November 21, 2024

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करे – (24+ घंटे में)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

YouTube Channel Monetize Kaise Kare – आज के समय में बहुत सारे लोग चैनल बनाते है ताकि वह अपने चैनल के माध्यम से कमाई कर पाए लेकिन बहुत सारे लोगो को YouTube Channel से पैसे कमाने के तरीके के बारे में ही पता नहीं हैं.

YouTube Channel से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने चैनल को Monetize करना पड़ेगा, क्योंकि Monetize करने के बाद ही आपकी कमाई YouTube से होने लगती हैं. आज के इस लेख में हम जानेंगे की आप भी अपने YouTube Channel को किस प्रकार से Monetize कर सकते हैं.

इसके साथ ही हम Monetize से सम्बंधित बहुत सारे बाते को जानेंगे, जिसके बारे में हमने नीचे अच्छे से बात किया हुआ हैं.

  • यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने में कितना समय लगता है?
  • यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद क्या होता है?
  • YouTube Channel Monetize करने के क्या नियम और कानून हैं.

इन सभी विषय पर जानकारी आज के इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे तो चलिए शुरू से अच्छे से समझते हैं.

YouTube Channel Monetization क्या हैं?

जब आप अपना नया YouTube Channel बनाते है और विडियो अपलोड करते है तो आपकी कमाई बिलकुल नहीं होती है लेकिन जब आप अपने YouTube Channel को Monetize कर लेते है तो उसके बाद आपकी कमाई होने लगती हैं.

YouTube Channel को Monetize करने के लिए आपको कुछ जरुरी Eligibility Criteria और Programme Policy को पूरा करना होता हैं, जो की YouTube के द्वारा बनाया होता हैं. जिसके बाद ही आप अपने चैनल को Monetize कर सकते हैं.

चलिए चैनल Monetize करने के लिए किन किन जरुरी योग्यता और Programme Policy को पूरा करना होता हैं, जिसके बाद आपका चैनल Monetize हो जाएगा उसके बारे में जानते हैं.

YouTube Channel Monetize करने के लिए जरुरी योग्यता

YouTube Channel को Monetize करने के लिए बस आपको 2 से 3 जरुरी योग्यता को पूरा करना होगा, जिसके बाद आप अपने चैनल को Monetize कर पाएंगे.

1000 सब्सक्राइबर – YouTube Channel को Monetize करने के लिए आपको अपने चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर 1 साल के अन्दर करना होगा. यह YouTube के एक जरुरी योग्यता में से एक हैं. एक बात का ध्यान रखे की आपको 1 साल के अन्दर ही अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर को करना हैं.

4000 घंटे का Watch Time – इसके अलावा एक YouTube Channel को Monetize करने के लिए आपको अपने चैनल पर कम से कम 4000 घंटे का Watch Time Complete करना हैं, अगर आप इन दोनों योग्यता को पूरा करते है तो आप अपने चैनल को Monetize कर सकते हैं.

या

पिछले 90 दिनों में शोर्ट विडियो पर 100 लाख से अधिक व्यू – अगर आप शॉर्ट्स विडियो बनाते है और आपके चैनल पर पिछले 3 महीने में 100 लाख व्यू आये है और आपके चैनल का वाच टाइम पूरा नहीं हुआ है तभी भी आप अपने चैनल को Monetize कर सकते हैं.

2-Step Verification – YouTube Channel को Monetize करने से पहले आपको अपने चैनल को सुरक्षित करना होगा, और इसके लिए आपको 2-Step Verification लगना होगा ताकि बाद में आपका चैनल हैक ना हो जाए.

नीचे दिए विडियो के माध्यम से आप 2 Step वेरिफिकेशन अपने चैनल पर किस प्रकार लगा सकते हैं, यह जान सकते हैं.



Follow Community Guidelines – अगर आप अपने चैनल को Monetize करने के लिए YouTube के पास भेजते है तो उससे पहले आपको Community Guidelines के बारे में पता होना चाहिए, वरना आपका चैनल Monetize नहीं हो पायेगा.

नीचे YouTube Channel को Monetize करने से पहले आपको किन किन जरुरी Policy को Follow करना हैं, उसके बारे में बताया हुआ हैं.

YouTube Channel Programme Policy / Community Guidelines

YouTube Channel को Monetize करने से पहले आपको बहुत सारे Programme Policy / Community Guidelines का ध्यान रखना पड़ता हैं, अगर आप इन सभी बातो का ध्यान नहीं रखते है तो आपको अपने चैनल को Monetize करने में समस्या का सामना करना पड़ेगा.

Misinformation – अगर आप अपने विडियो के माध्यम से लोगो को गलत जानकारी दे रहे है तो YouTube के Policy के खिलाब है और इससे आपके चैनल को Monetize करना मुस्किल हो जाता हैं. ऐसे में जब भी आप अपने विडियो को बनाते है तो आपको देख लेना चाहिए की कही आपने विडियो में कुछ गलत जानकारी तो नहीं दिया हैं.

यह एक YouTube का Policy हैं, अगर YouTube द्वारा आपके चैनल पर कुछ इस प्रकार की चीजे पायी जाती है तो आपको Community Guidelines Strike मिल सकती हैं.

Violent Content – आपको अपने चैनल पर किसी भी प्रकार का ऐसा वीडियो अपलोड नहीं करना है, जिससे आप किसी व्यक्ति को भड़का रहे हो, या कोई ऐसा Speech जिससे Violence हो सकता हैं।

इसके अलावा अन्य Content जिससे लगता है की किसी प्रकार का Hate फैल सकता है, उस प्रकार का वीडियो आपको YouTube Channel पर नही डालना चाहिए।

Sensitive Content – आपको अपने वीडियो में गाली या किसी भी प्रकार के Sexual Content को नही दिखाना है। वीडियो के अलावा भी आपको टाइटल, Thumbnail में भी किसी प्रकार के Sensitive Content को नहीं डालना हैं।

Regulated Goods – इसके अलावा आपको अपने चैनल पर Illegal समान के बारे में नही बताना है, जो की कानूनी रूप से बैन हैं। जिसमे कुछ नशा करने वाले समान भी आते हैं।

अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते है तो फिर उसके बाद आप अपने YouTube Channel को Monetize कर सकते हैं।

चलिए समझते है की अब आपने चैनल को Monetize के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं।

YouTube Channel को Monetize कैसे करे?

अगर आपके चैनल पर पिछले एक साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना चाहिए तो आप अपने चैनल को Monetize कर सकते हैं।

Monetize करने के सारे स्टेप को अच्छे से समझाया गया हैं।

Step 1 – सबसे पहले आप studio.youtube.com पर चले जाना हैं।

Step 2 – इसके बाद आपको Left Side में Monetization पर क्लिक करना हैं।

Step 3 – इसके बाद आपको Apply पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद आपका Monetization के लिए आवेदन हो जाता हैं।

इसके बाद आपका चैनल Review में चला जाता है, जिसके बाद आपको लगभग 7 से 14 दिनों में आपके चैनल Monetize हो जाता हैं।

अगर आपके चैनल पर कोई प्राब्लम नही है तो आप का चैनल Monetize हो जाता हैं। नीचे दिए वीडियो के माध्यम से आप YouTube Channel Monetization Apply के बारे में और अच्छे से समझ सकते हैं।

चलिए अब समझते है की जब आप Channel Monetization Apply करने के बाद अगर आपका Channel Reject हो जाता है तो कौन कौन सा प्राब्लम आता है और आप उसे किस प्रकार Solve कर सकते हैं, उसके बारे में जानते हैं।



YouTube Channel को जल्दी से मोनेटाइज कैसे करवाए?

अगर आप जल्द से जल्द अपने YouTube Channel को मोनेटाइज करवाना चाहते है तो आप ऑनलाइन बहुत सारे जगह से अपने चैनल के लिए सब्सक्राइबर और वाच टाइम खरीद सकते हैं, जिससे आपका चैनल जल्द से जल्द मोनेटाइज हो जाएगा.

या अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करना चाहिए, जिससे आपके चैनल पर अपने आप ही बहुत ज्यादा व्यू आने लगेगा, जिससे आपके YouTube पर सब्सक्राइबर के साथ ही आपके चैनल का वाच टाइम भी पूरा हो जाएगा.

इस प्रकार आप अपने चैनल को जल्द से जल्द मोनेटाइज करवा सकते हैं.

YouTube Channel Monetize करने पर आने वाली समस्या

जैसा की आपको हमने पहले ही आपको बताया है की जब आप चैनल Monetization के लिए आवेदन करते है तो आपको कौन कौन से Error देखने को मिलते है, और आप उन सभी Error को किस प्रकार Fix कर सकते हैं। इसके बारे में जानते हैं।

#1. Reused Content

जब भी आप अपने चैनल को Monetization के लिए भेजते है तो आपको बहुत प्रकार के समस्या देखने को मिलता है और उसी में आपको Reused Content का भी प्राब्लम भी देखना होता हैं।

YouTube Channel Monetization करने से पहले आपको नीचे बताए बातो को ध्यान में रखना हैं।

  • अगर आप अपने किसी भी विडियो को दुबारा अपने चैनल पर अपलोड नहीं करना हैं.
  • आपको किसी भी दूसरे Creator का वीडियो अपने चैनल पर नहीं डालना हैं।
  • अगर आप Reaction Video बनाते है तो आपको यह प्राब्लम देखने को मिल सकती हैं।
  • अगर आप कोई Sport Tournament का वीडियो अपने चैनल पर डालते है तभी भी आपको यह समस्या देखने को मिल सकती हैं।
  • Movie का कोई Scene अगर आपने अपने चैनल पर अपलोड किया है तो भी आपको यह प्राब्लम देखने को मिल सकता हैं।

जब भी आपके चैनल पर Reused Content आता है तो आप अपने चैनल को एक बार अच्छे से देखिए की आपने किसी और का वीडियो तो अपलोड नहीं किया है और अगर ऐसा किया है तो आप उस वीडियो को डिलीट कर दे।



#2. You Have Already An Adsense Account

अगर आप अपने चैनल को Monetize करने के लिए Sumbit करते है और फिर आपको कुछ इस प्रकार का Mesaage दिखाई देता हैं, जिसमे लिखा होता है की You Have Already An Adsense Account तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं हैं.

चलिए समझते है की आप इसे किस प्रकार फिक्स कर सकते हैं.

Step 1 – सबसे पहले आपको यह पता करना होगा की क्या आपने अपने नाम से दो Adsense Account बनाया है या पहले से ही आपके नाम पर कोई Adsense Account हैं.

Step 2 – अगर आपको पता लग जाता है की आपके नाम पर दो अलग अलग Adsense Account कौन कौन से है तो आप उनमे से किसी एक Adsense Account को बंद करने का Request डाल सकते हैं.

Step 3 – जिसके बाद आपका एक Adsense Account बंद हो जाता है और जब आप दुबारा Monetization के लिए Request करते है तो आपका Monetization हो जाता हैं.

अगर आपको यह सभी बाते और अच्छे से समझना है तो आप नीचे दिए विडियो को देख सकते हैं.



YouTube Channel Demonetize होने से कैसे बचे?

जब आपका एक बार चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो ऐसा बिलकुल भी ना सोचे की अब आप अपने YouTube Channel पर कोई सा भी वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं. एक बार जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आपके चैनल पर प्रचार आने लगते हैं.

जिससे आपकी कमाई होने लगती है लेकिन अगर आप कोई ऐसा गलती करते हैं, जो की YouTube के नियम के खिलाफ है तो आपका चैनल Demonitize भी हो सकता हैं, जिसका मतलब आपके चैनल पर प्रचार आना बंद हो जाई और आपकी कमाई भी थप पर जायेगा.

इसलिए आपको कुछ गलती से बचना होगा, जो की आपको अपने चैनल को Monetize करने के बाद नहीं करना चाहिए.

#1. खुद का वीडियो खुद से ना देखे

यह गलती अधिकतर नए लोग करते हैं, जब भी चैनल मोनेटाइज होता है तो कई सारे YouTuber Channel के वीडियो को उसी मोबाइल और उसी अकाउंट से चलाते हैं, जिस अकाउंट से उनका YouTube Channel हैं.

अगर आप ऐसा करते है तो YouTube के हिसाब से यह YouTube के Policy का Violation हैं, जिससे आपके मोनेटाइज चैनल को मोनेटाइज से हटा दिया जाता हैं.

इन्हें भी पढ़ें

Faq :- YouTube Channel Monetization से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

चलिए अब कुछ सवालों के बारे में जानते है, जो की अक्सर लोगो के द्वारा YouTube Channel Monetize करने से संबंधित पूछ जाता हैं।

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने में कितना समय लगता है?

जब आप अपने चैनल को Monetize करने के लिए भेजते है तो आपका चैनल 7 दिन के अंदर ही Monetize हो जाता है लेकिन कभी कभी इससे भी अधिक समय लग जाता हैं।

लेकिन फिर भी यदि देखे तो आपको 14 दिन से अधिक समय नहीं लगेगा। आपका चैनल Monetization के लिए Accept और Reject हो जाता हैं।

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद क्या होता है?

जब आप अपने चैनल को Monetize कर देते है तो आपका चैनल और तेजी से बढ़ने लगता है, इसके साथ ही आपके वीडियो के अंदर प्रचार भी आने लगता हैं।

और इसी प्रचार के आने के वजह से आपकी कमाई होने लगती हैं। इसके अलावा जब आपका चैनल Monetize हो जाता है तो पहले के तुलना में आपका वीडियो और वायरल होने की संभावना हो जाती हैं।

Conclusion:- YouTube Channel Monetization के लिए अप्लाई कैसे करे

आशा करता हूं की आपको YouTube Channel Monetization करने से संबंधित सारे जानकारी मिल गई होगी लेकिन अगर आपके मन में अभी भी चैनल मोनेटाइज करने से संबंधित सवाल है तो आप नीचे दिए कॉमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।


WebYukti

WebYukti Is A Job WebSite

View all posts by WebYukti →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *