July 26, 2024
youtube par subscriber kaise badhaye

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए – (रोज़ 1000+ सब्सक्राइबर)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye: अगर आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स कम्पलीट नहीं हुए हैं और जानना चाहते है कि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए? तो हम आपको यहां पर यूट्यूब चैनल पर Subscribers बढ़ाने के कुछ तरीके व टिप्स बताने जा रहे है जिनके जरिए आप आसानी से यूट्यूब सब्सक्राइबर्स बढ़ा पाएंगे।

आज YouTube एक पैसा कमाने का साधन बन चुका है और लाखों लोग YouTube से लाखों की कमाई कर रहे हैं। हालांकि, YouTube से पैसा कमाने के लिए 1000 Subscribers का होना बहुत जरूरी हो गया हैं।

ऐसे में अगर आप छोटे YouTuber या नए YouTuber है और अपना YouTube चैनल चला रहे हैं परन्तु आपके YouTube Channel पर Subscribers नहीं बढ़ रहे हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं। आइये जानते हैं कि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए जाते हैं।

2024 में YouTube पर सब्सक्राइबर कैसे बढाए?

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स हैं जिन्हें अगर आप फॉलो करते हैं तो मात्र 10 दिनों में अपने YouTube Channel पर Subscriber बढ़ा सकते हैं. वैसे तो इन्टरनेट पर आपको बहुत सारे ऐसे तरीके मिलते हैं.

जिसमे घिसा पीता तरीका आपसे बताया जाता हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ अलग प्रकार के आइडिया के बारे में बताएँगे, जिसे अगर आप थोड़े लम्बे समय के लिए इस्तेमाल करते है तो जरुर बहुत ज्यादा सब्सक्राइबर बढ़ा लेंगे.

चलिए इन सभी तरीके को एक एक करके अच्छे से समझते हैं.

1. Instant View लाएं

जैसा की आपको पता है की अगर आपके वीडियो पर View आने लगते है तो आपको अपने आप ही बहुत ज्यादा सब्सक्राइबर और View मिलने लगते है लेकिन लोगो को शुरू में ही समस्या होती है की आखिर वह शुरू में व्यू कहाँ से लायेंगे.

सबसे पहले बता दू की आप बिलकुल फ्री में View ला सकते हैं, और इसी के साथ Paid तरीके से भी View ला सकते हैं, नीचे इन दोनों तरीके के बारे में बताया गया हैं. नीचे मैंने आपको कुछ वेबसाइट के बारे में बताया हैं, जो की आप Paid तरीके से View देने के साथ ही कुछ Free में भी View देने वाले वेबसाइट के बारे में बताया हैं.

1. Quora से शुरूआती View लाए

वैसे तो Quora एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट हैं, जिसे आज के समय में हर कोई जानता हैं. अगर आपको Quora के बारे में पता नहीं है तो आपको बता दू की आप इस वेबसाइट पर आप बहुत प्रकार के प्रश्न को सकते है और प्रश्नों के जवाब दे सकते हैं।

अगर आपको अपने चैनल को बड़ा करना है तो इस वेबसाइट का आपको जरुर से जरुर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकी इसपर हर महीने 10 करोड़ से भी अधिक लोग आते है और इतने लोगो का आप इस्तेमाल अपने चैनल को बड़ा करने के लिए कर सकते हैं।

अगर आपका एक YouTube Channel और Quora पर कोई आपको ऐसा प्रश्न मिल रहा हैं, जिसपर आपने वीडियो बनाया है तो आप उस प्रश्न से सम्बंधित थोडा जानकारी लिखने के बाद आपके वीडियो का लिंक Paste कर देना हैं।

जिसके बाद जितने लोग भी आपके प्रश्न को देखेंगे, उसमे से कुछ जरुर आपके वीडियो की भी देखने आयेंगे. इस प्रकार का तरीका हमने इस्तेमाल किया हाउ और इस तरीके से हमे सफलता भी मिली हैं।



2. Medium से View और Subscriber लाये

Medium भी Quora के जैसे ही एक वेबसाइट हैं, जिसपर आप अपने मन के मुताबिक़ कोई सा भी सवाल पर एक जवाब लिखकर पब्लिश कर सकते हैं, इस वेबसाइट पर आपको पहले एक अकाउंट बनाना होगा तभी आप काम कर पाएंगे।

अगर आप ऊपर बताए दोनों तरीके का इस्तेमाल करते है तो आपको थोड़े समय के लिए इन्तेजार करना पर सकता है क्योंकी आप भी जानते है की Genuine काम के लिए थोडा समय तो लगता ही हैं।

2. ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करे

जितने भी नए लोग YouTube पर काम करने आते हैं, उनकी सबसे बड़ी गलती यह ही होती है की वह घिसा पीता विषय पर ही अपने वीडियो को बनाते हैं, अगर आप Instagram जैसे सोशल मीडिया वेबसाइट का इस्तेमाल करते है तो आपको भी पता होगा की जब भी कोई ट्रेंड आता है तो उस ट्रेंड पर बहुत सारे लोग वीडियो बनाते हैं।

ठीक इस प्रकार यूट्यूब भी काम करता हैं, अगर आप यूट्यूब पर जल्द से जल्द मशहूर होना चाहते है और अपने 1000 सब्सक्राइबर फ्री में पूरा करना चाहते है तो आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करना चाहिए, अब आपको अपने हिसाब से सोचना है की आपको किस ट्रेंड के साथ काम करना हैं।

क्योंकी सभी प्रकार के Trend सभी YouTube Channel पर Fit नहीं बैठ पाता है तो आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर जरुर से जरुर काम करना चाहिए।



3. High Quality में वीडियो बनाए

अगर आप यूट्यूब पर काम कर रहे है तो आपको अपने वीडियो को एक दम High Quality Video को शूट करके उसे अपलोड करना चाहिए, अगर आपके पास बेहतरीन कैमरा या फ़ोन है तो आप 4K या 2K तक का वीडियो शूट कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप कोई ऐसे चैनल पर काम कर रहे है, जिसमे कैमरा की जरुरत नहीं है तो आपको अपने वीडियो को High Quality में Edit करना चाहिए। इसके अलावा अपने वीडियो को एडिट करते समय आपको बेहतरीन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहिए।



4. वीडियो को बेहतर बनाए

चाहे आपके पास कितना भी महंगा कैमरा क्यों ही ना हो लेकिन अगर आपके वीडियो को देखकर लोगो को मजा नहीं आ रहा हैं, या आप जिस लिए अपने वीडियो को बनाए हैं, वह लोगो को नहीं दे पा रहे है तो लोग आपके वीडियो को देखना बंद भी कर देते हैं.

इसके साथ ही जो भी लोग आपके चैनल को सब्सक्राइबर किये होंगे, वह धीरे धीरे आपके चैनल को सब्सक्राइबर से हटा लेते है और इस प्रकार आपको काफी नुकसान का सामना करना पड़ता हैं, इसलिए भले ही अपने समय लगाये लेकिन हमेसा यही प्रयास करे की आपके वीडियो को देखने के बाद लोगो को मजा आ जाए.

उदाहरण – आप में से बहुत सारे लोग Round2Hell को तो जानते है होंगे, जो की अपने चैनल पर कॉमेडी वीडियो बनाकर अपलोड करते है, आपने देखा होगा की वह 2 से 3 महीने में एक वीडियो बनाते है लेकिन जब भी उनका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होता है,

तो बहुत सारे लोगो को वह वीडियो काफी पसंद आता हैं, जिसके वजह से उनका वीडियो ट्रेंडिंग में आ जाता हैं।

Case Study Of R.G Bucket List

जैसे की हमने आपको बता दिया है की YouTube पर Subscriber बढाने के लिए आपको अधिक वीडियो अपलोड करने की जरुरत नहीं हैं। भले ही आप महीने भर में 1 ही वीडियो को अपलोड करे लेकिन वीडियो की Quality अच्छी होनी चाहिए।

YouTube पर R.G Bucket List नाम से एक चैनल है, अगर आप चैनल पर जाकर देखते है तो आपको मात्र 17 वीडियो में 35 लाख+ से भी अधिक Subscriber देखने को मिलेगी और मुझे आशा है,

की अगर आप YouTube पर पहले कभी काम किया है या अभी अगर काम कर रहे है तो आपको शुरूआती 10 वीडियो में मुश्किल से ही 100 सब्सक्राइबर भी मिल पाए होंगे।

R.G. Bucket List के द्वारा बनाया हुए वीडियो में Good Editing, Script Writing, Story Telling काफी अच्छी होती है और अगर आप RG Bucket के वीडियो को देखने जाएंगे तो बिलकुल Bore महशुश नहीं करेंगे।

इन्ही सभी कारणों के वजह से आज मात्र 17+ वीडियो में 35 लाख+ से अधिक सब्सक्राइबर उनके चैनल पर उपलब्ध हैं। नीचे दिए R.G. Bucket List के एक वीडियो के माध्यम से आप ऊपर बताए हुए सभी बातें को समझ सकते हैं।



5. वीडियो को अच्छे से एडिट करे

अक्सर नहीं YouTuber को आपने देखा होगा तो उनके शुरुआत में वीडियो एडिटिंग उतना अच्छा भी नहीं रहता हैं और अगर आज इस कम्पटीशन भरे यूट्यूब पर आपको टिकना है तो आपको अपने वीडियो को अच्छे तरीके से एडिट करना हैं.

क्योंकी जिस वीडियो में अच्छे से एडिटिंग हुई रहती हैं, वह देखने में काफी अच्छी लगती हैं, आप में से बहुत सारे लोग Dhruv Rathee को जानते ही होंगे, अगर आप ध्रुव राठी के वीडियो को जाकर देखते है तो आप देखेंगे की उनके वीडियो की एडिटिंग काफी अच्छी रहती हैं।

खुद से विचार करे

अब जैसे मान लीजिए की आपको दो प्रकार के वीडियो दिखाई जाती हैं। एक वीडियो को अच्छे से एडिट करके साड़ी बाते को समझाया जाता हैं, वही पर दूसरी वीडियो को बिना एडिटिंग किए ही दिखाया जाता है तो 100% Chance है की आप Edit Video को ही देखेंगे

इस बात को समझने के लिए आप नीचे दिए एक Short Video को देख सकते है और Before And After के Clips को देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है की After वाला वीडियो देखने में मजेदार लग रहा हैं क्योंकी After वाले वीडियो को अच्छे से एडिट किया गया हैं।


इस हिसाब से आपको भी अच्छी अच्छी वीडियो को एडिट करना हैं, और उसे YouTube पर Upload करना है तभी आपके चैनल पर Organic Subscriber बढ़ेंगे।

अब मन में सवाल आता है की आखिर बेस्ट वीडियो एडिट करने वाले ऐप कौन सा हैं? और सॉफ्टवेयर कौन सा हैं, ताकि आप अपने YouTube वीडियो को शानदार तरीके से एडिट कर पाए.

Video Editing Software/ Apps

सबसे पहले अगर आप PC/Laptop के माध्यम से वीडियो एडिटिंग करना चाहते है तो आपको Filmora/Camptasia जैसे Easy Editing Software का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे आप अपने वीडियो को बहुत आसानी से एडिट तो कर ही सकते है साथ में वीडियो की Quality भी अच्छी खासी मिल जाती हैं।

अगर आप और अच्छे से वीडियो को एडिट करना चाहते है तो Adobe Premium Pro का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि इस सॉफ्टवेर को समझना मुश्किल है। अगर आप इस सॉफ्टवेयर को सिख सकते है तो यह आपके लिए अच्छी बात रहेगी।

अगर आप Smart Phone से Video Editing करना चाहते है तो आपको KInemaster का ही इस्तेमाल करना चाहिए, अभी तक इससे बढ़िया ऐप Google Play Store पर कही भी देखने को नहीं मिलेगा। नीचे दिए वीडियो के माध्यम से आप Kinemaster के Editing को सिख सकते हैं।



6. Attractive Thumbnail बनाए

बहुत सारे लोग वीडियो के अन्दर तो काफी ज्यादा ध्यान देते है लेकिन वीडियो के बाहर Thumbnail पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है और अजीबो गरीब Thumbnail बनाकर अपने YouTube के Video में लगा देते हैं, अगर आप भी ऐसा कर रहे है तो यह एक बहुत बड़ी गलती हैं.

आप भी यह जानते ही होंगे की हम जब भी किसी वीडियो को देखने जाते है तो सबसे पहले हमारे ध्यान में वीडियो का Thumbnail ही आता हैं, अगर Thumbnail अच्छा होता है तो हम यह अंदाजा लगा लेते है की वीडियो तो जरुर अच्छा होगा,

इसलिए आपको भी Thumbnail पर खाशकर ध्यान देना चाहिए क्योंकी कोई भी व्यक्ति वीडियो को देखने से पहले आपके Thumbnail को ही देखेगा और अगर आपने अपने वीडियो के लिए बहुत अच्छा एक Thumbnail तो सामने वाला व्यक्ति आपके वीडियो को जरुर ही देखेगा.



7. वीडियो अपलोड करने का एक समय बनाए

बहुत सारे लोग कभी कभी लगातार चार से पांच दिन खूब वीडियो अपलोड करते है, फिर उसके बाद वीडियो अपलोड करना बंद कर देते हैं. अगर आप YouTube पर शुरूआती समय में काम कर रहे है तो वीडियो अपलोड करने का एक सही समय बना लीजिये.

जैसे मान लीजिये की मैंने सोचा की हर तीन दिन में एक वीडियो अपलोड करना है तो मैं हमेसा यही कोशिश करूंगा की हर तीन दिन में एक वीडियो अपलोड कर दू, अगर मैं ऐसा करता हु मेरे वीडियो वायरल होने की सम्भावना बढ़ जाती हैं.



8. सही समय पर अपलोड करें

यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए सबसे जरुरी है कि आप वीडियो अपलोड करने का सही समय पता करें. अगर बात करें भारत की तो आप शुबह 7 बजे तक व शाम को 5 बजे के बाद अपलोड कर सकते हैं.

इसके आलावा आप YouTube Studio में के Analytics में जाकर Audience Engagement को जान सकते हैं कि ज्यादा कम Active रहते हैं.

FAQ :- YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye

चलिए अब कुछ सवालों के बारे में जानते हैं, जो की अक्सर लोगो के द्वारा YouTube पर सब्सक्राइबर बढाने से संबंधित पूछा जाता हैं.

1 दिन में यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे पाएं?

अगर आप 1 दिन में यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते है तो आप Google AdsWord का इस्तेमाल कर सकते है या चाहे तो Organic तरीके से काम करके रोजाना के 1000 सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं.

1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

अगर आप एक बार अपने चैनल को १००० सब्सक्राइबर प्राप्त करके मोनेटाइज कर लेते है और आपके चैनल पर महीने के लाखो व्यू आ रहे है तो आप महीने के 50,000 से 60000 कमा सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े

Conclusion : YouTube Par Subscriber Increase Kaise Kare

जैसा की अगर आप अपने YouTube पर Subscriber बढ़ाना चाहते है तो आपको मेहनत के साथ ही Smart Work भी करना होगा तभी आप अपने YouTube Channel पर अधिक से अधिक सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपको YouTube से जुड़े हुए कोई और सवाल है तो आप उसे भी कमेंट के माध्यम से जरुर बताए.

WebYukti

WebYukti Is A Job WebSite

View all posts by WebYukti →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *