इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए: आज के समय में Instagram बहुत ही लोकप्रिय हो गया है। लोग अपने दोस्तों, परिवार सदस्यों और अन्य लोगों से जुड़े रहने के लिए Instagram का उपयोग करते हैं।
वैसे आज Instagram से भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स होना बहुत जरूरी हैं। यदि आप एक क्रिएटर हैं तो आपके लिए Instagram एक बहुत बड़ा संसाधन हो सकता है।
हालांकि, अगर आपके Instagram फॉलोअर्स कम हैं तो आपके लिए कमाई करना थोडा मुस्किल हो सकता हैं। लेकिन आप चिंता न करें। हम आपको कुछ ऐसे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके बताएंगे जिनका उपयोग करके आप अपने Instagram पर 10K फॉलोअर्स पूरा कर सकते हैं।
2024 में इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए
आज आपको इंटरनेट पर कई सारे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कई विडियो व आर्टिकल मिल जायेंगे किन्तु इन सभी से भी नहीं बढ़ पाते हैं। हमने इस वेबसाइट पर इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए के बारे में डिटेल में बताया हुआ है आप उसे भी पढ़ सकते हैं।
आज Instagram पर अकाउंट ग्रो करना सबसे मुश्किल कामों में से एक है लेकिन अगर आपके अंदर धेर्य हैं और थोडा समय दे सकते हैं, तो आप जरूर 10000 फॉलोवर्स कर सकते हैं।
1K Followers | प्राप्त करें |
10K Followers | प्राप्त करें |
हमने नीचे कुछ Instagram पर रियल फॉलोवर्स बढ़ाने के टिप्स बताये है जिनको आप जानकर और पढ़कर इंस्टाग्राम पर 100% ऑर्गेनिक फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।
Instagram Par 10K Followers Kaise Badaye
आज आपको इंटरनेट पर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप्स भी मिल जायेंगे किन्तु सभी फेक फॉलोअर्स बढ़ाते हैं। आप यहां पर बताए गए तरीकों से Instagram पर 100% Real Followers बढ़ा पाएंगे।
1. अधिक से अधिक रील विडियो को बनाए
सबसे पहले तो आपको अधिक से अधिक रील वीडियो को बनाना शुरू कर देना है और उसे अपने Instagram के अकाउंट पर अपलोड करते रहना हैं, क्योंकि रील वीडियो अगर वायरल हो जाता है तो आपको बहुत सारे फायदे देखने को मिल जाता हैं।
अब अगर आप यह समझ में नहीं आ रहा है की आपको किस प्रकार के रील वीडियो को अपने Instagram Account पर अपलोड करना चाहिए तो सबसे पहले आपको यह देखना की आपको किस प्रकार के वीडियो बनाना पसंद हैं.।
जैसे Motivational, Comedy Video या और बहुत सारे Category मिल जाते हैं, जिसे चुनकर आप उसी टॉपिक से सम्बंधित अपने रील विडियो को बना सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी रूचि भी देखनी पड़ेगी की आपको किस प्रकार के रील विडियो बनाना पसंद हैं.
2. रील विडियो पर अधिक लाइक और कमेंट करवाए
बहुत सारे लोग होता हैं, जो की रील विडियो बनाकर बस फॉलो करने के लिए कहते हैं, वैसे Instagram Account पर Follower बढ़ाना बहुत ही ज्यादा जरुरी है लेकिन अगर आप अधिक Follower के साथ ही अपने रील विडियो को वायरल करना चाहते है तो आपको लोगो से अपने रील विडियो पर लाइक और कमेंट करने के लिए भी कहना हैं.
मान लीजिये की आपका कोई रील काफी ज्यादा वायरल हो गया लेकिन उसमे अधिक लोगो के द्वारा आपके रील विडियो को लाइक नहीं किया गया तो Instagram यह समझता है की आपके विडियो में लोगो को मजा नहीं आया हैं, इसी कारण लोग आपके विडियो पर अधिक लाइक नहीं किये हैं,
जिससे Instagram आपके रील विडियो को वायरल नहीं करेगा और इससे आपके पुरे Instagram Account के Follower पर भी काफी असर पड़ेगा, इसलिए आपको यह भी कोशिस करना है की आपके रील विडियो को अधिक से अधिक लोगो के द्वारा लाइक किया जाए,
जिससे आपका जो अन्य विडियो हैं, उनके वायरल होने की संभावना और अधिक हो सके, बाकी यदि आप अपने रील विडियो को वायरल करने के तरीके के बारे में जानना चाहते है तो नीचे दिए विडियो को दे सकते हैं.
3. प्रोफाइल को आकर्षक बनाए
बहुत सारे लोगो अपने Instagram Account को बस बानकर छोड़ देते है और उसमे सजावट करना जरुरी नहीं समझते हैं, अब अगर कोई भी व्यक्ति आपके Instagram Account को Visit कर रहा है तो अगर आपका Instagram Account देखने में सुन्दर नहीं होगा तो आपको Follow नहीं करेगा,
वही पर अगर आप अपने Instagram Account में कुछ सजावात करके रखते है तो आप लोगो का ध्यान अपने तरफ खीच पायेगे और जो भी लोग आपके Instagram Account को देख रहे हैं, उनके Follow करने की संभावना बहुत अधिक हो जाती हैं.
नीचे हमने ऐसे बहुत सारे तरीके के बारे में बाताया हुआ हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने Instagram Account को सुन्दर बना सकते हैं.
एक अच्छा बायो लिखे – बहुत सारे लोग अपने Instagram Bio को ऐसे तैसे लिखकर डाल देते हैं, आपको अपने Instagram Account में कुछ ऐसी जानकारी देनी चाहिए जो की लोगो को पसंद आए, अगर आप भी एक अच्छा Instagram Bio लिखने के बारे में जानना चाहते है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
बहुत सारे Highlight बनाए – अगर आप अपने इन्स्ताग्राम के अकाउंट में Highlight का इस्तेमाल करते है तो इससे आपको Follow करने की संभावना 62% से बढ़ जाती हैं, क्योंकी Highlight के वजह से आपका Instagram Account और सुंदर दिखने लगता हैं.
नए नए Story लगाकार सुंदर बनाए – बहुत सारे लोग आपके Story को देखकर ही यह Judge कर लेते है की आप किस प्रकार के इंसान हो, इसलिए आपको बड़े सावधानी और सोच समझकर ही अपने Instagram Account पर स्टोरी लगानी चाहिए.
इससे जिन लोगो को आपके Instagram Account पर डाले हुए स्टोरी पसंद आएगा, वह आपको जरुर Follow करेंगे.
4. Hashtag का इस्तेमाल करे
जब भी आप अपने Instagram पर किसी भी फोटो का या रील को डालते हैं तो उसमे आपको कुछ Hashtag का भी इस्तेमाल करना हैं, अब आपको कुछ ऐसे Hashtag का इस्तेमाल करना हैं, जो की काफी मशहूर हो और आपके रील या फोटो से भी मैच हो,
उदाहरन – जैसे मान लीजिये की आप कॉमेडी रील विडियो बनाते हैं, ऐसे में जब भी आप अपने रील विडियो को Instagram पर अपलोड करते है तो आपको कम से कम 10 Best Instagram Hashtag का इस्तेमाल करना हैं, जैसे कॉमेडी विडियो के लिए आप #comedy, #funny, #fun जैसे बेस्ट Hashtag का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस प्रकार आप जिस भी टॉपिक से संबंधित रील या फोटो अपने Instagram Account पर डाल रहे हैं, उसी टॉपिक से संबंधित आपको Hashtag का भी इस्तेमाल करना हैं, वैसे तो Instagram पर आप ज्यादा से ज्यादा 30 Hashtag का इस्तेमाल कर सकते हैं,
लेकिन आपको हमेसा 10 Hashtag का ही इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे आपके द्वारा बनाई हुई रील या फोटो वायरल होने की संभावना बढ़ जाती हैं.
5. रील विडियो को मजेदार बनाए
अगर आप चाहते है की लोग आपके Instagram Account को Follow करे तो आपको अपने रील विडियो को मजेदार बनाना होगा, आप जितना ज्यादा मजेदार अपने रील विडियो को बनायेंगे उतना ही आपके Follower अधिक से अधिक मिलेगी.
अब यह आपके रील विडियो के टॉपिक के ऊपर निर्भर करता है की आप अपने Instagram के रील विडियो को मजेदार बनाने के लिए क्या कर सकते हैं, इसे नीचे दो उदाहरण के माध्यम से समझाया हुआ हैं.
उदाहरण 1 – अब जैसे मान लीजिये की आप Instagram पर कॉमेडी रील विडियो बनाते है तो आपको रील विडियो को और मजेदार बनाने के लिए अच्छी अच्छी कॉमेडी विडियो बनानी हैं, अगर आप अच्छी कॉमेडी रील विडियो बनाएगे तो आपको लोग अधिक से अधिक फॉलो करेंगे.
उदहारण 2 – अब जैसे मान लीजिये की आप अपने Instagram Account पर बेस्ट Gadget के ऊपर विडियो बनाते तो आपको अपने रील विडियो को मजेदार बनाने के लिए अच्छे अच्छे Gadget के बारे में लोगो को बता सकते हैं, जो की सच में लोगो के काम आए.
ऊपर दिए आपको दोनों उदहारण के आधार पर आप समझ सकते है की आपके Instagram Reel के विषय के हिसाब से Instagram Reel को मजेदार बनाने के तरीके अलग अलग हो सकता हैं.
6. Instagram Account को प्रोफेशनल अकाउंट में बदले
अगर आप Instagram के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं, या आप अपने Instagram Account पर अधिक से अधिक Follower प्राप्त करना चाहते है. आपको पैसे कमाने के लिए और Follower बढाने के लिए आपको अपने Instagram Account को Instagram Professional Account में बदलना काफी जरुरी हैं.
जब आप नया नया Instagram Account बनाते है तो आपका अकाउंट एक Normal Account ही रहता हैं, जो की केवल Personal Use के लिए ही होता हैं. अगर आप अपने Instagram Account को Professional Account में बदल देते है तो आपके Instagram Account ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास जाने लगती हैं.
जिससे आपके Follower बढ़ने की संभावना और अधिक हो जाती हैं, Instagram पर जितने भी लोग काम करते हैं, वह सभी लोग अपने Instagram के Normal Account को Professional Account में ही बदलकर रखते हैं, जिनसे उनकी Instagram Account की पहुँच बहुत ज्यादा हो जाती हैं.
इसके साथ में ही अगर आप Instagram से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने Instagram Account को Professional Account में बदलना ही होगा क्योंकी आप बिना अपने Instagram Account को Professional Account में बदले पैसे कमाना शुरू नहीं कर सकते हैं.
7. Instagram पर Creator के तौर पर काम करे
अगर आप भी जल्द से जल्द Instagram पर Follower बढ़ाना चाहते है तो आपको Instagram पर Creator के रूप में काम करना चाहिए और समय समय पर अच्छी अच्छी रील विडियो बनाकार आपको अपने Instagram Account पर अपलोड करना चाहिए.
बहुत सारे लोग जो की Follower बढ़ना चाहते वह एक नार्मल अकाउंट के ऊपर ही Follower बढ़ाना चाहते हैं, साथ में अच्छी रील विडियो को अपलोड करने के लिए दुसरे लोगो का Instagram Reel Video को डाउनलोड करके अपने Instagram Account के ऊपर अपलोड कर देते हैं.
आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना हैं, अगर आप दुसरे के रील विडियो को अपने Instagram Account पर अपलोड कर रहे है तो आपको कुछ एडिटिंग करने के बाद ही उस रील को अपने Instagram Account पर अपलोड करना चाहिए, इससे आपको कॉपीराइट जैसी चीजो का समस्या का सामना नहीं करना पडेगा.
इसके अलावा अगर आप थोडा सा और मेहनत है तो हम आपको यही सलाह देंगे की आप खुद से अच्छे अच्छे रील विडियो को बनाकर अपना चेहरा Instagram पर बनाए, ऐसे में अगर आपका कोई एक रील काफी ज्यादा Instagram पर वायरल हो जाता है तो आपको एक ही बार में Million Follower भी हो सकते हैं.
8. Instagram का एक टॉपिक चुने और उसी से संबंधित रील को अपलोड करे
बहुत सारे लोग जब भी Instagram पर रील विडियो को अपलोड करते है तो कभी कॉमेडी, कभी Technology तो कभी फिल्मो से जुड़े हुए रील विडियो को अपलोड कर देते हैं, ऐसा आपको बिलकुल भी नहीं करना. जब भी आप Instagram पर रील विडियो को बनाकर अपलोड करे.
उससे पहले आपको कोई एक टॉपिक चुन लेना हैं, आपको कोई एक ऐसा टॉपिक चुनना हैं, जिसमे आपको रील विडियो बनाने में रूचि भी हो और लोग उसे काफी पसंद भी करे. फिर उसके बाद उसी टॉपिक से संबंधित रील विडियो को बनाकर अपने Instagram Account पर अपलोड करना हैं.
ऐसा करने से आपके Follower भले ही शुरूआती समय में धीरे धीरे बढ़ेंगे लेकिन आपको यह लम्बे समय के लिए बहुत ही ज्यादा फायदा करेगा.
इंस्टाग्राम पर फ्री 10K फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम पर बिलकुल फ्री में 10000 हजार फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको दो तरीके मिल जाते हैं, जिसमे सबसे पहले आप रियल फॉलोअर्स प्राप्त कर सकते हैं. रियल फॉलोअर्स प्राप्त करने के लिए आपको निरंतर रील विडियो को बनाते रहना हैं और हमेसा ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करना हैं.
जिसके बाद अगर आपका कोई सा रील वीडियो वायरल हो जाता है और मिलियन या लाखों में भोई View आ जाता है तो आपको बहुत सारे रियल फॉलोअर्स मिल जाते हैं. इसके अलावा इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे वेबसाइट मिल जाते हैं, जो की फ्री में फॉलोअर्स देने का काम करती हैं.
चलिए फ्री में 10K फॉलोअर्स देने वाले वेबसाइट के बारे में जानते हैं.
Instagramfollower.co – इस वेबसाइट का नाम तो आप देख ही सकते हैं, अगर आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते है तो रोजाना फ्री के 10 फॉलोअर्स कर सकते है. अपने इंस्टाग्राम पर फ्री में Follower बढ़ाने के लिए आपको अपने अकाउंट को Public करना जरुरी हैं.
अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है तो आपको प्राइवेट से हटाकर Public कर देना है तभी आप रोजाना के 10 फॉलोअर्स फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़े
- इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर कैसे बढ़ाए – (मात्र 2 मिनट में)
- इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? – (मात्र 5+ मिनट में)
- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए – (रोज 1001+ फ्री में)
- इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाए – (मात्र 5 मिनट) – हिंदी में
- इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें
- Instagram Reels Viral कैसे करे (100% Working Trick)
- इंस्टाग्राम पर पैसा कब और कैसे मिलता हैं? – (1K Follower की कमाई)
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – (100% फ्री में ऐसे कमाए)
- How To Get 1K Followers On Instagram In 5 Minutes
- इंस्टाग्राम पर लड़की को कैसे पटाए? – (11+ जबरदस्त तरीके)
- Instagram Par Follower Badhane Wala App
- Hindi Caption For Instagram
- यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढाए – (11+ तरीके)
- YouTube Channel को मोनेटाइज कैसे करे
- फेसबुक पेज कैसे बनाये – (मात्र 5+ मिनट में)
Conclusion :- Instagram Par 10K Follower Kaise Badhaye
आशा करते है की आपको अपने Instagram Account पर 10000 Follower बढाने से संबंधित जानकारी मिल गई हैं, अगर आप ऊपर बताए सभी तरीके को अच्छे से इस्तेमाल करते है तो आपके Instagram Account पर 101% Follower बढ़ जायेंगे,
बाकी अगर आपके मन में Instagram से संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं, हम आपके सवालों का जल्द से जल्द जवाब देंगे.
Please follow 50
मुझे 10000 फॉलोवर्स चाहिये
Sorry
बहुत बहुत धन्यबाद सर आपके वजह से मुझे 3200 के लगभग Follower बिलकुल फ्री में मिल गया हैं. कृपया हो सके तो और फोल्लोवेर बढ़ा दीजिएगा.
ठीक है विपुल
Ha chhahiye followers
बताए हुए तरीके को फॉलो करे और Insta ID Mention करे
मुझे दस हजार फॉलोवर्स चाहिये
Ok
Avinash Gondwad
10k flowers frre
Thanks Mujhe 12K Follower Mil Gaya Sir
Okay
Muje follow mil gay
Welcome Bhai