November 21, 2024

गूगल से पैसे कैसे कमाए – (12+ तरीके से)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google Se Paise Kaise Kamaye :- आप में से बहुत सारे लोगो को यह पता ही होगा की गूगल भारत के साथ ही दुनिया के सबसे बड़ी कंपनी में से एक है लेकिन क्या जानते है की गूगल के माध्यम से घर बैठे बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं,

google se paise kaise kamaye

और अगर आप भी गूगल से पैसे कमाना चाहते है तो हम आपको बताएँगे की आप गूगल के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते है और गूगल के माध्यम से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके हैं, इन सब के बारे में हमने नीचे अच्छे से बताया हुआ हैं.

नीचे हमने पुरे 5+ से भी अधिक तरीके गूगल से पैसे कमाने के बारे में बताए हुए हैं, चलिए अब एक एक करके जानते हैं.

गूगल से पैसे कैसे कमाए – 5+ तरीके

सबसे पहले हमने एक टेबल के माध्यम से गूगल से पैसे कमाने के सभी 5+ तरीके के बारे में थोडा थोड़ा जानकारी दिए हुए हैं, जिससे आपको Overall एक Idea लग जाएगा.

पैसे कमाने के तरीकेक्या करना हैं?
YouTube से पैसे कमाएविडियो बनाना हैं,
Google में जॉब करके पैसे कमाएजॉब करना हैं,
गूगल के ऐप से पैसे कमाएटास्क पूरा करना हैं,
गूगल पर कोर्स बेचकर पैसे कमाएकोर्स बेचकर पैसे कमाए
खुद का ऐप बनाकर पैसे कमाएऐप से पैसे कमाने होगा
E – Book बेचकर पैसे कमाएऑनलाइन बुक बेचना पडेगा

१. YouTube से पैसे कमाए

आज के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो की YouTube पर काम करके लाखो करोड़ो रुपए की कमाई कर रहे हैं, अगर आपको भी विडियो बनाने का शौक है तो आप YouTube पर विडियो बना सकते है और जब आपके चैनल पर १००० सब्सक्राइबर के साथ ४००० घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाता है,

तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं, जब आप मोनेटाइज के लिए आवेदन करते है तो YouTube Team के द्वारा आपके विडियो को अच्छे से देखने के बाद आपके चैनल को मोनेटाइज कर दिया जाता हैं, जिसके बाद आपकी कमाई होने लगती हैं.

अगर आपको YouTube Channel Monetize करने के बारे में अच्छे से समझना है तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं.

लेकिन अब बहुत से लोगो के मन में सवाल आता है की आखिर वह अपने चैनल को किस टॉपिक पर बनाए ताकि उनकी कमाई अच्छी खासी हो सके, तो नीचे इसके बारे में कुछ जानकारी दिया हुआ हैं.

YouTube Channel को किस टॉपिक पर बनाए

अगर आप भी YouTube Channel पर काम करना चाहते है तो सबस पहले आपको यह देख लेना की आप किस टॉपिक में विडियो बनाना पसंद करते हैं, जैसे कॉमेडी विडियो, डांस विडियो, Roasting Video और इन्ही के जैसे अन्य विडियो.

आपको जिस भी टॉपिक पर काम करना अच्छा लगता है उसी से सम्बंधित चैनल को बनाए क्योंकी अन्दर आपके अन्दर सच में टैलेंट होगा तो आप एक दिन YouTube पर जरुर सफल बन जाओगे और पैसे कमाने लगोगे.

अब अगर आपको YouTube से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से समझना है तो आप नीचे दिए हुए विडियो को देख सकते हैं.



२. गूगल में जॉब करके पैसे कमाए

बहुत सारे आज के समय में ऐसे लोग हैं, जो की गूगल से जुड़कर जॉब करके खूब अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं, अगर आपके अंदर टैलेंट है तो आपको भी गूगल में जरुर नौकरी मिलेगी, लेकिन इसके लिए आपको काफी मेहनत करने की जरुरत पड़ती हैं.

अगर आप गूगल में आए नए नौकरी के बारे में जानना चाहते है तो आप गूगल के करियर वेबसाइट career.google.com पर जा सकते हैं, आपको इस वेबसाइट पर गूगल में आने वाली सभी नौकरी के बारे में जानकारी मिल जाती हैं.

नीचे हमने आपको थोडा सा जानकारी दिया हुआ है की गूगल में आप किस प्रकार जॉब को पा सकते हैं, इसे नीचे Step के माध्यम से अच्छे से बताया हुआ हैं.

Step १ – सबसे पहले आपको career.google.com के वेबसाइट पर आ जाना हैं.

Step २ – अब आपको अपनी योग्यता के हिसाब से आपको जो भी जॉब मिल रहा हैं, उसका चुनाव करना हैं.

Step ३ – जब आप एक जॉब को चुन लेते है तो उसके बाद आपको जॉब के लिए आवेदन करना हैं.

Step ४ – जब आप जॉब के लिए आवेदन कर रहे होते है तब आपको अपने Resume Upload करनी होती हैं, अगर आपके पास Resume नहीं है तो इंटरनेट पर मौजूद बहुत सारे वेबसाइट से कुछ ही मिनट में Resume को बना सकते हैं.

Step ५ – इसके बाद अब आप ज्यादा से ज्यादा कितना पढ़े है, उसके बारे में जानकारी देना है मतलब की आपको अपनी Higher Education के बारे में लोगो को जानकारी देना हैं.

Step ६ – सारे स्टेप को पूरा करने के बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना हैं, इसके बाद गूगल आपको संपर्क करके आपकी इंटरव्यू लेगा और अगर गूगल को लगता है की आप गूगल के लिए बेहतर काम कर सकते है तो आपको काम मिल जाता हैं.

इस प्रकार आप गूगल में नौकरी करके पैसे कमा सकते हैं, अगर आपको इसके बारे में और अच्छे से समझना है तो आप नीचे दिए हुए विडियो को देख सकते हैं.



३. गूगल के ऐप से पैसे कमाए

गूगल के तरफ से बहुत सारे ऐसे ऐप आते हैं, जिसमे आप कुछ ना कुछ टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं. अगर आप रोजाना गूगल के इन ऐप पर २ से ३ घंटे तक काम पूरा करते है तो आप रोजाना के १०० से अधिक रुपए कमा सकते हैं.

अगर आपको जानना है की आखिर घर बैठे २ से ३ घंटे आप काम करके १०० रुपये किस प्रकार कमा सकते है तो आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में जान सकते हैं.

तो गूगल के तरफ से पहला पैसे कमाने वाला ऐप Google Opinion Reward हैं, जिसमे बस आपको अपना राय देना है और इसी के बदले में आपको कुछ पैसे गूगल के तरफ से मिलती हैं. वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे ओपिनियन देकर पैसे कमाने वाला ऐप हैं,

लेकिन आपको गूगल के इसी ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकी इसमें आपको बाकी ऐप के तरह सुरक्षा अधिक मिलने के साथ ही अधिक पैसे भी मिलते हैं, नीचे एक एक करके हमने इस ऐप से पैसे कमाने के बारे में अच्छे से बताया हुआ हैं.

Google ओपिनियन रिवॉर्ड से पैसे कमाए

Step १ – सबसे पहले आपको गूगल ओपिनियन ऐप को डाउनलोड करना हैं, जिसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

Step २ – ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको रजिस्टर कर लेना है और जितने भी Survey पूछे जाता हैं, उसका सही सही जवाब आपको देना हैं.

Step ३ – इस प्रकार आप इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं, अगर आपको Google ओपिनियन से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से समझना है तो आप नीचे दिए विडियो को देख सकते हैं.



4. Google पर कोर्स बेचकर पैसे कमाए

अगर आपको किसी विषय पर अच्छी खासी जानकारी है तो आप उस विषय से संबंधित एक कोर्स बनाकर उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं, और इस प्रकार आप ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं. कोर्स बेचकर पैसे कमाने में आप गूगल की भी मदद ले सकते हैं.

आप गूगल पर Google Ads के माध्यम से अपने कोर्स को प्रमोट कर सकते हैं, जिसके बाद लोगो के पास आपके कोर्स की जानकारी पहुंचेगी, इससे जिन लोगो को आपका कोर्स अच्छा लगेगा वह आपके कोर्स को खरीदेगा और इस प्रकार आपकी कमाई होगी.

आप चाहे तो गूगल पर अपनी कोर्स से सम्बंधित वेबसाइट बनाकार भी अपने कोर्स को प्रमोट कर सकते हैं, या चाहे तो अपने कोर्स से संबंधित एक YouTube Channel को बनाकर अपने कोर्स को बिलकुल फ्री में प्रमोट कर सकते हैं, इससे आपको एक रुपए अलग से खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

अगर आप गूगल पर कोर्स बेचकर पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से जानना चाहते है तो नीचे दिए हुए विडियो को देख सकते हैं.



५. खुद का ऐप बनाकर पैसे कमाए

अगर आपको ऐप बनाने आता है तो आप खुद का ऐप बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन ऐप बनाने के लिए आपको कोडिंग का ज्ञान होना चाहिए. अगर आपको कोडिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो आप किसी ऐसे व्यक्ति से अपना ऐप बनवा सकते हैं, जिसे कोडिंग के बारे में थोड़ा जानकारी हो.

लेकिन इसमें आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे, अगर आपके पास शुरूआती समय में पैसे नहीं है तो आप इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट मिल जायेंगी, जहां पर आप मात्र 10 मिनट के अंदर खुद का ऐप बना सकते है और ऐप बनाने के बाद आप उसे Google Play Store पर डाल सकते सकते हैं.

फ्री में ऐप बनाने वाला वेबसाइट में https://apphive.io/ का नाम आता हैं, जिससे आप बिलकुल फ्री में एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है और उसे Google Play Store पर डाल सकते हैं, जिसके बाद आपके ऐप को जितना अधिक लोग डाउनलोड करेंगे उतना अधिक पैसे आपको मिलेंगे.

वैसे एक ऐप से पैसे कमाने के बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके हैं, जिसके बारे में हमने नीचे बात किया हुआ हैं.

App से पैसे कमाने के पुरे तरीके

ऐप से पैसे कमाने के पुरे २ तरीके हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं.

Google Admob से पैसे कमाए – जिस प्रकार आप अपने YouTube Channel को Monetize करके पैसे कमाने होते है, उसी प्रकार आप Google Admob के माध्यम से अपने ऐप को मोनेटाइज करवा कर पैसे कमा सकते हैं.

Subscription Model से पैसे कमाए – अगर आपके ऐप को अधिक लोगो के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है तो आप अपने ऐप एक अंदर कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं, जिसे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में मंगवा सकते हैं.

अगर आपको गूगल के माध्यम से ऐप से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से समझना है तो आप नीचे दिए हुए विडियो को देख सकते हैं.



6. E – Book बेचकर पैसे कमाए

अगर आपके पास किसी विशेष Field का Knowledge है या आपका YouTube Channel हैं तो आप एक E – Book बनाकर उसे ऑनलाइन ही बेच सकते हैं और घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं। अब बहुत से लोगो के मन में सवाल आ रहा होगा की आखिर में E – Book क्या होता हैं?

तो जिस प्रकार आप स्कूल में पढ़ते है तो आपको किताब मिलता हैं, जो की Physical रूप से आपके पास ही होता है और वही पर E – Book Digitally होता है, इसके Full Form से ही समझ सकते है की E -Book का मतलब Electronic Book होता हैं।

E – Book Mobile, Laptop इत्यादि में आप Store कर सकते हैं, इससे यह फायदा होता है की Book को Print नहीं करना होता है, जिससे आप बिना किसी खर्च के E – Book बेचकर पैसे कमाना चालू कर सकते हैं,

अब अगर आप भी E – Book से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको उसी टॉपिक पर E – Book बनाना चाहिए, जिसमें आपको अधिक जानकारी होती हैं, जब आप अपना E – Book बना ले तो ऑनलाइन YouTube, Website, Instagram आदि के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं।

E – Book से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दिए हुए वीडियो को देख सकते हैं।



गूगल से पैसे कैसे कमाए से जुड़े प्रश्न

चलिए अब कुछ सवालो के जवाब के बारे में जानते हैं, जो की अक्सर लोगो के द्वारा गूगल से पैसे कमाने के लिए पूछ जाता हैं, हमने वैसे बहुत सारे सवालो के जवाब नीचे दिया हुआ हैं लेकिन अगर आपको इन सवालों के अलावा भी कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं.

क्या गूगल फ्री पैसे देता है?

जी हाँ, गूगल से फ्री में पैसे कमाने के लिए आप इसके ऐप Google ओपिनियन रिवॉर्ड को डाउनलोड कर सकते है और कुछ टास्क को पूरा करके बिलकुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं, इस ऐप में आपको अपने तरफ से एक रुपए भी खर्च नहीं करने पड़ते हैं.

गूगल 1 दिन में हजार रुपे कैसे कमाए?

गूगल से अगर आप रोजाना के 1000 रुपए कमाना चाहते है तो आपको खुद का एक YouTube Channel बना लेना चाहिए और विडियो अपलोड करना चाहिए, जिसके बाद जब आपके चैनल पर १००० सब्सक्राइबर और ४००० घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाए,

तो बस आपको Monetization के लिए Apply कर देना हैं, जिसके बाद YouTube के टीम के द्वारा आपके चैनल को अच्छे से चेक करने के बाद आपके चैनल को मोनेटाइज कर दिया जाता हैं, जिसके बाद आप रोजाना के १००० रुपए आसानी से कमा सकते हैं.

2023 में गूगल से इनकम कैसे करे?

अगर आप २०२३ में गूगल से कमाई करना चाहते है तो आप YouTube Channel या एक वेबसाइट बनाकर उसपर अलग अलग विषयो पर जानकारी दे सकते है और अपने चैनल और वेबसाइट को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.

मैं घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमा सकता हूं?

अगर आप घर बैठे गूगल के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारे फ्रीलांसिंग वेबसाइट हैं, जो की आपको घर बैठे पैसे कमाने का मौक़ा देती हैं, जिसे आप गूगल के माध्यम से धुंध सकते हैं, इस प्रकार आप घर बैठे जॉब करके गूगल से पैसे कमा सकते हैं.

Conclusion : Google Se Paise Kaise Kamaye

आशा करता हु की आपको समझ में आ गया होगा की आप “गूगल के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते हैं“, अगर आपके मन में गूगल से पैसे कमाने से संबंधित कुछ सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे सीधे तौर पर पूछ सकते हैं, जिसके २४ घंटे के अंदर आपको जवाब मिल जायेगा.

इसके अलावा अगर आपको किसी अन्य पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में जानना है तो आप हमे सीधे नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.

WebYukti

WebYukti Is A Job WebSite

View all posts by WebYukti →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *