December 21, 2024

बेस्ट गेम खेलकर रिचार्ज करने वाला ऐप – (11+ ऐप लिस्ट)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Game Khelkar Recharge Karne Wala App : क्या आप भी किसी ऐसे ऐप को धुंध रहे हैं, जिसमे आप छोटे मोटे गेम को खेलकर पैसे कमा पाए और उन्ही पैसे को मदद से आप अपने मोबाइल का रिचार्ज कर पाए तो आपको बता दे की ऐसे बहुत सारे ऐप है, जो की आपको फ्री में रिचार्ज करने की सुविधा देते हैं।

ऐसे में हम आपको बहुत सारे मोबाइल रिचार्ज करने वाला ऐप के बारे में बात करेंगे, जिसमे बस आपको छोटे छोटे गेम खेलना होगा और उसके मदद से जो भी आपको कॉइन मिलेगा, उसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल का फ्री में रिचार्ज करने के लिए कर सकते हैं।

सबसे पहले ही हम आपको बता दे की हमने नीचे बहुत सारे ऐप के बारे में बताया हुआ हैं, इसलिए हम आपको सलाह देंगे की सभी ऐप की आप जानकारी ले ले ताकि आपको एक बेहतरीन ऐप पसंद आ सके।

Contents Show

गेम खेलकर मोबाइल फ्री में रिचार्ज करने वाले ऐप

1. TaskBucks – Earn Rewards 

App Name TaskBucks 
श्रेणी ऑनलाइन कमाई
एप साइज28 एमबी
कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
रेटिंग 4.0
डाउनलोड लिंक यहां क्लिक करें 

TaskBucks एक पैसे कमाने वाला ऐप है, जिसके जरिए आप घर बैठे-बैठे बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, यहां पर आपको कई तरह के गेम्स, ऑनलाइन सर्वे और टास्क देखने को मिल जाते हैं।

इन सब में आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी और उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

आप इस एप पर पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं क्योंकि Paytm जैसी बड़ी कंपनियां भी इस एप से जुड़ी हुई हैं और TaskBucks App गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।

इस एप की सबसे खास बात यह है कि यहां पर टास्क कभी खत्म नहीं होते हैं, TaskBucks पर आप प्रीपेड और पोस्टपेड में ₹500 तक का रिचार्ज कर सकते हैं।

TaskBucks से रिचार्ज करने के लिए क्या करें?

TaskBuck से अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको TaskBucks App को डाउनलोड करके अपना एक अकाउंट बनाना होगा और अकाउंट बनाने के बाद आपको इस ऐप में दिए हुए टास्क को पूरा करना होगा।

आप जितने ज्यादा टास्क को पुरे करेंगे आपको उतना ही पैसे मिलेंगे.

जब आपके TaskBuck के ऐप में इतना पैसे हो जाए की आप अपने मोबाइल का रिचार्ज आसानी से कर पाए तो आपको TaskBuck App के अन्दर ही रिचार्ज करने का सिस्टम भी मिल जाता हैं।

नीचे दिए विडियो के माध्यम से आप TaskBuck App के माध्यम से रिचार्ज करने के बारे में समझ सकते हैं.



2. Winzo App पर गेम खेलकर मोबाइल रिचार्ज करे

App NameWinzo
श्रेणीऑनलाइन अर्निंग 
एप साइज 114.8 एमबी 
कुल डाउनलोड 4 मिलियन से अधिक 
रेटिंग 4.7
WinZo Appयहाँ से WinZo App के बारे में जाने और डाउनलोड करे

Winzo एक बहुत ही लोकप्रिय गेमिंग प्लेटफॉर्म है, अगर आप ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं या अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज करना चाहते हैं,

तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी, Winzo App की लोकप्रियता के पीछे एक राज यह भी है कि इस एप का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है।

यहां पर आपको अन्य एप्स की तुलना में बहुत सारे गेम्स देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Call Break, Winzo Rummy, Carrom, Bingo, Ludo, Bubble Shooter आदी, यहां पर आपको Fantasy का विकल्प भी देखने को मिल जाता है।

जिसके जरिए आपकी बहुत ज्यादा कमाई हो सकती है, और इसलिए Online Earning के मामले में WinZo एक बहुत ही लोकप्रिया ऐप हैं।

WinZo Gaming आप लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की अभी तक 15+ करोड़ से अधिक लोगो के द्वारा ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है, जो की इसपर गेम खेलकर पैसे कमा रहे हैं।

साथ ही में आप किसी व्यक्ति से पूछेंगे कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे बेस्ट एप कौन सा है तो वह आपको Winzo App के बारे में ही बताएगा।

Winzo से रिचार्ज करने के लिए क्या करें?

WinZo App के माध्यम से अपने मोबाइल को रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको WinZo से पैसे कमाना होगा और कमाए हुए पैसे के मदद से ही आप अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं। चलिए WinZo पर पैसे कमाने के कुछ मुख्य तरीके को समझते हैं।

गेम खेले और पैसे कमाए – WinZo को एक Gaming App के तौर पर ही बनाया गया हैं। जहां पर अलग अलग लोग गेम खेलकर पैसे की कमाई कर सकते हैं। WinZo पर आपको 2 या 10 नहीं बल्कि 100+ से भी अधिक गेम खेलने को मिलता हैं।

जिसमे आप अपने किसी मनपसंद गेम का चुनाव करके उसे खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

Tournament में हिस्सा लेकर पैसे कमाए – WinZo App पर समय समय पर आपको अलग अलग गेम के टूर्नामेंट देखने को मिल जाते हैं, जिससे आप बड़े बड़े Cash Prize भी जीत सकते हैं।

हालांकि टूर्नामेंट में आपको बहुत सारे लोगो से मुकाबला करना होता है और इसलिए इसपर जीतने की संभावना भी काफी कम रहती है लेकिन अगर आप टूर्नामेंट के Winner निकलते है तो लाखो में रुपए जीत सकते हैं।

Refer करे और पैसे कमाए – WinZo पर आप हर एक Refer के लिए 100 रुपए की कमाई कर सकते हैं, शुरूआती समय में आपको रेफ़र करने के कम पैसे मिलते हैं लेकिन जैसे जैसे आप रेफ़र करते जाएंगे वैसे वैसे आपका Per Refer Earning भी बढती रहेगी।

अगर आप किसी व्यक्ति को रेफ़र करके WinZo App Download करवाते है तो आपको 100 रुपए मिलेंगे, वही पर डाउनलोड करने वाले व्यक्ति को 25 Rupees का फायदा होता हैं। इसके अलावा अगर आपका दोस्त गेम खेलकर कुछ पैसे कमाता है तो 2.५ प्रतिशत आपको कमीशन मिलेगा।

इस प्रकार आप Refer करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Winzo पर आप अपनी कमाई को Bank Account या Paytm में निकलवा सकते हैं और उसके बाद उन पैसों के जरिए बड़ी ही आसानी से अपना मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं।


https://www.youtube.com/watch?v=E0GxDJEDoys&pp=ygUJd2luem8gYXBw

3. Rozdhan: Earn Wallet Cash 

App Name Roz Dhan
श्रेणीऑनलाइन अर्निंग 
एप साइज24 एमबी 
कुल डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक 
रेटिंग3.8
डाउनलोड लिंक यहां क्लिक करें 

अगर आप घर बैठे-बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Rozdhan एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन साबित हो सकता है, ऑनलाइन अर्निंग के मामले में यह काफी पुरानी एप है।

इसलिए इस एप को बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं, इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आज के समय में इस एप पर 10 मिलियन से भी अधिक यूजर्स हैं जो कि ऑनलाइन अर्निंग एप के लिहाज से बहुत ज्यादा है।

Rozdhan App पर पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Games, Quiz, Task, Daily Check In आदि।

इस एप में भी आप जीते गए पैसों को Paytm में निकलवा सकते हैं, इस एप पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं क्योंकि यह एप पिछले काफी लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रही है।

Rozdhan से रिचार्ज करने के लिए क्या करें?

Rozdhan पर कई तरीकों के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है जैसे कि गेम्स, टास्क, क्विज, डेली चेक इन आदि, लेकिन इन सब में सबसे प्रभावी तरीका Refer & Earn है।

इसके जरिए आप कम समय में बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, एक रेफरल लिंक के आपको ₹20 मिलते हैं।

जिनके बहुत ज्यादा दोस्त हैं उनके लिए तो Refer & Earn Program एक वरदान की तरह है, आपको बता दें कि इस एप पर आप जो भी टास्क करेंगे उसके बदले में Coins मिलते हैं, जो कि अगले दिन अपने आप पैसों में बदल जाते हैं,

अगर आप घर बैठे-बैठे कुछ पैसे कमाकर मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपको एक बार RozDhan को डाउनलोड अवश्य करना चाहिए।



4. Google Pay – Secure UPI Payment 

App Name Google Pay 
श्रेणीऑनलाइन रिचार्ज
एप साइज 74 एमबी
कुल डाउनलोड 500 मिलियन से अधिक
रेटिंग4.4
डाउनलोड लिंक यहां क्लिक करें 

Google Pay एक बेहतरीन ऑनलाइन पैसे की लेनदेन के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं, हालांकि आपको इस ऐप में किसी भी प्रकार के गेम देखने को नहीं मिलते है,

लेकिन अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते है,तो आप इसके रेफ़र फीचर का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल का फ्री रिचार्ज कर सकते हैं.

Google Pay को Google कंपनी के द्वारा बनाया हुआ हैं, अगर देखा जाए तो गूगल पे को वर्तमान के समय में 50 करोड़ से अधिक लोगो के द्वारा डाउनलोड किया गया है लेकिन अभी भी काफी सारे लोग हैं, जो की Google Pay का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

आप उन लोगो को Google Pay का रेफ़र लिंक भेज सकते है और Google Pay को डाउनलोड करने के लिए कह सकते हैं, जिसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके रेफ़र लिंक के माध्यम से इस ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको 100 से 200 रुपए मिल जाते हैं.

गूगल पे से रिचार्ज करने के लिए क्या करें?

अब सवाल आता है, Google Pay फ्री में मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्या करे तो वैसे तो मैंने आपको ऊपर रेफ़र का तरिका बता दिया हैं।

जिसमे आप किसी व्यक्ति को रेफ़र करके पैसे कमा सकते है और रेफ़र से कमाए हुए पैसे का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कर सकते हैं.

लेकिन Google Pay से मोबाइल फ्री में रिचार्ज करने के लिए केवल आपको रेफ़र का ही इस्तेमाल नहीं करना है बल्कि रेफ़र के अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं, जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ हैं.

स्क्रैच करके पैसे कमाए – जब आप गूगल पे पर कोई पेमेंट करते है तो आपको कुछ स्क्रैच कार्ड मिलता हैं, जिसमे आपको 2 रुपए से लेकर 200 रुपए तक मिल जाते हैं, जिससे आप रेफ़र के अलावा स्क्रैच कार्ड से भी पैसे कमा सकते हैं.

इस प्रकार आप Google Pay से 2 तरीके से पैसे कमा कर आप अपने मोबाइल को फ्री में रिचार्ज कर सकते हैं.



5. Pocket Money: Earn Wallet Cash

App NamePocket Money 
श्रेणी ऑनलाइन अर्निंग 
एप साइज 16 एमबी
कुल डाउनलोड 10 मिलियन से अधिक 
रेटिंग 4.2
डाउनलोड लिंक यहां क्लिक करें 

Pocket Money App को भी कई सारे लोगो के द्वरा चलाया जाता हैं, आप इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है,

की लगभग 1 करोड़ से भी अधिक लोगो के द्वारा Pocket Money App को डाउनलोड किया गया हैं, जो की इस ऐप के मदद से पैसे कमा रहे हैं.

अगर आपको भी ऑनलाइन गेम खेलना पसंद है तो आप भी इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, और तुरंत अपने बैंक अकाउंट में पैसे को भेजकर पैसे का इस्तेमाल अपने मोबाइल का रिचार्ज करने के लिए कर सकते हैं.

इतना ही नहीं आप इस ऐप में रेफ़र करके, डेली टास्क को पूरा करके और इन्ही के जैसे अन्य कई सारे कामो को करके पैसे कमा सकते हैं।

इस ऐप को 1 करोड़ से अधिक लोगो के द्वारा इस्तेमाल करने के अलावा भी लगभग इसे 4.2 की एक शानदार और बढ़िया रेटिंग दी हुई हैं.

इस एप में आप Games खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, अगर आप इस एप का इस्तेमाल ध्यान से करेंगे तो आपको मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, पॉकेट मनी एप की पेरेंट कंपनी Adways VC India Pvt. Ltd. है।

पॉकेट मनी एप से मोबाइल रिचार्ज करना बहुत ही आसान है क्योंकि इस एप का यूजर इंटरफेस अन्य एप्स की तुलना में बहुत अच्छा है।

Pocket Money से रिचार्ज करने के लिए क्या करें?

Pocket Money App के माध्यम से अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप Google Play Store से डाउनलोड कर लेना हैं।

आप चाहे तो ऊपर टेबल में दिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

जैसे ही आप ऐप को डाउनलोड कर लेते है तो उसके बाद आपको अपना अकाउंट बना लेना होता हैं, जिसमे बस आपको आपके मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ेगी।

इसके बाद आप अलग अलग टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं, जिसके बारे में नीचे बताया हुआ हैं.

गेम खेलकर पैसे कमाए – जैसे की इस लिस्ट में हम गेम खेलकर रिचार्ज करने वाले ऐप के बारे में बात कर रहे हैं, उन्ही लिस्ट में इस ऐप का नाम भी आता हैं, जिसमे आपको अलग अलग गेम को खेलकर पैसे कमाने का मौक़ा मिल जाता है.

रेफ़र करके पैसे कमाए- अगर आपके बहुत सारे दोस्त हैं, जिन्हें आप अच्छे से जानते है तो उन सभी लोगो के पास आप Pocket Money App के रेफ़र लिंक को शेयर कर सकते हैं, आपको हर एक सफल रेफ़र पर 20 रुपये मिल जाते हैं.

जब आप Pocket Money App के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा लेते है तो उसके बाद आप ऐप के अन्दर ही अपने मोबाइल नंबर की जानकारी देकर मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं, ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए विडियो को देख सकते हैं.



6. Gamezy

App Name Gamezy 
श्रेणी ऑनलाइन अर्निंग 
एप साइज 26 एमबी
कुल डाउनलोड 1 मिलियन से अधिक
रेटिंग4.1
डाउनलोड लिंक यहां क्लिक करें 

घर बैठे-बैठे मोबाइल रिचार्ज करने के लिए Gamezy भी एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है, यहां पर आपको पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं।

जैसे कि Card Games, Quiz, Fantasy आदि, यह एप यूजर्स की सुविधा के अनुसार इंटरफेस प्रदान करता है, यही कारण है कि लोग इस एप का इस्तेमाल करना अधिक पसंद करते हैं।

आज के समय में गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 1 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, इस एप की सबसे खास बात यह है कि यहां पर जितने भी पैसे जीतेंगे उन्हें अपने Paytm Wallet और Bank Account में तुरंत Withdraw करवा सकते हैं।

हमे पूरा यकीन है कि घर बैठे-बैठे मोबाइल रिचार्ज करने के लिए यह एप आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।

Gamezy से रिचार्ज करने के लिए क्या करें?

Gamezy से रिचार्ज करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको एप में मौजूद गेम्स को खेलना होगा, ऐसे में आपके पास गेम्स में एंट्री के लिए पैसे नहीं हैं तो आपको ज्यादा चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है,

क्योंकि Gamezy में आप पैसे देकर तो गेम्स खेल ही सकते हैं, साथ ही में आपको फ्री गेम्स भी देखने को मिल जाते हैं।

फ्री वाले गेम्स से उन्हीं यूजर की अधिक कमाई होती है जो बेहतर रैंक प्राप्त करते हैं, हालांकि अगर आपके पास गेम्स खेलने के पैसे हैं तो आपको Entry Fees वाले गेम्स ही खेलने चाहिए

क्योंकि उनमें आपको बहुत ही कम प्रतिभागी मिलते हैं, और अगर आप गेम जीत जाते हैं तो एक बार में ही बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

Gamezy में आपको Refer & Earn की सुविधा भी देखने को मिल जाती है, अगर आपके बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो आपको अपना रेफरल लिंक अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर देना है।

आपके रेफरल लिंक के जरिए Gamezy App पर जितने अधिक अकाउंट बनेंगे उतनी ही अधिक आपकी कमाई होगी, आपको बता दें इस एप में आप अपने जीते गए पैसों को Bank Account, UPI, Debit Card या Credit Card में तुरंत निकलवा सकते हैं।



7. MPL: Rummy & Fantasy Cricket 

App NameMPL
एप श्रेणीऑनलाइन अर्निंग 
एप साइज 86 एमबी
कुल डाउनलोड 1 मिलियन से अधिक 
रेटिंग 4.1
डाउनलोड लिंक यहां क्लिक करें 

अगर आप पिछले काफी लंबे समय से Online Earning App इस्तेमाल कर रहे हैं तो हमें पूरा यकीन है कि आपने MPL का नाम जरूर सुन रखा होगा, Online Earning App की दुनिया में MPL सबसे लोकप्रिय एप है।

क्योंकि इसे खुद मशहूर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली प्रमोट करते हैं, MPL का यूजर इंटरफेस भी बहुत ही आसान है।

आज के समय में तो मार्केट में बहुत सारे ऑनलाइन अर्निंग एप्स आ गए हैं, लेकिन MPL सबसे पुराने और लोकप्रिय एप्स में से एक है, आज तक MPL App को अपने स्थान से कोई भी एप नहीं हटा पाया है, क्योंकि MPL ने समय के साथ-साथ यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखा है।

MPL की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप अपनी कमाई का ₹1 भी Withdraw कर सकते हैं जो कि सीधे आपके Paytm Wallet या Bank Account में जाता है।

हालांकि इसके लिए आपको KYC Complete करना जरूरी होता है, MPL पर आप रेफर एंड अर्न के जरिए भी बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, यह एप आपको प्रति रेफरल के हिसाब से ₹20 प्रदान करता है।

MPL से रिचार्ज करने के लिए क्या करें? 

अगर आप MPL से रिचार्ज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले पैसे कमाने होंगे, और यह तभी हो पाएगा जब आप MPL Account बनाएंगे, अकाउंट बनाने के बाद आपको पैसे कमाने के लिए कई तरह के गेम्स देखने को मिल जाते हैं।

जैसे कि रमी, Snake गेम्स, लूडो, फैंटेसी आदि, अगर आप कुछ ही समय में बहुत ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए MPL एप में फैंटेसी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

अगर आप MPL में दिमाग लगाकर पैसों को निवेश करते हैं तो आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, हालांकि जिन यूजर्स के पास गेम्स खेलने या टास्क पूरे करने के पैसे नही है।

MPL उनके लिए फ्री टूर्नामेंट्स का आयोजन करवाता है, आप अपने जीते गए पैसों को Paytm या Bank Account में निकलवाकर तुरंत रिचार्ज कर सकते हैं, यही कारण है कि आज के समय में यूजर्स को MPL बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है।



8. Sikka App से फ्री मोबाइल रिचार्ज करे

Sikka एक बहुत ही बढ़िया ऐप हैं, जिसमे आपको अलग अलग टास्क को पूरा करके पैसे कमाने का मौक़ा मिलता है और आप अपने कमाए हुए पैसे को बैंक अकाउंट में भेजकर अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं. कई सारे लोगो ने ऐप को डाउनलोड करके पार्ट टाइम करके खूब पैसे कमाया हुआ हैं.

Sikka App को अभी तक 10+ लाख से अधिक लोगो के द्वारा डाउनलोड किया गया है और लगभग कुछ लाख लोगो द्वारा ऐप को 4.3/5 की एक बहुत ही बढ़िया रेटिंग दी गई हैं।

जिससे आप यह साफ़ साफ़ देख सकते है की लोग इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसे के साथ अपना मोबाइल रिचार्ज भी कर रहे हैं.

चलिए जानते है की Sikka App से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा.

Sikka App से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्या करे?

Sikka App के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सांसे पहले आपको पैसे कमाने होंगे और कमाए हुए पैसे कमाने के बाद ही आप उसे बैंक में भेजकर अपना मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं. Sikka App में आप अलग अलग टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं.

ऐप को डाउनलोड करे और पैसे कमाए – सबसे पहले आप Sikka के अन्दर दिए अलग अलग ऐप को डाउनलोड कर सकते है और Sikka Coin कमा सकते हैं. आपको हर 100 कॉइन के बदले 10 रुपए मिलते हैं.

रेफेर करके पैसे कमाए – ऐप के अंदर दिए हुए रेफेर System का इस्तेमाल करके और Extra Money कमा सकते हैं.



9. Spin To Win App के माध्यम से अपना मोबाइल फ्री रिचार्ज करे

Spin To Win App में भी आप गेम खेलकर अपने मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं, वैसे अभी तक इस ऐप को 10 लाख से भी अधिक लोगो के द्वारा डाउनलोड किया गया हैं, जिसमे से कई सारे लोगो ने इस ऐप को 4.5 की एक बढ़िया रेटिंग दी हैं.

इतना ही नहीं अगर आप इस ऐप को रोजाना 2 से 3 घंटे इस्तेमाल करते है तो महीने के अंता में आप 3 से 4 मोबाइल का रिचार्ज आसानी से कर सकते है और अगर आप इन पैसे का मोबाइल रिचार्ज नहीं करना चाहते है तो आप इन्हें अपने बैंक अकाउंट में भी मांगा सकते हैं.

चलिए अब जानते है की Spin To Win App के माध्यम से आपको अपनी मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Spin To Win App से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्या करे?

इस ऐप से अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप से पैसे कमाना होगा, इस ऐप से आप पुरे 4 तरीके से पैसे कमा सकते है और जब आपके ऐप में रिचार्ज करने लायक पैसे हो जाए तो आप उन पैसे का इस्तेमाल अपने मोबाइल रिचार्ज के लिए कर सकते हैं.

चलिए अब जानते है की आखिर वह कौन से ऐसे 4 तरीके हैं, जिसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए किया जा सकता हैं.

गेम खेलकर पैसे कमाए – जैसे की हम इस लिस्ट में गेम खेलकर रिचार्ज करने वाले ऐप के बारे में बात कर रहे हैं तो सबसे पहले आप इस ऐप में मौजूद गेम खेलकर रिचार्ज के पैसे इकठ्ठा कर सकते हैं.

स्पिन करके पैसे कमाए – ऐप के अन्दर आपको स्पिन करने का मौक़ा मिलता हैं, जिसमे आप अपने किस्मत के हिसाब से अलग अलग प्राइज जीत सकते हैं.

रेफ़र करके पैसे कमाए – आप इस ऐप को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.

डेली चेक इन से पैसे कमाए – रोजाना ऐप को खोलकर पैसे कमा सकते है, बस आपको रोजाना ऐप को खोलना है और Daily Check In को Claim कर लेना हैं।

Webykti.in ब्लॉग के तरफ से आप लोगो के लिए छोटा सा गिफ्ट

हम हर महीने 5 लोगो को Free Recharge देते हैं , ऐसा हम अपने Blog को Promote करने के लिए करते हैं , अगर आपको भी फ्री रिचार्ज करना हैं |

तो यहाँ नीचे दिए गए फॉर्म को भरकर , इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर कीजिये , हम Random लोगो को महीने के अंत में Recharge करेंगे , अगर पहली बार में आपका रिचार्ज नहीं हुआ हैं तो आप बार बार कोशिश कर सकते हैं |

Free Recharge

यह भी पढ़े

  1. WinZo App से पैसे कैसे कमाए – (कमाए 750+ रोजाना)
  2. Rush App से पैसे कैसे कमाए – (549+ रोजाना कमाए)
  3. Skillclash App से पैसे कैसे कमाए – (523+ रोजाना कमाए)
  4. फ्री में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – (रोजाना 1200+ कमाए)
  5. बेस्ट पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा हैं?
  6. बेस्ट पैसे कमाने वाला तीन पत्ती रियल कैश
  7. Instagram से पैसे कैसे कमाए – (हर महीने 7000 तक कमाए)
  8. में बैंक से पैसे कैसे कमाए – (7 तरीके) जाने हिंदी में
  9. 2024 का बेस्ट मोबाइल जितने वाला ऐप – (हर महीने 3+ फ़ोन)
  10. BEST Paisa Kamane Wala Game List
  11. Gromo App Se Paise Kaise Kamaye – पूरी जानकारी
  12. बेस्ट वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप – (751+ रोजाना कमाए)
  13. बेस्ट रेफ़र करके पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा हैं?
  14. बेस्ट बबल शूटर से पैसे कमाने वाला ऐप
  15. 2024 का बेस्ट स्क्रैच करके पैसे कमाने वाला ऐप
  16. रोजाना के 1000 रुपए कैसे कमाए
  17. रोजाना के १०० रुपए कैसे कमाए
  18. बेस्ट पैसे कमाने वाली वेबसाइट कौन सी हैं?
  19. 2024 का बेस्ट PayTm कमाने वाला ऐप और गेम
  20. बेस्ट गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप – (रोज 456+ कमाए)

Conclusion :- Game Khelkar Recharge Karne Wala App

आशा करते है की आपको समझ में आ गया होगा की “गेम खेलकर रिचार्ज करने वाला ऐप” कौन कौन से हैं, जिनमे आप छोटे मोटे गेम खेलकर जो भी पैसे की कमाई करेंगे उनका आप आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं, अब यह थे कुछ मोबाइल रिचार्ज करने वाले गेमिंग ऐप के बारे में जानकारी.

अब अगर आपको किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहिए तो आप उसके बारे में हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं, जिसके बाद हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिस करेंगे.

WebYukti

WebYukti Is A Job WebSite

View all posts by WebYukti →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *