December 12, 2024
Mobile Se Paise Kaise Kamaye | Phone Se Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – (21+ सही तरिका)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mobile Se Paise Kaise Kamaye: अगर आज के समय में कोई सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता है तो वह यही होता है की आखिर मोबाइल से पैसे कैसे कमाया जाए और विश्वास मानिए की सभी लोग चाहते है की उनका मोबाइल से कुछ ना कुछ महीने की कमाई होते रहे.

अभी के समय में लगभग 2 करोड़ लोग घर बैठे कमाई कर रहे है और बहुत सारे लोग चाहते है की वह भी कुछ ना कुछ करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ताकि उनके घर का खर्चा भी आसानी से चल पाए. ऐसे में अगर आपके मन में भी सवाल है की आप मोबाइल के माध्यम से पैसे कमा सकते है.

Mobile Se Paise Kaise Kamaye | Phone Se Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए

तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकी आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं, जिसपर अगर आप सही तरीके से काम करते है तो महीने के घर बैठे महीने के 30,000 से 50,000 महीने तक कमा सकते हैं।

चलिए सबसे पहले जानते है की आप अपने मोबाइल के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते है और आखिर मोबाइल से पैसे कमाने के कितने तरीके मौजूद हैं. चलिए सबसे पहले जानते है की मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपके पास किन किन चीजो का होना जरुरी हैं.

Contents Show

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजे

अगर आप मोबाइल के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास कुछ जरुरी चीजे होना चाहिए तभी आप यह समझ पाएंगे की आपको किस तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमाना है और अगर नीचे बताए गई सभी चीजे आपके पास है तो आप जरुर पैसे कमा पाएंगे.

एक बढ़िया मोबाइल – अगर आप मोबाइल के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपका मोबाइल थोडा अच्छे Quality का होना चाहिए। अब ऐसा नहीं है की आपके पास अच्छा मोबाइल नही है तो आप पैसे नही कमा पाएंगे।

अगर आपके पास थोड़ा बेकार Quality का भी Smartphone है तभी भी आपका काम चल जाएगा लेकिन थोड़ा आपको प्रोब्लम होता हैं।

मेहनत करना – इसके साथ ही आपको थोड़ा मेहनती भी बनाना होगा, वैसे तो नीचे हमने बहुत सारे गेम के बारे में भी बताया हुआ हैं। जिसमे आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं हैं।

लेकिन अगर आप लंबे समय के लिए पैसे कमाना चाहते है तो आपको मेहनत करना ही पड़ेगा क्योंकी बिना मेहनत के आज के समय में पैसे कमाना बड़ा मुश्किल हैं।

कोई एक बढ़िया स्किल – अगर आज के समय में आपको मोबाइल से पैसे कमाना है तो आपके अंदर कुछ ना कुछ टैलेंट होना चाहिए। अगर आपको कोई स्किल नही आता है तो आप कोई एक बढ़िया स्किल सिख सकते हैं।

आप अपने Passion के हिसाब से कोई एक बढ़िया स्किल सिख सकते हैं।

Consistent रहना सीखे – आप कही भी काम कर रहे है और अपने काम के प्रति Consistent तरीके से काम नही कर रहे है तो आपको कभी भी सफलता नहीं प्राप्त होती हैं।

इसलिए अगर आप सच में मोबाइल से पैसे कमाना है तो आपको रोजाना कुछ ना कुछ काम करना पड़ेगा तभी आप पैसे कमा पाएंगे।

एक अच्छी इन्टरनेट – कोई भी काम को करने के लिए इंटरनेट बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है, इसी प्रकार अगर आप मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास अच्छी इंटरनेट होना जरूरी हैं।

मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए तरीके

घर बैठे अब मोबाइल से कैसे पैसे कमा सकते हैं? किंतु, आपको बता दूँ कि आपको कई सारे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके मिल जायेंगे किंतु उनसे पैसा कमाना ज्यादा आसान नहीं।

हम आपको बता दे कि इन सभी तरीको से अपने घर बैठे 30,000 से 50,000 महीने तक कमा सकते हैं और अपनी मंथली इनकम बढ़ा सकते हैं।

मोबाइल से फ्री में पैसे कमाने के तरीके

  • यूट्यूब पर विडियो डालकर पैसे कमाए
  • पैसे कमाने वाले ऐप्स से पैसे कमाए
  • गेम टेस्टर बनकर मोबाइल से पैसे कमाए
  • अपना सामान बेचकर पैसे कमाए
  • इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाए
  • फेसबुक पर विडियो डालकर पैसे कमाए
  • विडियो एडिटिंग करके मोबाइल से पैसे कमाए
  • ग्राफिक डिजाइनिंग करके पैसे कमाए
  • कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए
  • ऑनलाइन सर्वे करके फ़ोन से पैसे कमाए
  • ऑनलाइन E-Mail और SMS पढ़कर पैसे कमाए

अगर आप इनमें थोड़ा भी इंटरेस्ट लेते हैं तो आप बहुत जल्दी मोबाइल से महीने के 30,000 से 50,000 तक कमाने लग जायेंगे।

(15+ तरीके) Mobile Phone Se Paise Kaise Kamaye – कमाए 25 हजार महिना

नीचे हमने मोबाइल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके के बारे में बताया हुआ हैं, जिसका आप इस्तेमाल करके महीने के अच्छे खासे पैसे बस मोबाइल के माध्यम से कमा सकते है और वह भी आपको कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

1. Gromo App से पैसे कमाए

आप भले ही विश्वास माने या ना माने लेकिन अगर आप सच में कम मेहनत के साथ अधिक पैसे केवल अपने मोबाइल के माध्यम से कमाना चाहते है तो आपके लिए Gromo App एक बिलकुल ही बढ़िया ऐप हैं, जिसमे आपको अलग अलग टास्क पुरे करके पैसे कमाने होते हैं.

Gromo App के अन्दर आपको कुछ Service मिल जाते हैं, जिन्हें आपको कस्टमर को बेचना होता है और जब आप सफलतापूर्वक किसी प्रोडक्ट को बेच देते है तो आपको Instant Commission के तौर पर कुछ रुपए मिल जाते हैं. चलिए इस ऐप के बारे में और समझते हैं.

दरसल इसमें आपको किसी दुसरे व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड बेचकर, बैंक अकाउंट खोलकर, लोन दिलवाकर और इन्ही के जैसे कई सारे करके पैसे कमाने के बहुत सारे मौके दिए जाते हैं, अगर आपकी एक दूकान है या आप एक दूकान कर सकते है तो यह ऐप आपके लिए काफी फायदेमंद शाबित होगा.

सवालजवाब
मोबाइल से पैसे कमाने का तरीकाऐप के माध्यम से
पैसे कमाने वाला ऐप का नामGromo App
रोज कितना कमा सकते हैं?700 से 1000 रुपए
ऐप के पुरे डाउनलोड10 लाख से अधिक
Gromo डाउनलोड कैसे करे?यहाँ क्लिक करके Gromo App को डाउनलोड करे

चलिए अब जानते है की Gromo App का इस्तेमाल करके आप पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Gromo App से पैसे कैसे कमाए?

Gromo App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ग्रोमो ऐप को डाउनलोड करना पडेगा, जिसके लिए आप ऊपर टेबल में दिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, जिसके बाद आप सीधा Google Play Store पर चले जाते हैं.

जहां आप सीधा “Install” पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, जब आप ऐप को डाउनलोड कर लेते है तो आपको अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपना अकाउंट बना लेना है, जिसके बाद अब आप Gromo App के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं,

चलिए एक एक करके सभी पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते हैं.

बैंक अकाउंट खोलकर पैसे कमाए- सबसे पहले हम आपको बता दे की अगर आपके आसपास में किसी को बैंक अकाउंट खोलना है, तो आप Gromo App में मौजूद बहुत सारे बैंक में से किसी एक अच्छे बैंक में बैंक अकाउंट खोलकर 1200 रुपये की कमाई कर सकते हैं.

लोन दिलवाकर पैसे कमाए- बहुत बार व्यक्ति को लोन की जरुरत होती है लेकिन जल्दी से लोन नहीं मिल पाता हैं, ऐसे में आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकी Gromo App के माध्यम से आप दुसरे व्यक्ति को लोन दिलवाकार 2.5% तक का कमीशन प्राप्त कर सकते हैं,

जैसे मन लीजिये की आपने एक व्यक्ति को 5 लाख का लोन दिलवाया तो आपको 12500 रुपये कमीशन के तौर पर आसानी से मिल जाते हैं.

अगर आप Gromo से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से समझना चाहते है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके Gromo App से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं.



2. यूट्यूब पर विडियो डालकर पैसे कमाए

आज कल आप यह तो जरुर ही सुन रहे होंगे की बहुत सारे लोग YouTube पर विडियो बनाकर बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं, अभी कुछ पिछले वर्ष से देखा जाए तो YouTube पर विडियो बनाने वाले लोगो की कमाई काफी ज्यादा हो गई हैं.

ऐसे में अगर आपके अन्दर भी टैलेंट है और आप अपने जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते है तो आप YouTube जैसे Platform पर काम करना चाहिए, आप चाहे महिला, स्टूडेंट, पुरुष या जॉब ही क्यों ना करते हो आप पार्ट टाइम YouTube पर काम करके ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं,

चलिए इसके बारे में और अच्छे से समझते हैं.

सवालजवाब
मोबाइल से पैसे कमाने का तरीकाऐप के माध्यम से
पैसे कमाने वाला ऐप का नामYouTube – By Google
रोज कितना कमा सकते हैं?500 से 10000 रुपए
ऐप के पुरे डाउनलोड10 अरब से अधिक
YouTube डाउनलोड कैसे करे?यहाँ क्लिक करके YouTube App को डाउनलोड करे

चलिए अब जानते है की आप YouTube के माध्यम से पैसे की कमाई कैसे कर सकते हैं.

YouTube App के माध्यम से पैसे कैसे कमाए?

YouTube से पैसे कमाने के तो बहुत सारे तरीके हैं, आपको जानकारी हैरानी होगी की आप पुरे 21 तरीके से YouTube से पैसे कमा सकते हैं. नीचे हमने लगभग 4 तरीके के बारे में बताया हुआ हैं, जिससे आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

YouTube Channel Monetize करके पैसे कमाए – YouTube Channel Monetize से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करना होगा, जिसके लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरुरत पड़ेगी.

अगर आप बिना मेहनत किया ही अपने चैनल को मोनेटाइज करवाना चाहते है तो आप पैसे देकर सब्सक्राइबर और वाच टाइम खरीद सकते हैं, लेकिन हम आपको यह सलाह बिलकुल भी नहीं देंगे.

जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाये तब आप अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए भेज सकते हैं, जिसके बाद YouTube Team के द्वारा चैनल को चेक करने के बाद आपके चैनल को Monetize कर दिया जाता हैं.

अगर आप YouTube Channel को Monetize करने से सम्बंधित अच्छे से जानकारी चाहते है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अधिक जानकारी ले सकते हैं.

Brand Promotion से पैसे कमाए – बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो की Brand को प्रमोट करके भी महीने के लाखो रुपए की कमाई कर रहे हैं, ऐसे में अगर आप YouTube पर थोड़े अच्छे खासे सब्सक्राइबर है तो आप भी ब्रांड प्रमोशन के द्वारा हजारो रुपए बड़े आसानी से कमा सकते हैं.

अगर आपको YouTube से पैसे कमाने के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए विडियो को देख सकते है, जिसमे अच्छे से बताया हुआ है की YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा?



3. WinZo पर गेम खेलकर पैसे कमाए

अगर आपको मोबाइल पर अलग अलग तरह के गेम खेलना पसंद है तो आपको विंजो गेम को जरुर खेलना चाहिए, इसमें आपको 100+ से भी अधिक गेम अलग अलग तरह का खेलने के मिल जाता हैं, जहाँ पर Normal गेम खेलकर पैसे नहीं कमा पाते हैं, वही पर आप अगर विंजो का इस्तेमाल करते है तो आप मजे के साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं.

WinZo App को लगभग 12 करोड़ से अधिक लोगो के द्वारा डाउनलोड किया गया हैं, जो की WinZo Game को खेलकर आज पैसे कमा रहे हैं, इन 12 करोड़ लोगो में से बहुत सारे लोगो ने इस ऐप को 4.7 की एक बढ़िया रेटिंग दी हैं, अगरआप गेम खेलने के शौक़ीन है तब तो आपको इस ऐप का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए.

WinZo App पर आपको पैसे कमाने वाला लूडो के साथ ही सांप सीधी, कैरम, कार रेसिंग, बाइक रेसिंग जैसे कई सारे मजेदार गेम देखने को मिलते हैं, जो की खेलने में काफी मजेदार होता हैं, चलिए अब जानते है की आप WinZo पर किन किन तरीको से पैसे कमा सकते हैं.

सवालजवाब
मोबाइल से पैसे कमाने का तरीकाऐप के माध्यम से
रियल पैसे कमाने वाला ऐप का नामWinZo App से
रोज कितना कमा सकते हैं?500 से 10000 रुपए
ऐप के पुरे डाउनलोड12 करोड़ से अधिक
WinZo डाउनलोड कैसे करे?यहाँ क्लिक करके WinZo App को डाउनलोड करे

WinZo App से पैसे कैसे कमाए

WinZo पर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले WinZo को डाउनलोड करना होगा, जिसके लिए आप WinZo के वेबसाइट पर जा सकते हैं या नीचे दिए डाउनलोड पर क्लिक करके WinZo को डाउनलोड कर सकते हैं.

जब आप ऐप को डाउनलोड कर लेते है तो अपनी भाषा का चुनाव करके और फ़ोन नंबर की जानकारी देते हुए आपके फ़ोन नंबर पर जो भी OTP जाएगा उसे WinZo में भर देना हैं. जिसके बाद WinZo से पैसे कमाने के लिए आप बिलकुल ही तैयार हैं.

गेम खेलकर पैसे कमाए – जैसे की मैंने आपको पहले ही बता दिया है की WinZo एक गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप हैं, जिसमे बबल शूटर, कार रेसिंग, बाइक रेसिंग जैसे अन्य कई सारे गेम मिल जाते हैं. आपको जो भी गेम पसंद है उसे खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं.

WinZo World War से पैसे कमाए – WinZo के World War में आपको बहुत सारे गेम मिल जाते हैं, जिसे आपको टीम बनाकार खेलना होता हैं. World War में 2 टीम होते है लेकिन आप यह नहीं चुन सकते है की आप किस टीम में जाना चाहते हो.

World War में अगर आपकी टीम अच्छा पर्दर्शन करती है तभी आप पैसे जीत पायेंगे, लेकिन अगर आपकी टीम अच्छा पर्दर्शन नहीं करती है तो आप पैसे जीत नहीं पाएंगे. इसलिए यह एक तरीके से आपके टीम पर भी निर्भर करती है की आप पैसे जीत पाएंगे या नहीं.



मोबाइल से पैसे कैसे कमाए App

आज के समय में गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर हजारों पैसे कमाने वाले ऐप्स उपलब्ध है। जबकि अधिकांश आपको अपना समय बिताने का एक तरीका देंगे, वहीं कुछ ऐप है जो आपको टास्क और गेम खेलने पर पैसे कमाने में भी मदद करते है।

BigCash, Winzo और Skillclash उदाहरण के लिए, ये ऐसे Money Making Games ऐप है जो आपको अपने फोन पर गेम खेलने के लिए पैसे देते है। आप इन मोबाइल से पैसे कमाने वाला गेम्स को अभी डाउनलोड करें और 100 रुपये का कैश प्राप्त करें।

Winzo, Bigcash और Skillclash में, आप पैसा जीतने के लिए कई प्रकार के गेम खेलते है और असली पैसा कमाते है। फिर आप कमाए हुए पैसों को Paytm, Phonepe, Google Pay, Bank Transfer और Amazon Pay आदि के द्वारा Withdrowal कर सकते है।

गेम टेस्टर बनकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

गेम खेलकर तो आप पैसा कमा ही लोगे लेकिन क्या आपको पता है कि गेम टेस्ट करके भी पैसा कमाया जा सकता हैं जी हां आप गेम टेस्टर बनकर महीने के 20 हजार से 25 हजार आसानी से कमा सकते हैं।

यह एक ऐसा मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका है जिसमें सिर्फ आपको किसी गेम को टेस्ट करना है और गेम की कमियां व समस्या बताना हैं। यदि आप इस काम में माहिर है तो आज कई वेबसाइट्स हैं जो गेम्स को लांच करने से पहले टेस्ट करवाती हैं।

ये गेम्स को टेस्ट करवाने के बाद ही मार्केट में इन्हें पेश करती हैं। इन गेम्स को आप भी खेल सकते हैं और इसके बदले में हर महीने 20 हजार से 25 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।

अपना सामान बेचकर पैसे कमाए

यदि आपके पास कुछ कपड़े, फर्नीचर, या किताबें , सामान है या कोई दूकान हैं तो आप उन्हें अपने मोबाइल के से बेचकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके पास पुराना सामान हैं तो बहुत से मोबाइल ऐप है जिनका उपयोग करके आप उन्हें बेच सकते है और कुछ एक्स्ट्रा पॉकेट मनी कमा सकते हैं। पुराने सामान बेचने के लिए Decluttr, Poshmark, और Letgo ऐसे ही कुछ उदाहरण है।

ऐसे में अगर आप एक दुकानदार है या किसी चीज प्रोडक्शन करते है तो आप उन्हें बेचने के लिए WhatsApp Business और Meesho जैसे ऐप्स का सहारा ले सकते हैं।

इंस्टाग्राम पेज से पैसे कैसे कमाए

आज Instagram से बहुत से व्यक्ति इससे कमा भी रहे हैं। अब इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक इंस्टाग्राम पेज बनाना पड़ेगा, जिसमे आपको अच्छे एक्टिव 10000 फॉलोअर्स करना पड़ेगा।

जब आपके इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स पुरे हो जायेंगे तो आप इससे कई तरीकों से पैसा कमा पाएंगे। आप अपने इंस्टाग्राम पेज से पैड प्रमोशन करके एक अच्छी खासी इनकम जेनरेट कर सकते हैं।अब वह पैड प्रमोशन एक छोटे पेज का हो या किसी कंपनी का जो कि आपके इंस्टाग्राम पेज के नीच से रिलेटेड है।

इसी तरीके से आप इंस्टाग्राम में ऑडियंस ग्रो करके एफिलिएट मार्केटिंग भी स्टार्ट कर सकते हैं और इसके अलावा अपनी सर्विसेज भी दे सकते हैं और इंस्टाग्राम से एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आने वाले दिनों में इंस्टाग्राम पर यूट्यूब की तरह विडियो मोनेटाइज करके भी कर सकते है।

आप इंस्टाग्राम पर अपने काम को कंटिन्यू करके अपना एक अच्छा करियर भी बना सकते हैं और यह सब आप अपने मोबाइल फ़ोन से शुरू कर सकते हैं।

विडिओ एडिटिंग करके पैसा कमाएं

जैसा कि आप सभी जानते हैं आने वाला टाइम धीरे धीरे बदल रहा है और अब राइटिंग कन्टेन्ट के अलावा विडिओ कन्टेन्ट भी ज्यादा से ज्यादा कंज्यूम किया जाता है और इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है।

इसकी डिमांड बढ़ने के साथ साथ वीडियो एडिटर की जॉब और वर्क भी बढ़ता जा रहा है तो आप इसी का फायदा उठाकर वीडियो एडिटिंग सीखकर अच्छी सर्विसेज दे सकते हैं और यह सब आप शुरू कर सकते हैं अपने मोबाइल फ़ोन से जी हाँ क्योंकि काइन मास्टर में प्रोफेशनल वीडियो एडिट की जा सकती है।

यह सब आप की स्किल पर डिपेंड करता हैं। आप इसे धीरे धीरे सीख कर मोबाइल से शुरू करके एक बड़े लेवल तक ले जा सकते हैं और इसे आप अपने करियर के रूप में भी देख सकते हैं। अगर आपका विडियो एडिटिंग में इंटरेस्ट है तो देरी किस बात की अभी शुरू करिये।

ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग करके पैसा कमाएं

जैसा कि आप सभी जानते हैं सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज के चलते पोस्टर ग्राफिकल इमेजेज़ और हाई क्वालिटी पोस्ट की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी के साथ साथ डिज़ाइनिंग फील्ड में और भी वर्क बढ़ते जा रहे हैं जिसका फायदा उठाकर आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग सीख के अपने फ़ोन से ही स्टार्ट कर सकते हैं।

आपको अपने मोबाइल फ़ोन में बहुत सारे फोटो एडिटिंग ऐप्स मिल जाएंगे। जिनसे आप एक अच्छी खासी डिज़ाइनिंग कर सकते हैं जिसमे की मुख्य रूप से Canva, pixellab, pixel आदि एप शामिल हैं। इससे आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं और अपना शुरुआती खर्चा बड़े आराम से निकाल सकते हैं।

कंटेन्ट राइटिंग करके पैसा कमाए

आप अक्सर गूगल पर जाते हैं और कुछ ना कुछ सर्च करते हैं और वह एक लिखित तरीके से आपके पास उसका जवाब उपलब्ध कराता है क्या आपने कभी सोचा की इन जवाबों को कौन लिखता है नहीं ना। दरअसल इन जवाबों को लिखने वाला कोई और नहीं बल्कि एक कंटेंट राइटर होता है जी हाँ अगर आप भी लिखना पसंद करते हैं तो आप कंटेन्ट राइटिंग फील्ड को चुन सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग एक एसा फ़ील्ड हैं जिसमें अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं। सुरूआत में आपको बहुत सीखना पड़ेगा और आपको पैसे पर नहीं बल्कि सीखने पर जोर देना होगा। इसके बाद आपको उन लोगो कंटेंट लिखकर देना है जिन्हें जरुरत हैं।

सुरूआत में कम पैसे में कंटेंट दे और जब आपको अच्छा अनुभव हो जाये तो PPW के हिसाब से पैसा ले सकते हैं. इससे धीरे धीरे आपकी स्किल भी बढ़ती जाएगी और कमाई भी। एक टाइम पर पहुंचने के बाद आपको अपनी सोच से ज्यादा पैसे मिलने लगेंगे। अगर आपका इसमें इंटरेस्ट है तो आप इस फील्ड को जरूर ट्राई करिए।

वॉइस ओवर करके पैसे कमाए

जी हाँ अगर आपकी आवाज़ अच्छी है तो यह आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। जैसा कि आप सभी जानते हैं सभी व्यक्तियों की आवाज एक समान नहीं होती है। किसी की तीखी तो किसी की मीठी तो इस प्रकार से आप अगर आपकी आवाज सही है तो इसे आप अपने पैसे कमाने का एक माध्यम बना सकते हैं जी हाँ आप वॉयस ओवर आर्टिस्ट बन सकते हैं।

अब ये कुछ हफ्तों का खेल नहीं है आप इसे धीरे धीरे करेंगे और अपनी वौइस को अच्छा करते चले जाएंगे। प्रैक्टिस करते हुए तो आप जल्द ही इससे एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और इसे आप करियर भी ले सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

ज़्यादातर लोग फेसबुक का उपयोग मुख्य रूप से मनोरंजन या पोस्ट अपलोड करने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप फेसबुक से एक अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। हम आपको बता दे कि फेसबुक भी आज एक मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका बन चूका हैं।

फेसबुक पर कमाने के लिए आपको विडियो अपलोड करने होंगे, जैसा कि यूट्यूब में होता है।और ठीक उसी तरीके से जैसे यूट्यूब ऐडसेन्स के जरिये आपको पैसा देता है उसी तरीके से फेसबुक भी आपको आपके फेसबुक पेज पर ऐड चलाने के पैसे देता है या विडीओ पर ऐड चलाने के पैसे देता है।

इसके लिए आपको सबसे पहले एक फेसबुक पेज की जरूरत होगी। जिसके बाद आप उसपे रेगुलर वीडियो कंटेंट अपलोड करेंगे और जैसे ही आपके पेज पर 6,00,000 मिनट का वॉच टाइम पिछले 60 दिनों के अंदर कंप्लीट होता है तो आप फेसबुक के विज्ञापन के लिए अप्लाई कर पाएंगे। इसके बाद आप अच्छी खासी इन्कम बना सकते हो और इसमें भी आगे एक अच्छे लेवल तक जा सकते हो।

Phone से पैसे कैसे कमाए?

आप फोन से विडियो बनाकर, विडियो एडिटिंग करके, वोइस ऑवर करके, कंटेंट राइटिंग करके, ऑनलाइन सर्वे करके, E-Mail और SMS पढ़कर पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए App?

मोबाइल से पैसे कमाने वाले App में Bigcash, Winzo और Skillclash बेहतरीन ऐप्स है जिन पर गेम खेलकर, ऐप को रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष:

हमने आपको इस आर्टिकल में Mobile Se Paise Kaise Kamaye के 15 + तरीके बताये हैं। अगर आप कही जॉब करते है या स्टूडेंट्स और हाउस वाइफ है तो आप इन ऑनलाइन मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने के तरीकों को आजमा सकते हैं और अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं।

ये सभी 100% वर्किंग तरीके हैं जिनसे आप घर बैठे महीने के 30,000 से 50,000 महीने तक कमा सकते हैं। अब आप जान गए होंगे कि मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और इससे आपको कुछ जानकारी मिली होगीघर बैठे महीने के 30,000 से 50,000 महीने तक कमा सकते हैं। इसे अपने अन्य जरूरतमंद मित्रों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी मोबाइल से पैसे कमा सके।

WebYukti

WebYukti Is A Job WebSite

View all posts by WebYukti →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *