैसे कमाए

आपको बता देखी सभी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड को अधिक से अधिक सेल करना चाहते हैं ताकि उन्हें अच्छा खासा क्रेडिट कार्ड से कमाई हो सके।

बैंको मैं क्रेडिट कार्ड सेल करवाने के लिए एक बंदे को रखता है, जिसका काम केवल क्रेडिट कार्ड को सेल करवाना ही होता है।

इसमें सबसे पहले आपको उस व्यक्ति को ढूंढना होता है जिसे क्रेडिट कार्ड की जरूरत है। जिसके बाद आप उन्हें क्रेडिट कार्ड बैंक के मदद से दिलवा सकते हैं।

आपको प्रति क्रेडिट कार्ड सेल करवाने पर बैंक के तरफ से कुछ पैसे दिए जाते हैं। इसके साथ ही आपने जिस व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड दिलवाया है उसी व्यक्ति से आप हेल्पिंग चार्ज भी ले सकते हैं।

#4. OneCode के मदद से बैंक से पैसे कमाए

आपको बता दें कि OneCode App एक Financial App है, यह आप बहुत सारे बैंकों के साथ अपना पार्टनरशिप की है।

इसमें आपको बहुत सारे ऑफर मिलते हैं जिसे यदि आप पूरा करते हैं तो आपको ₹600 से लेकर ₹1500 रुपए तक मिल जाते हैं।

इसमें आप किसी व्यक्ति को लोन दिलवा सकते है, बैंक अकाउंट खोल सकते है या अगर आप किसी का डिमैट अकाउंट भी खोलते है तो आपको काफी अच्छा पैसा मिल जाता है

इस हिसाब से यदि आपका कोई CSP या कोई भी Cyber Cafe है तो आप अपने दुकान पर बैंक अकाउंट, लोन, insurance, Policy या इन्हीं से संबंधित अन्य बैंक के जुड़े कार्य को करके इस ऐप से अच्छी कमाई कर सकते है।

#5. Insurance Agent बनके पैसे कमाए

बैंक के तरफ से बहुत से Insurance Plan निकाले जाते है, जिसके बारे में जानकारी लोगो को नहीं होती है। इसके लिए वह किसी एक व्यक्ति को रखते है जो लोगो को बैंक के तरफ से आने वाले Insurance Plan की जानकारी दे सके।

और बैंक के Insurance को बेचने में वह व्यक्ति मदद कर सके। यह काफी अच्छा तरीका होता है, इसके लिए आपको बनके के तरफ से अच्छे पैसे भी दिए जाते है।

#6. लोगो को लोन दिलाकर पैसे कमाए

दोस्तो, बैंक से लोन लेना कोई आसान बात नहीं होती है और बैंक उन्हीं को ही लें देता है, जिनपर उनका भरोसा होता है।

ऐसे में आप बैंक में लोगो को लोन दिलवाने के काम को कर सकते है। जिसके बदले आप जिस व्यक्ति को लोन दिलवा रहे है, उससे अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

आप यदि चाहे तो बैंक से मिले लोन का कुछ परसेंटेज आप लोन लेने वाले व्यक्ति से ले सकते है और ऐसे ही आप बीच में दलाली करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

  • लोगो को लोन दिलवाकर पैसे कैसे कमाए

#7. Gromo App से पैसे कमाए

अगर आप ऑनलाइन बैंक के सेवा को बेचना चाहते हो तो आपके लिए OneCode के साथ ही Gromo App भी काफी सही रहेगा. आप इसके मदद से किसी व्यक्ति का खाता खुलवान, क्रेडिट कार्ड दिलवाना, लोन दिलवाना जैसे इत्यादि काम को कर सकते हैं.

इसके बदले आपको Gromo App काफी अच्छा पैसा देती हैं. आपको शायद जानके हैरानी होगी की अगर आप किसी भी व्यक्ति का एक खाता इस एप्प के माध्यम से खुलवाते है तो आपको 700 रुपये से लेकर 1500 रुपये मिल जाते हैं.

इसके अलावा लोन दिलवाने पर आपको लोन का 3.5% से 5% तक का पैसा कमीशन के रूप में मिलता हैं.

यह भी पढ़े

Conclusion :- Bank Se Paise Kaise Kamaye

आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बैंक से पैसा कैसे कमाए पसंद आई होगी और अगर आपको बैंक से पैसा कैसे कमाए संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट सकते मैं पूछ सकता है।

इसे अलावा आप हमारे इस लेखक अपने परिवारों में भी साझा करें ताकि उन्हें पता चल जाएगा कि बैंक से पैसा कमाने के तरीके क्या है।

WebYukti

WebYukti Is A Job WebSite

View all posts by WebYukti →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *