Instagram Par Follower Kaise Badhaye:- अगर अभी के समय में देखा जाए तो लगभग इन्टरनेट पर हर महीने 1 लाख से अधिक लोग Instagram पर Follower बढाने के बारे में पूछते रहते हैं, और यही कारण है की आज के इस लेख के माध्यम से “इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढाए ” के बारे में जानेंगे.
और समझेंगे की आप 100% Real Follower अपने Instagram Account पर कैसे प्राप्त कर सकते हैं. वैसे अगर आपके मन में यह सवाल है की इंस्टाग्राम पर 1,000 फॉलोअर्स कैसे पाएं? तो हमने इस विषय पर पहले ही एक आर्टिकल के माध्यम से बताया हैं.
जिसे पढने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते है और जान सकते है की आप जल्द से जल्द सिर्फ 5 मिनट में इंस्टाग्राम पर 1,000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ा सकते हैं.
चलिए अब Instagram पर Follower बढाने के सबसे आसान तरीके के बाए में समझते है लेकिन उससे पहले आपको जानना होगा की Instagram पर आपको भी Follower क्यों बढ़ाना चाहिए.
Instagram पर Follower क्यों बढ़ाना चाहिए?
जैसा की आपको पता है की Instagram एक बहुत ही मशहूर सोशल मीडिया कंपनी हैं, जिसपर बहुत सारे लोग जुड़े हुए है और इसे कई करोड़ लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैं. इसी कारण से इतने लोगो में अपने प्रोफाइल को अलग दिखाने के लिए आपको Instagram Follower बढ़ाना चाहिए.
इसके अलावा भी बहुत से कारण हैं, जिससे आपको Follower बढ़ाना चाहिए. सभी के बारे में नीचे बताया हुआ हैं.
अधिक Follower होने पर प्रोफाइल अच्छा लगता हैं – जैसा की मैंने आपको ऊपर ही बताया है की जब आपके Instagram अकाउंट पर 10000 या इससे अधिक Follower होते है तो आपका Instagram Account देखने में काफी अच्छा लगता हैं.
Show Off करने के लिए – अगर आप चाहते है की आपके दोस्तों के सामने आपकी अधिक इज्जत रहे तो आप अपने Instagram Account पर अधिक Follower कर सकते हैं. इससे आपके दोस्त आपको समझेंगे की आप मेहनत करके इस मुकाम को हासिल किया हैं.
जिससे Instagram Show Off करने के लिए सबसे अच्छा हो जाता हैं.
पैसे कमाने के लिए – आपको शायद पता नहीं है की जब आपके Instagram Account पर अधिक Follower हो जाते है तो आप अधिक Follower होने पर पैसे भी कमा सकते हैं. आपका जीतना अधिक Follower होगा उतना ही आप अधिक पैसे कमा सकते हैं.
अगर आपको Instagram से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से जानना है की आप अपने Instagram के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके Instagram के माध्यम से पैसे कमाने के बारे और अच्छे से जान सकते हैं.
ध्यान दे – शायद आपको पता नहीं की Ronaldo जिनके Instagram Account पर सबसे अधिक Follower है, वह अपने Instagram Account पर एक कंपनी का प्रमोशन करने के 25 करोड़ रुपये तक लेते हैं.
इस हिसाब से आप देख सकते है की अगर आपके Instagram पर अधिक Follower होने पर आपको बहुत प्रकार के फायदे देखने को मिलता हैं.
चलिए अब समझते है की आप अपने Instagram Account पर Follower को किस प्रकार से बढ़ा सकते हैं.
Instagram Par Follower Kaise Badhaye
अगर पर Follower बढाने के कुछ फ्री तो कुछ Paid तरीका हैं, आप इन दोनों तरीके का इस्तेमाल करके अच्छा खाशा Follower बढ़ा सकते हैं. अगर आप फ्री में Follower बढ़ाते है तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरुरत पड़ेगी.
लेकिन अगर आप पैसे देकर Follower बढाते है तो आप जल्द से जल्द ही अपने Instagram पर अधिक Follower कर सकते हैं, लेकिन आपको दोनों का खास तालमेल बनाए रखना हैं, जिससे आपका Instagram Account पर सही में अधिक Follower लगे.
चलिए सबसे पहले समझते है की आप फ्री में Instagram Account पर Follower कैसे बढ़ा सकते हैं, फ्री में Instagram पर Follower बढाने के तरीके के बारे में अच्छे से बताया हुआ हैं.
फ्री में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढाए
जैसा की आपको पता है की कोई भी चीज को फ्री में पाने के लिए काफी मेहनत करना पड़ता है. इसलिए अगर आप फ्री में Instagram पर Follower बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए भी आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरुरत पड़ती हैं.
लेकिन मेहनत के अलावा भी आपको कुछ टिप्स को Follow करना हैं, जो की बिलकुल फ्री है और अगर आप इन सभी नीचे बताए हुए टिप्स को Follow करते है तो आप जल्द से जल्द Follower प्राप्त कर सकते हैं.
#1. Instagram पर अपना Content बनाए
अगर अभी आप Instagram पर कुछ नहीं कर रहे है तो आपको सबसे पहले Instagram पर काम करना शुरू कर देना चाहिए, जिसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील विडियो या फोटो बना सकते हैं.
या अगर आप से ही रील विडियो और फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालते है तो आपको और अधिक ध्यान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को देना हैं.
आपको ऐसी रील विडियो बनानी है, जिससे आपको मन से लगे की आपने अच्छा रील विडियो बनाया हुआ हैं. इसके अलावा आप जब भी रील विडियो बनाए तो आपको अपने दोस्तों से एक बार जरुर पूछ लेना चाहिए की क्या आपका रील विडियो अच्छे से बनाया हुआ हैं.
अगर आपको ऐसा लगता है की आपके द्वारा बनाया हुआ रील विडियो अच्छा है तो आप उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर सकते हैं.
अगर आप Instagram पर Creator के रूप में काम करते है तो आपको हमेसा एक ही टॉपिक पर काम करना हैं. जैसे अगर आप कॉमेडी विडियो बनाना पसंद करते है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉमेडी विडियो अपलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपको टिप्स और ट्रिक में रूचि है तो आप बस टिप्स और ट्रिक से सम्बंधित विडियो और फोटो ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर सकते हैं. ऐसा आपको बिलकुल भी नहीं करना है की आज आपने टिप्स और ट्रिक से सम्बंधित विडियो डाला तो अगले दिन कॉमेडी विडियो डाल दिया.
अगर आप एक ही विषय पर काम करते है तो आपको इंस्टाग्राम अपने आप ही आपके विडियो को और वायरल करता हैं, जिससे आपके अकाउंट में और अधिक Follower मिलते हैं.
ज्यादा समय और मेहनत भी लगती है. इसलिए बहुत से लोग सोचते है की कोई ऐसा जगह रहता जहां से वह Follower खरीद पाते तो अच्छा रहता.
आपको बता दे की इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट और ऐप मौजूद हैं, जो की Instagram Follower बेचने का काम करती हैं. अगर आपके पास पैसे है तो आप इन जगह से अपने अकाउंट के लिए Follower खरीद सकते हैं.
लेकिन अगर आप कही से भी Follower खरीदते है तो आपको अच्छे से चेक कर लेना चाहिए की आप जिस वेबसाइट या ऐप से Follower को खरीद रहे हैं, वह Genuine है की नहीं हैं.
यह चेक करने के बाद फिर आपको चेक करना है की जिस वेबसाइट से आप Follower खरीद रहे है, वह आपको सस्ते में Follower दे रही या नहीं क्योंकी ऐसे बहुत सारे वेबसाइट और ऐप हैं, जो की आपको काफी महंगा Follower देते हैं.
वही पर कुछ ऐसे भी वेबसाइट और ऐप हैं, जो की आपको कम दाम में अधिक Follower दे देते है तो चलिए सबसे पहले जानते है की Instagram पर Paid Follower खरीदने के फायदे और नुकसान क्या है?
Instagram पर Paid Follower खरीदने के फायदे
वैसे बात की जाए तो Paid Follower खरीदने पर आपको बहुत प्रकार के फायदे देखने को मिलते हैं। जिसके बारे में नीचे जानकारी दिया हुआ हैं।
- आप बिना मेहनत किया अपने अकाउंट पर जितना चाहे उतना फॉलोवर खरीद सकते हैं।
- अगर आप Paid Follower खरीदकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिक फॉलोअर कर लेते है तो आपको बहुत इज्जत मिलता हैं।
- इसके अलावा अधिक फॉलोअर होने पर बहुत सारे कंपनी द्वारा ब्रांड प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।
तो यह फायदे है, इसमें सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको बिना ज्यादा मेहनत किए ही आप जितना चाहे उतना फॉलोवर प्राप्त कर सकते हैं।
Instagram Followers खरीदने के नुकसान
जैसा की सभी चीज का कुछ फायदा होता है तो कुछ चीज का नुकसान भी होता हैं। इसी प्रकार जब आप कही से इंस्टाग्राम फॉलोअर खरीदने है तो बहुत प्रकार के नुकसान देखने को मिलता हैं।
जैसे
- अगर आप एक बड़े Instagram Influencer है और किसी ने पकड़ लिया की आपके Follower खरीदे हुए है तो इससे आपकी बहुत बेजत्ती होगी।
- इसके अलावा आपको इंस्टाग्राम फॉलोअर खरीदने के लिए बहुत पैसे भी खर्च करने होते हैं।
- कभी कभी Paid Follower खरीदने पर आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट की Performance भी खराब हो जाती हैं।
जिससे आपके रील वीडियो और फोटो जो पहले अधिक वायरल होते थे, वह वायरल होना बंद हो जाते है।
ऊपर मैने Paid Follower खरीदने पर होने वाला फायदा और नुकसान के बारे में बता दिया है, आप इन दोनो चीजों को देखकर खुद सोच सकते है को आपको Paid Follower खरीदना चाहिए या नहीं।
चलिए अब Instagram पर बेस्ट Follower बढाने वाली वेबसाइट के बारे में जानते हैं, जो की काफी भरोसेमंद के साथ आपको कम दाम में अधिक Follower दिलवाता हैं.
इन्हें भी पढ़े
- इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर कैसे बढ़ाए – (मात्र 2 मिनट में)
- इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? – (मात्र 5+ मिनट में)
- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए – (रोज 1001+ फ्री में)
- इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाए – (मात्र 5 मिनट) – हिंदी में
- इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें
- Instagram Reels Viral कैसे करे (100% Working Trick)
- इंस्टाग्राम पर पैसा कब और कैसे मिलता हैं? – (1K Follower की कमाई)
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – (100% फ्री में ऐसे कमाए)
- How To Get 1K Followers On Instagram In 5 Minutes
- इंस्टाग्राम पर लड़की को कैसे पटाए? – (11+ जबरदस्त तरीके)
- Instagram Par Follower Badhane Wala App
- Hindi Caption For Instagram
- 2023 में यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढाए – (11+ तरीके)
- 2023 में YouTube Channel को मोनेटाइज कैसे करे
Conclusion :- Instagram Par Follower Kaise Badhaye
आशा करते है की आपको समझ में आ गया होगा की आप Instagram के माध्यम से Follower कैसे बढ़ा सकते हैं. वैसे आपको बता दे की Instagram पर Follower बढ़ाना कोई बड़ी बात नहीं हैं. अगर आप अच्छे से मेहनत करते है और लगन से काम को करते हैं.
तो आप बड़े ही आसानी के साथ अपने Instagram Account पर जीतना चाहे उतना लाइक और Follower बढ़ा सकते हैं पर अगर आप मेहनत नहीं करना चाहते है तो आप Instacreator.in जैसे वेबसाइट से काफी कम दाम में Follower बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं.
अगर आपके मन में इसके अलावा कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.