November 8, 2024
Instagram Reels Viral Kaise Kare (100% Working)

Instagram Reels Viral कैसे करे (100% Working Trick)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Instagram Reels Viral Trick: अगर आप इंस्टाग्राम Reels विडियो बनाकर पॉपुलर होना चाहते हैं और अपनी Instagram Reels Viral करना चाहते है तो हम आपको यहाँ पर Instagram Reels Viral Kaise Kare के बारे में बताएँगे।

आजकल इंस्टाग्राम रील्स काफी ट्रेंड में है। हर इंस्टाग्राम यूजर Instagram Reels बना रहा हैं क्योंकि Instagram Reels को करोड़ों लोग देखते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम रील पर कम व्यूज के कारण परेशान हो जाते हैं। जिसके कारन कई बारे रील बनाना ही छोड़ देते हैं.

Instagram Reels Viral Kaise Kare (100% Working)

अधिकतर लोग यही सोचते है की जरुर उनके विडियो लोगो को पसंद नहीं आ रही होगी तभी Instagram Reel वायरल नहीं हो रहा होगा और अगर आप भी ऐसा सोचते है तो आप बिलकुल ही गलत हैं, क्योंकी रील विडियो के अलवा भी बहुत सारे चीजे करने होते है तभी आपका रील विडियो वायरल होगा.

वैसे अगर Instagram Reel वायरल होने के फायदे तो देखा जाए तो बहुत सारे इसके फायदे हैं, जैसे अगर आप रील वीडियो वायरल हो जाता है तो इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी बढ़ जायेंगे और इससे पैसे भी कमाने लग जायेंगे

ऐसे में आपका Instagram Reels वीडियो वायरल नहीं हो रहा है तो यहाँ पर Instagram Reels viral tricks in Hindi में बता रहे है जिन्हें फॉलो करके किसी भी Instagram Reels वीडियो को वायरल कर सकते हैं।

2023 में Instagram Reels Viral Kaise Kare (100% Working)

वैसे आपको YouTube और Google पर इंस्टाग्राम रील्स विडियो वायरल करने के कई तरीके मिल जायेंगे लेकिन उनमे से कुछ ही काम के होते हैं। हम आपको यहाँ पर 100% Working तरीके बतायेंगे जिनके जरिए किसी भी रील्स विडियो को वायरल कर सकते हैं।

1. ट्रेंड के साथ काम करे

अगर आप रील विडियो को वायरल करना चाहते है तो आपको हमेसा ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करना चाहिए, अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करते है तो आपके रील विडियो पर वायरल होने की संभावना अपने आप बढ़ जाती हैं.

अगर आप Instagram का इस्तेमाल करते है तो आपको “Ankit Baiyanpuria” को जानते ही होंगे. Ankit Baiyanpuria ने 75 Hard Day Challange को चालू किया और अपने “Ram Ram Bhai Sareye Ne” के वजह से काफी मशहूर हुए हैं.

अब बहुत सारे लोगो ने Ankit Baiyanpuri के 75 Hard Day Challange और Ram Ram Bhai Sareye Ne को Copy करना चालु कर दिया. ट्रेंडिंग टॉपिक बनने के कारण जो भी लोग 75 Hard Day Challange को कर रहे हैं, उनके Instagram Reel पर काफी ज्यादा View और Like मिल रहा हैं.

इसी तरह समय समय में Instagram पर अलग अलग प्रकार के Trend आते रहते हैं. ट्रेंडिंग टॉपिक की पहचान करने के बाद आपको एक ऐसी रील बनानी हैं, जिसपर आपको ज्यादा Like और View मिले.

अगर आपको पता नहीं है की आप Trending Topic का पता कैसे कर सकते है तो नीचे दिए हुए विडियो को देख सकते हैं.



2. रील वीडियो के टॉपिक का चुनाव करे

आपको हमेसा एक ही टॉपिक पर अपने रील वीडियो को बनाना चाहिए, अगर आप एक ही टॉपिक पर रील वीडियो को बनाते है तो आपके रील वीडियो के वायरल होने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती हैं, चलिए इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं.

जैसे मान लीजिये की अगर आपको कॉमेडी वीडियो बनाना पसंद है तो आपको अपने Instagram Account पर कॉमेडी वीडियो को ही डालना चाहिए, इसके अलावा अगर आप Motivational Video बनाना पसंद है तो आपको केवल Motivational Video ही बनाना चाहिए.

ऐसा बिलकुल भी नहीं होना चाहिए की आपने एक दिन कॉमेडी की वीडियो अपलोड कर दी, तो दुसरे दिन आपने Motivational Video अपलोड कर दिया तो उसके अगले दिन बाद आपने कुछ और चीजे अपलोड कर दी. ऐसे करना बिलकुल ही गलत हैं.

ऐसे करने से आपके Follower आपसे Connected नहीं रह पाते और वह आपके अन्य विडियो को नहीं देख पाते हैं, जिससे आपके Engagement काफी प्रभावित होती है और अगर आपका Engagement अच्छा नहीं रहता है तो आपका रील वायरल नहीं हो पाता हैं.



3. रोज़ाना रील्स वीडियो अपलोड करें

बहुत सारे लोग लम्बे लम्बे समय पर अपने Instagram Account पर रील वीडियो अपलोड करते हैं, जो की वायरल होने की हिसाब से बिलकुल भी सही नहीं होता हैं.

रोजाना वीडियो अपलोड करना आपके Instagram Account के लिए काफी फायदेमंद हो सकता हैं, क्योंकी जब आप रोजाना रील को अपलोड करते है तो अपने आप ही आपका कोई एक वीडियो तो जरुर वायरल होगा ही, लेकिन अगर आप रोजाना रील वीडियो अपलोड नहीं करते तो भी चलेगा.

लेकिन अगर आप रोजाना रील वीडियो को अपलोड करते है तो आपके रील वीडियो का वायरल होने की संभावना थोडा जरुर बढ़ जाती हैं. अगर आप रोजाना रील विडियो को अपलोड कर रहे है तो आपको रील वीडियो के Quality के साथ बिलकुल भी Compromise नहीं करना हैं.

क्योंकी अगर आपका कोई खराब रील वायरल हो जाता है तो यह आपके अकाउंट के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है क्योंकी ख़राब रील वायरल होने के कारन लोग आपके रील वीडियो को ज्यादा पसंद नहीं करेंगे, जिससे आपका Engagement भी खराब होगा.

आप नीचे दिए कुछ टॉपिक में से अपने मनपसंद टॉपिक का चुनाव कर सकते हैं.

  • Motivational
  • Mini Vlog
  • Moto Vlogging
  • Cooking
  • GK
  • Singing
  • Dancing


4. HD Reel Video को बनाए

आपको जितना हो सके उतना High Quality Reel Video को बनाना चाहिए, अगर आपके पास एक अच्छी मोबाइल या कैमरा है तो आप अपने रील विडियो को High Quality में Shoot कर सकते हैं, जिसके बाद आप उसे अच्छे से Edit करके Instagram पर अपलोड कर सकते हैं.

अगर आपके पास एक बढ़िया मोबाइल या कंप्यूटर है तो आप Internet पर मौजूद कुछ बढ़िया ऐप और सॉफ्टवेर के माध्यम से अपने रील विडियो को एडिट कर सकते हैं. अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो Kinemaster के माध्यम से अच्छी और HD रील विडियो बना सकते हैं.

वही पर अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे है तो Filmora के माध्यम से एकदम HIgh Quality में विडियो को एडिट कर सकते हैं.

5. ट्रेंडिंग म्यूजिक का करें इस्तेमाल

रील विडियो बनाते समय आपने Background में कई सारे अलग अलग Sound सुनने को मिलते हैं, कई बार आपने देखा होगा की कोई म्यूजिक बहुत ही ज्यादा वायरल होने लगती है और बहुत सारे लोगो के द्वारा म्यूजिक पर रील विडियो को बनाया जाता हैं.

ऐसे में अगर आप भी ट्रेंडिंग म्यूजिक के साथ काम करते है तो आपको भी बहुत फायदा देखने को मिलते हैं, अगर आपको पता लगना है की आखिर अभी कौन सा म्यूजिक ट्रेंडिंग में है तो आपको Instagram Reel को खोलना है और 20 से 30 रील विडियो को चलाना हैं.

जिसके बाद आपको अपने आप पता लग जाएगा की कौन सा म्यूजिक अभी ट्रेंडिंग में हैं.



6.. हैशटैग्स का इस्तेमाल करें

यह एक सबसे महत्वपूर्ण चीज हैं। किसी भी रील्स वीडियो को वायरल करने के लिए विडियो से जुड़े हुए कम से कम 25 हैशटैग का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप इंस्टाग्राम वायरल हैशटैग्स का इस्तेमाल करें ताकि आपकी रील्स लोगो तक जल्दी से जल्दी पहुंचे।

आप Instagram Reels Viral Hashtags का इस्तेमाल कर सकते है जो हमेशा इस्तेमाल करते हैं। आप इन अपनी रील्स में trending Instagram reels viral hashtags को जरूर डाले।

Instagram reels viral hashtags trending 2023

  • #reelsofIndia
  • #reelsvideo.
  • #reelitfeelit.
  • #reelkarofeelkaro.
  • #reels.
  • #viralreels.
  • #reelinstagram.
  • #viral.
  • #trendingreels

Note: अगर आपको trending Instagram reels hashtags ना मिले तो आप जो रील्स वायरल ज्यादा हो रही है उसके डिस्क्रिप्शन से वायरल हैशटैग्स ले सकते हैं या फिर गूगल में जाकर सर्च कर सकते हैं।

7. सही Creative Caption डाले

जब भी आप कोई भी Instagram Reel Upload करे तो आपको एक हमेसा Creative Caption डालना चाहिए. Caption आपको इस प्रकार लिखना चाहिए की आपके वीडियो के बारे में थोडा सा पता बिना वीडियो देखे ही चल जाए और लोगो को देखने में पसंद भी आए.

ऐसा करने के लिए आपको हमेसा एक छोटा और Well Designed Caption लिखना चाहिए.

8. Reels को सही समय पर पोस्ट करें

कई बार देखा गया है लोग गलत समय पर रील्स को पोस्ट करते हैं। अगर Reels को सही समय पर पोस्ट किया जाए तो इस पर ज्यादा व्यूज आने और वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है। जैसे कि अगर आप कोई वीडियो सुबह 5:00 बजे पोस्ट कर रहे हैं तो उससे ज्यादा व्यूज उस वीडियो पर आ सकते हैं, जिसे आप शाम को 5:00 बजे पोस्ट करेंगे।

हमेशा कोशिश करें कि अपनी Reels शाम को 5:00 से रात 9:00 के बीच में ही पोस्ट करें क्योंकि यही वह समय होता है जब सबसे ज्यादा यूजर्स इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं।

Instagram पर Reels डालने का सही समय

  • शुबह – 6 से 9 बजे तक
  • शाम को – 5 से रात 9 बजे तक

9. Social Media पर शेयर करें

अगर आप सिर्फ Instagram पर ही काम करते है तो आपको दुसरे सोशल मीडिया जैसे – Twitter, Facebook पर अपना एक अकाउंट बना लेना है और वहा पर आपको अपने रील विडियो को बनाकार शेयर करना हैं, यह करना बहुत ही ज्यादा जरुरी हैं.

अगर आप ऐसा करते है तो आपके Instagram Reel वायरल होने की संभावना और अधिक हो जाती हैं.

10. Engage with Your Audience

अपने फॉलोअर्स से रोजाना Engage करना बहुत जरूरी हैं. आप लाइव जाकर उनके सवालों का जवाब दे सकते है और उनके Feedbacks को समझ कर अपने कंटेंट को अच्छा बना सकते हैं।

आप बताये गए इन सभी टिप्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल करके अपने Instagram Reels Viral कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े

इंस्टाग्राम पर reels कितने बजे डालें?

अगर आप कोई वीडियो सुबह 5:00 बजे पोस्ट कर रहे हैं तो उससे ज्यादा व्यूज उस वीडियो पर आ सकते हैं, जिसे आप शाम को 5:00 बजे पोस्ट करेंगे। हमेशा कोशिश करें कि अपनी Reels शाम को 5:00 से रात 9:00 के बीच में ही पोस्ट करें।

इंस्टाग्राम पर Reels कैसे वायरल करें?

इंस्टाग्राम पर reels वायरल करने के लिए रील्स विडियो को यूनिक बनाये, सही समय पर पोस्ट करे, ट्रेंडिंग म्यूजिक और हैशटैग डाले ताकि वायरल होने के चांस ज्यादा हो।

मुझे एक दिन में कितनी रील पोस्ट करनी चाहिए?

आप एक दिन में कितनी रील पोस्ट करनी है इसकी कोई लिमिट नहीं है। आप जीतनी चाहे रील्स पोस्ट कर सकते हैं। बस आपकी रील्स विडियो यूनिक होनी चाहिए।

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने के लिए क्वालिटी व यूनिक विडियो बनाये, रोजाना विडियो पोस्ट करे, हैशटैग्स का इस्तेमाल करें, सही समय पर विडियो अपलोड करें।

Conclusion :- Instagram Reel Viral Kaise Kare

अगर आपको भी “Instagram Reel Viral करना है” तो आपको भी ऊपर बताए हुए बातो को ध्यान में रखकर काम करना हैं, वरना अगर आप ऊपर दिए बातो को ध्यान में नहीं रखते है तो आपका मुस्किल से ही कोई रील विडियो वायरल हो पायेगा,

इसलिए भले ही थोडा समय लगे लेकिन ऊपर बताए हुए बातो को ध्यान में रखकर ही आपको अब से रील विडियो बनाना है, जिसके बाद आपका जल्द से जल्द ही रील वायरल होना चालु हो जाएगा. अगर आप कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.

WebYukti

WebYukti Is A Job WebSite

View all posts by WebYukti →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *