November 8, 2024

फेसबुक पेज कैसे बनाये – (मात्र 5+ मिनट में)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Facebook Page Kaise Banaye :- अगर आप भी अपने बिज़नेस को ग्रो करना चाहते हैं या ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो आपको एक फेसबुक पेज बना लेना चाहिए. Facebook Page को आप आसानी से Grow करके अपने Business को Grow कर सकते हैं.

इसके अलावा Facebook Page को Grow करके आप शुरूआती महीने से 20000 रुपए हर महीने की कमाई कर सकते हैं, आज हम भी यही जानेंगे की आप किस प्रकार एक Facebook Page या Facebook Business Page को आसानी से बना सकते हैं.

इसके अलावा हम यह भी जानेंगे की फेसबुक पेज बनाने से क्या फायदे, फेसबुक पेज का नाम क्या रखे, फेसबुक पेज पर पोस्ट अपलोड कैसे करे और साथ में हम यह भी जानेंगे की फेसबुक पेज को ग्रो कैसे किया जाये तो चलिए एक एक करके सभी चीजो को अच्छे से समझते हैं.

Contents Show

Facebook Page क्या है?

Facebook Page एक तरह का बिज़नेस पेज माना जा सकता हैं, जहां पर लोग Normal Facebook Account को अपने Personal इस्तेमाल के लिए करते हैं, वही पर फेसबुक पेज के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने बिज़नेस को ऑनलाइन बढ़ा सकता है या फेसबुक पेज के माध्यम से पैसे कमा सकता हैं.

भले ही Facebook Page कुछ हद तक देखने में Normal Facebook Account की तरह ही लगे लेकिन फेसबुक पेज Normal Facebook Account के तुलना में बहुत अलग हैं, जहाँ पर आप फेसबुक पेज के माध्यम से पैसे कमा सकते है लेकिन फेसबुक Normal Account से पैसे नहीं कमा सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपका बिज़नेस है तो Facebook Page में आपको एक कई जरुरी Tool देखने को मिल जाता हैं, जो की एक बिज़नेस की ऑनलाइन पहचान बनाने के लिए काफी जरुरी होता हैं. चलिए अब एक एक करके Facebook Page के फ़ायदे के बारे में जानते हैं.

फेसबुक पेज बनाने से क्या फायदे

  • फेसबुक पेज से बिज़नेस की ऑनलाइन पहचान बनती हैं,
  • आपको अधिक से अधिक Follower और लाइक मिलेंगे
  • अगर आपका YouTube Channel है तो आप अपने चैनल को फेसबुक पेज से प्रमोट कर सकते हैं.
  • फेसबुक पेज से महीने के लाखो कमा सकते हैं.

तो आप ऊपर बताए हुए फायदे को देखकर आपको भी यह अंदाजा तो लग ही गया होगा की एक फेसबुक पेज बनाने के कई सारे फायदे देखने को मिल जाते हैं. चलिए अब समझते है की फेसबुक पेज को किस प्रकार बना सकते हैं.

Facebook Page कैसे बनाएं?

Facebook Page बनाने के लिए फेसबुक ऐप को खोलकर Page के ऑप्शन का चुनाव करके अपने फेसबुक पेज का नाम और Category को चुनना है और कुछ अन्य जानकारी को देकर आप मात्र 2 मिनट के अन्दर अपना फेसबुक पेज बना लेंगे.

नीचे हमने अच्छे से Step By Step समझाया हुआ है की एक फेसबुक पेज को किस प्रकार बना जाता हैं.

1. Facebook App Open करें 

Facebook Page बनाने के लिए आपको सबसे पहले ‘Facebook App Open‘ करके अपने फेसबुक अकाउंट में ‘Login‘ कर लेना है।

2. Three Dots पर क्लिक करें 

उसके बाद आपके सामने फेसबुक एप का होम पेज खुल जाएगा, यहां आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे लेकिन आपको ‘Three Dots‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

3. Page के विकल्प को सेलेक्ट करें 

उसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे लेकिन आपको ‘Pages‘ के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।

4. पेज बनाने के लिए Create पर क्लिक करें 

उसके बाद आपने आज तक जितने भी फेसबुक पेज बनाए हैं. वह सभी आपको दिखाई देंगे साथ ही में यहां पर आप नया फेसबुक पेज बना भी सकते हैं, इसके लिए आपको ‘Create‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

5. Get Started पर क्लिक करें 

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज दिखाई देगा, जिसमें आपको फेसबुक पेज बनाने की सभी शर्तों के बारे में बताया जाएगा, इन्हें आपको स्वीकार करना होगा उसके बाद ही आप Facebook Page बनाने की प्रक्रिया में आगे बढ़ पाएंगे, इसके लिए आपको ‘Get Started‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

6. Facebook Page का नाम दर्ज करें

Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप जिस भी नाम का Facebook Page बनाना चाहते हैं, उसे दर्ज करके ‘Next‘ पर क्लिक कर देना है। अब सवाल आता है की आखिर में फेसबुक पेज का नाम क्या रखे तो नीचे हमने कुछ Point बताया हुआ हैं.

इन Point के आधार पर अगर आप अपने फेसबुक पेज का नाम रखते है तो आपको फायदा देखने को मिलता हैं.

फेसबुक पेज का नाम क्या रखे?

आप जिस भी टॉपिक पर अपने फेसबुक पेज पर विडियो और फोटो अपलोड करने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बढ़िया सा उस टॉपिक से जुड़े हुए नाम को सोच समझकर रख सकते है या आपका कोई बिज़नेस या YouTube Channel हैं, जिसके लिए आप फेसबुक पेज बना रहे हैं,

तो आप अपने बिज़नेस या YouTube Channel के नाम से ही अपने Facebook Page का नाम रख सकते हैं.

7. पेज के लिए Category सेलेक्ट करें

अब आपको अपने पेज के लिए तीन उचित Category का चुनाव करना होगा, खास बात यह है कि अपने फेसबुक पेज के लिए एक से अधिक Category का भी चुनाव कर सकते हैं, Category को सेलेक्ट करने के बाद आपको ‘Create‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

8. बेसिक जानकारी दर्ज करें

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित होगा जहां आपको Bio, Contact (Website, Email, Phone Number, Location (Address, City/ Town, Zip Code) दर्ज करने के लिए बोला जाएगा, यह सारी जानकारी दर्ज करके आपको ‘Next‘ के आइकन पर क्लिक कर देना है।

अगर आपके पास कोई Website उपलब्ध नहीं है तो आपको इसे खाली छोड़ देना है, वहीं Bio में आप अपने फेसबुक पेज के बारे में बता सकते हैं कि आपने यह फेसबुक पेज किस मकसद से शुरू किया है या आप अन्य quote भी लिख सकते हैं।

#9. Profile Photo और Cover Photo लगाएं 

अब आपको अपने Facebook Page के लिए Profile Picture और Cover Picture लगानी होगी, इसके लिए आपको Screen पर दिख रहे कैमरे के Icon पर Click करके अपनी मनपसंद Photo को Select कर लेना है और उसके बाद आपको ‘Next‘ पर क्लिक कर देना है।

10. पेज के साथ WhatsApp नंबर जोड़ें

उसके बाद आपके सामने एक Interface दिखाई होगा, अगर आप Facebook Page के लिए सीधे WhatsApp पर कोई सुझाव या जानकारी पाना चाहते हैं तो अपना WhatsApp नंबर दर्ज करके ‘Get Code‘ के Option पर Click कर देना है, अगर आप Facebook Page के लिए WhatsApp पर अपडेट नहीं पाना चाहते हैं तो ‘Skip‘ भी कर सकते हैं।

#11. फेसबुक पेज अपने दोस्तों को शेयर करें 

उसके बाद आपका Facebook Page बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा, आप चाहें तो Facebook पर अपने दोस्तों को Facebook Page के बारे में Notification भेज सकते हैं, इसके लिए आपको ‘Invite Friends‘ के Option पर Click करना होगा।

12. अब आपका फेसबुक पेज तैयार हो जाता है

अब आप अपने फेसबुक पेज पर Photo, Video, Reels और अपने विचारों को शेयर कर सकते हैं।

नीचे दिए विडियो के माध्यम से आप फेसबुक पेज बनाने के बारे में समझ सकते है और जान सकते है की आप बस एक मोबाइल का इस्तेमाल करके किस प्रकार अपना फेसबुक पेज बना सकते हैं.

Facebook Page पर Post कैसे डालें?

फेसबुक पेज पर पोस्ट डालने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, अगर आप सिर्फ Text के माध्यम से अपने विचारों को शेयर करना चाहते हैं तो उसके लिए आप Facebook App में अपना फेसबुक पेज का अकाउंट लॉगिन करके भी अपने विचार शेयर कर सकते हैं।

अगर आप फेसबुक पेज पर Video Upload करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे बेहतर तरीका फेसबुक कंपनी के द्वारा संचालित Creator App डाउनलोड करना है, इस एप में आप फेसबुक पेज पर निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाकर कंटेंट अपलोड कर सकते हैं।

1. सबसे पहले Facebook Creator Studio को डाउनलोड करे

सबसे पहले आपको Creator Studio App Download करना होगा, इसके लिए आप सीधे यहां क्लिक  कर सकते हैं, इस एप में आप अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किए गए कंटेंट का सारा डाटा चेक कर सकते हैं।

2. Upload के Icon पर क्लिक करे

उसके बाद आप जैसे ही अपना फेसबुक पेज लॉगिन करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे, लेकिन आपको Edit (Pencil) के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

3. New Post या वीडियो को अपलोड करे

उसके बाद आपके सामने Reel, Video और Photo अपलोड, Live और Text लिखने के विकल्प आ जाएंगे, उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आप Video Upload करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको वीडियो सेलेक्ट करके ‘Next‘ पर क्लिक कर देना है।

#4. इसके बाद आपको टाइटल चुनकर Next पर क्लिक कर देना हैं।

उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां आपको अपनी वीडियो के लिए उचित Title, Description और Thumbnail लगा देना है, और फिर ‘Next‘ पर क्लिक कर देना है।

5. Publish पर क्लिक करके वीडियो पब्लिश करे

उसके बाद आपके वीडियो अपलोड होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, आपको ‘Publish‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, Publish पर क्लिक करने के बाद आपकी यह वीडियो फेसबुक पेज के फॉलोअर्स के पास पहुंच जाएगी।

नीचे दिए हुए विडियो के माध्यम से आप समझ सकते है की Facebook Page पर किस प्रकार विडियो को अपलोड किया जा सकता हैं.

Facebook Page को प्रोफेशनल कैसे बनाएं?

अब ऐसा नहीं है की आप एक बार फेसबुक पेज बनाकर सफलता प्राप्त कर सकते है। जब आप फेसबुक पेज बना लेते है तो आपको अपने फेसबुक पेज में कुछ बदलाव करने होते हैं।

जिसके बाद आपका फेसबुक पेज पहले से सुंदर दिखने लगता हैं।

#1. Facebook Page पर प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो लगाए – Facebook Page को प्रोफेशनल तरीके से सजाने के लिए सबसे पहले आपको अपने पेज की प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो को अच्छे से बनाकर अपने फेसबुक पेज पर लगा सकते हैं।

#2. अपने पेज के बारे में लोगो को बताएं – आपको अपने फेसबुक पेज से संबंधित सारे जानकारी को अपने फेसबुक पेज पर लिख देना है, जिससे लोगो को आपके फेसबुक पेज के बारे में अच्छे से जानकारी मिल पाए।

#3. अपने सोशल मीडिया का लिंक फेसबुक पेज पर डाले – आपको अपने सोशल मीडिया का लिंक जैसे – फेसबुक, इंस्टाग्राम, YouTube या अन्य किसी भी सोशल मीडिया का लिंक अपने फेसबुक पेज पर दे देना हैं।

#4. अपने फेसबुक पेज के नाम से अलग सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाए – आपने अपने फेसबुक पेज का जो भी नाम रखा हैं, उसी नाम से आपको अन्य सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाना है और वहाँ पर आपको अपने फेसबुक पेज को प्रमोट करना हैं.

Facebook Page से पैसे कैसे कमाएं 

फेसबुक पेज से पैसे कमाने के एक या दो तरीके नहीं हैं, बल्कि ऐसे बहुत सारे तरीके फेसबुक पेज से पैसे कमाने के है की अगर आप सभी तरीके से पैसे कमाना शुरू कर दे तो आप महीने के लाखो रुपए भी बिना किसी परेसानी के कमा सकते हैं.

नीचे हमने एक एक करके फेसबुक से पैसे कमाने के सभी तरीके के बारे में एक एक करके बताया हुआ हैं, चलिए जानते हैं.

Facebook Page को Monetize करके पैसे

जिस प्रकार YouTube पर पैसे कमाने के लिए आपको YouTube पर विडियो बनाकर डालना होता है और चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमाने होते हैं, उसी प्रकार अगर आप एक बार फेसबुक पेज बना लेते है और अपने फेसबुक पेज पर 5000 Follower और 600000 मिनट का वाच टाइम पूरा कर लेते है और Monetization के लिए आवेदन कर देते है तो आपकी कमाई होना शुरू हो जाती हैं.

यह फेसबुक के तरफ से ऐसे कमाने का ऑफिसियल तरिका हैं, जिसमे फेसबुक आपको खुद पैसे देती है , चलिए अब दुसरे तरीके के बारे में जानते हैं.

Brand Promotion से पैसे कमाए

जैसे जैसे आपका फेसबुक पेज बड़ा होते जाएगा आपको बहुत सारे कंपनी संपर्क करेगी और आपको अपने कंपनी का प्रचार आपके फेसबुक पेज पर करने को कहेगी, अगर आप एक अच्छे Category में अपना फेसबुक पेज बनाते है तो महीने के Brand Promotion से आप महीने के 10000 रुपए तो आसानी से कमा सकते हैं.

रेफर के माध्यम से पैसे कमाए

ऐसे बहुत सारे ऐप हैं, जो की आपको हर एक रेफ़र के 100 रुपए आराम से दे देते है और अगर आप इन ऐप को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते है और रोजाना आपको यदि 10 डाउनलोड भी मिल जाते है तो आप महीने के 30000 तो बड़े आसानी से कमा लेंगे,

हालांकि आपको यह जितना आसान लग रहा है उतना बिलकुल भी आसान नहीं है, आपको अपने फेसबुक पेज को Grow करने में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके आप रेफ़र करके पैसे कमाने वाले जितने भी ऐप हैं, उनके लिस्ट के बारे में जान सकते हैं.

Facebook Page को Grow करने के Tips 

Facebook Page पर Grow करने के बहुत सारे तरीके हैं, जैसे अगर आप किसी अन्य सोशल मीडिया पर ज्यादा Follower है तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपने Facebook Page के बारे में लोगो को बता सकते हैं, जिससे धीरे धीरे आपके फेसबुक पेज पर कुछ लोग आने लगेंगे.

लेकिन अगर आपके किसी अन्य सोशल मीडिया पर अच्छी पहचान नहीं है तो आप अच्छे अच्छे विडियो को अपलोड करना होगा और अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किये विडियो को इधर उधर के सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा ताकि आपके भी फेसबुक पेज पर शुरूआती समय पर कुछ लोग आ पाए.

अगर आपने अपना फेसबुक पेज बनाया है तो आप Movie, Fact, Comedy, Vlog Video, News, Prank से जुड़े हुए विडियो को अपलोड करते है तो आपका Facebook Page बहुत तेजी से Grow होगा

इन्हें भी पढ़े

Conclusion :- Facebook Page Kaise Banaye

अगर आप 5 मिनट में फेसबुक पेज बनाना चाहते है तो ऊपर बताए हुए तरीके का इस्तेमाल करके सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही एक फेसबुक पेज बना सकते हैं और जिसके बाद आप फॉलोअर इकट्ठा करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके मन में अभी भी Facebook Page बनाने या फेसबुक पेज से जुड़े कुछ सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े हुए कोई भी सवाल को जानना चाहते है तो उसे भी कमेंट के माध्यम से जरुर पूछे.

अगर आपको फेसबुक पेज बनाने से सम्बन्धित कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए कमेंट के माध्यम से बता सकते है।

WebYukti

WebYukti Is A Job WebSite

View all posts by WebYukti →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *