Paisa Kamane Wala App :- आज के समय में मोबाइल का इस्तेमाल तो बहुत सारे लोगो के द्वारा किया जाता है, जिसमे से 90% लोग अपना मोबाइल से फेसबुक, Instagram जैसे चीजे चलाते है और बचे 10% लोग ही पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं.
अगर आप भी उन्ही 10% लोगो में से के हैं, जो की इंटरनेट का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते है तो आज हम आपको कुछ बेस्ट ऐप के बारे में बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप खूब सारा पैसे कमा सकते हैं. वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत सारे पैसे कमाने वाला ऐप हैं.
जिसमे से अधिकतर फर्जी ऐप हैं, जिसके कारण लोग सोचते है की ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही मुस्किल है लेकिन दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं. इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐसे Genuine App हैं, जिसका इस्तेमाल करके लोग पैसे कमा रहे है.
और ऐसे में आपको भी अगर पैसे कमाने है तो नीचे बताए ऐप के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं. वैसे यह पोस्ट काफी लंबा होने वाला हैं. इसलिए आपको नीचे जो भी ऐप से पैसे कमाना हैं उसे ही बस अच्छे से पढ़ लीजिएगा आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी.
चलिए इन पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में जानते हैं.
बड़े भैया आपका ध्यान किधर हैं – दोस्तों जो भी मैंने आपको नीचे ऐप बताया हैं, अगर आप उसमे अच्छे से मेहनत करते है तो महीने के 60000 रुपये तो आसानी से कमा सकते हैं.
Best Paisa Kamane Wala App – अब करे कमाई
अब वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे पैसे कमाने वाले ऐप लेकिन जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया है की उसमे भी बहुत सारे फर्जी ऐप हैं. पैसे कमाने वाला ऐप में Gromo, Banksathi जैसे अन्य काई सारे ऐप का नाम शामिल हैं, जिससे पैसे कमाना बहुत ही आसान हैं.
सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप | ऐप से कमाई (महिना) | यहाँ से ऐप के बारे में पढ़े |
Gromo :- Sell Loan & Credit | ₹15000 से ₹80000 | Gromo से पैसे कमाए |
Groww :- Stocks & Mutual Fund | ₹11000 से ₹20000 | Groww से पैसे कमाए |
प्रेमाइस (Premise) | ₹3500 से ₹6500 | डाउनलोड Premise |
अपस्टॉक्स (Upstox) | ₹6500 से ₹15000 | डाउनलोड Upstox |
स्किलकलश (Skillclash) | ₹3500 से ₹5000 | डाउनलोड Skillclash |
बिगकैश (Bigcash) | ₹3500 से ₹4500 | डाउनलोड Bigcash |
विंजो ऐप (Winzo App) | ₹4500 से ₹6500 | डाउनलोड Winzo |
टास्कबक्स (Taskbucks) | ₹4000 से ₹6500 | डाउनलोड Taskbucks |
रोजधन (RozDhan) | ₹3500 से ₹6500 | डाउनलोड RoZDhan |
मीशो ऐप (Meesho App) | ₹5000 से ₹12500 | डाउनलोड Meesho |
चलिए इस ऐप के बारे में जानते हैं.
विडियो देखे और पैसे कमाए
क्या आपको भी विडियो देखना पसंद हैं, अगर इसका जवाब हाँ है तो आपको बता दे की आप विडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं.
#1. Gromo App के माध्यम से पैसे कमाए
Gromo एक बेस्ट और बहुत बढ़िया पैसे कमाने के लिए ऐप हैं, इसमें आप बिना अधिक मेहनत किया अगर दो से तीन टास्क को रोजाना पूरा कर लेते है तो आपको 1000 रुपये से लेकर 2000 रोजाना तक की कमाई कर सकते हैं.
आपको शायद पता नहीं होगा की Gromo से जुड़कर 10 लाख से भी अधिक लोग कमाई कर रहे हैं, अब बहुत सारे लोगो के मन में सवाल आ रहा होगा की आखिर उन्हें इस ऐप में क्या करना होगा तो चलिए इसके बारे में भी जानते हैं.
दोस्तों इस ऐप में आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बैंक अकाउंट या लोन जैसे अन्य कई सारे Financial Product को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. चलिए इस ऐप को एक टेबल के माध्यम से समझते है ताकि आपको और अच्छे से इस ऐप के बारे में समझ जाए.
ऐप से सम्बंधित सवाल | सवालों के जवाब |
---|---|
पैसे कमाने वाला ऐप का नाम | GroMo: Sell Loan & Credit Card |
ऐप की रेटिंग | 4.3/5 |
ऐप से कितने पैसे कमा सकते हैं? | 1000 से लेकर 2000 रुपए |
ऐप के पुरे डाउनलोड | 10 लाख से अधिक |
ऐप डाउनलोड लिंक | यहाँ से Gromo App को डाउनलोड करे |
चलिए Gromo App से पैसे कमाने के बारे जानते है और अच्छे से समझते है की आप Gromo App को डाउनलोड कैसे कर सकते है और इस ऐप के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते हैं.
Gromo App Download Kaise Kare
Gromo को आप Google Play Store से बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, चलिए Step By Step समझते है की आप Gromo App को किस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 1 – सबसे पहले आपको Google Play Store को खोल लेना है और उसके बाद आपको “Gromo App” को सर्च करना हैं.
आप चाहे तो ऊपर टेबल में दिए ग्रोमो के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आप Gromo App को डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 2 – जिसके बाद आपको एक ऐप दिखाई देगा जो की “GroMo: Sell Loan & Credit Card” के नाम से होगा.
Step 3 – इसके बाद आपको “Install” पर क्लिक कर देना हैं, जिसके बाद आपका Gromo App डाउनलोड हो जाता है.
चलिए अब समझते है की आप Gromo App से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके Gromo के तरफ से दिया जाता हैं और आप इन तरीको का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमा सकते हैं.
Gromo App से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आपको बता दे की Gromo App के माध्यम से पैसे कमाने के 6 से अधिक पैसे कमाने के तरीके उपलब्ध हैं, इसलिए देखा जाए तो Gromo से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं, चलिए समझते हैं की आपको इस ऐप से पैसे कैसे कमाना हैं.
Step 1. सबसे पहले आपको Google Play Store से Gromo App को डाउनलोड कर लेना हैं, या ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 2. इसके बाद आपको अपने फ़ोन नंबर के माध्यम से अपना अकाउंट बना लेना हैं, फिर उसके बाद अपने भाषा को चुनकर आगे बढ़ जाना हैं.
Step 3. – इसके बाद आपको कुछ बेसिक जानकारी देनी पड़ेगी, जिसके बाद आपका अकाउंट बन जाता है.
अब आप Gromo App से पैसे कमाने के लिए तैयार हैं. Gromo App से पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप में मौजूद Financial प्रोडक्ट को बेचना होता हैं, चलिए जानते है की Gromo में आप कौन कौन से फाइनेंसियल प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
बैंक अकाउंट खोलकर पैसे कमाए – इस ऐप में आपको अन्य लोगो के बैंक अकाउंट को खोलने पर आपको पैसे मिलते हैं. आप चाहे तो अपना बैंक अकाउंट खोलकर भी पैसे कमा सकते है और अन्य लोगो के बैंक अकाउंट को खोलकर भी पैसे कमा सकते हैं.
लोन दिलाकर पैसे कमाए – इस ऐप में मौजूद कई सारे ऐप से आप जल्द से जल्द लोन ले सकते है और अगर आप Gromo के माध्यम से किसी को लोन दिलवाते है तो आपको 2.5% से लेकर 5% तक का लोन अमाउंट का पैसा आपको कमीशन के रूप में मिल जाता हैं.
क्रेडिट कार्ड दिलाकर पैसे कमाए – इस ऐप में कई सारे बैंक के क्रेडिट कार्ड देखने को मिल जाते हैं, जिसे आप लोगो को बेचकर एक क्रेडिट कार्ड के 2100 रुपये तक के पैसे कमा सकते हैं. इस हिसाब से अगर आप दिन के बस एक क्रेडिट कार्ड भी बेचते है तो महीने के 63000 रुपए कमा लेंगे.
Demat Account खोलकर पैसे कमाए – अगर आप शेयर मार्किट से संबंध रखते है तो आपको Demat Account के बारे में पता ही होगा, जिस प्रकार आप अपने नार्मल बैंक अकाउंट में पैसे रखते है. वैसे ही एक Demat Account में Stock इक्कठा होता हैं.
Gromo पर अगर आप किसी कंपनी से जुड़कर अपना Demat Account खोलते है या दुसरे व्यक्ति का खुलवाते है तो आपको इसके बदले में अच्छे खाशे पैसे की कमाई हो जाती हैं तो यह भी पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका हैं.
रेफ़र करके पैसे कमाए – अगर आप Gromo App को रेफ़र करते है तो आपको रेफ़र करने पर भी अच्छे खासे पैसे मिलते हैं. अगर आप Gromo App को शेयर करते है और आपके लिंक से Gromo को कोई डाउनलोड करता है और जितना भी अपने जिंदगी में Product को Sell करेगा उसका 10% आपको कमीशन के रूप में प्राप्त होता हैं.
इस प्रकार देखा जाए तो Gromo में पैसे कमाने के इतनी सारे तरीके मिल जाते हैं, इसके अलावा भी 2 तरीके ऐसे हैं, जिनके बारे में मैंने अभी आपको बताया नहीं हैं. अगर आपको इन तरीके के बारे में बारे में जानना है तो आप नीचे दिए कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
नीचे एक विडियो के माध्यम से आप Gromo से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से समझ सकते है और Gromo App पर आप कोई भी प्रोडक्ट को किस प्रकार बेच सकते हैं, इसके बारे में भी जान सकते हैं.
#2. Instagram के माध्यम से पैसे कमाए
जी हाँ, आप Instagram के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं. बहुत से लोग Instagram को केवल रील, लड़की से चैटिंग करने के लिए और Cringe Video देखने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते है लेकिन अगर आप इस ऐप पर मेहनत करते है तो आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
वैसे तो Instagram से पैसे कमाने के लिए कोई भी योग्यता नहीं है लेकिन आपको Instagram पर एक Content Creator के रूप में काम करना पडेगा तभी आपको Instagram पर सफलता मिलेगा. अगर आप Instagram पर एक बार सफल हो जाते है तो लाखो रुपये कमा सकते हैं.
वैसे दोस्तों आपको बता दू की Instagram पर पैसे कमाने के लिए आपके Instagram Account पर अधिक Follower भी होना चाहिए क्योंकी अगर आपके सोशल मीडिया पर अधिक Follower हो जाते है तो आपको और अधिक इस ऐप से पैसे मिलेंगे.
चलिए अब Instagram App को एक टेबल के माध्यम से समझते हैं ताकि आपको और अच्छे से इस ऐप के बारे में जानकारी मिल पाए.
ऐप से संबंधित सवाल | सवालों के जवाब |
---|---|
अधिक पैसे कमाने वाला ऐप | |
ऐप की रेटिंग | 3.9/5 |
कितना कमा सकते हैं? | 10 हजार (मेहनत करने पर) |
ऐप के पुरे डाउनलोड | 100 करोड़ |
Instagram से पैसे कैसे कमाए? | यहाँ से Instagram से पैसे कमाने के बारे में जाने |
तो ऊपर दिए टेबल के माध्यम से आप समझ ही सकते है की Instagram एक बेस्ट पैसे कमाने वाला ऐप हैं, जिसपर अगर आप सही से मेहनत करते है तो खूब सारे पैसे कमा सकते हैं.
Instagram से पैसे कैसे कमाए
वैसे तो अगर आपको Instagram से पैसे कमाना है तो आपको कई सारे बातो का ध्यान रखना पड़ता है लेकिन नीचे हमने आपको कुछ जरुरी टिप्स के बारे में बताया हैं, जिसे आपको जरुर Follow करना हैं. चलिए इसके बारे में जानते हैं.
एक फिक्स टॉपिक पर काम करे – बहुत सारे लोग अपने Instagram Account पर कभी कॉमेडी विडियो तो कभी जानकारी वाली विडियो अपलोड करते हैं, ऐसा आपको बिलकुल भी नहीं करना हैं. आपको हमेसा एक ही टॉपिक पर काम करना चाहिए.
Follower बढाने पर ध्यान दे – शायद आपको पता नहीं है की Instagram पर पैसे कमाने के लिए आपके Instagram Account पर अधिक Follower होना चाहिए. अब ऐसा नहीं है की आपके अकाउंट पर कम Follower है तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे.
लेकिन अगर आपके अकाउंट पर अधिक Follower होते है तो आपको पैसे कमाने के और अधिक मौक़ा मिल जाता हैं. अगर आपको Instagram पर Follower बढाने के बारे में जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं.
Consistency बनाए रखे – अगर आपको किसी भी प्लेटफार्म पर फेमस होना है तो आपको निरंतर काम करते रहना हैं. ऐसा बिलकुल भी नहीं है की आपने आज विडियो अपलोड किया और फिर 2 महीने बाद फिर एक रील अपलोड कर रहे हैं.
अगर आप इस प्रकार काम करते है तो कभी भी Instagram पर सफल नहीं हो पाएंगे तो बस अगर आप 3 तरीके को ध्यान में रखकर काम करते है तो हमेसा Instagram पर सफल रहेंगे.
चलिए अब समझते है की आप Instagram से पैसे कैसे कमा सकते हैं, और आपको आपको इससे पैसे कमाने में कितना समय लगेगा?
Instagram Reel Bonus के माध्यम से कमाए – हाल ही में Instagram ke द्वारा भारत में को भी व्यक्ति Instagram Reel बनाते है उनके लिए यह खास फीचर लॉन्च किया गया हैं।
जिसमे आपको Instagram Reel बनाने के लिए पैसे दिए जाते हैं। इसके लिए आपको अपने Normal Account को Creator Account में बदलना होगा, जिसके बाद ही आपको कमाई होगी।
आप बस Instagram Reel Bonus का ही इस्तेमाल करके महीने के $1000 या इससे अधिक कमा सकते है, जो की भारतीय रुपए में 81000 से भी अधिक होता हैं। आप कमाए हुए पैसे को बैंक अकाउंट जोड़कर बैंक में मांगा सकते हैं।
Brand Promotion के माध्यम से पैसे कमाए – यह तरीका काफी मशहूर है, अगर आप केवल ब्रांड प्रमोशन ही करते है तो आपको बहुत सारा पैसा मिल जाता हैं।
इसमें आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बताना होता है, जिसके लिए आपको कंपनी अच्छा खासा पैसा देती हैं।
तो यह भी एक बेस्ट तरीका है, जिसके माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।।
अगर आपको Instagram से पैसे कमाने के बारे में अच्छे से समझना है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इसके बारे में जान सकते हैं।
#3. Groww App के माध्यम से पैसे कमाए
Groww App को बहुत सारे लोग जानते होंगे, यह एक बेस्ट ऐप है, जिससे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के भी अधिक पैसे कमाए जा सकता हैं। इस ऐप के द्वारा पैसे कमाने के तो बहुत सारे तरीके दिए जाते है लेकिन हमने आपको एक ऐसा तरीका बताया है, जिसमे आप बिना पैसे लगाए पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन दोस्तो इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा मेहनत करने की जरूरत पड़ सकते हैं। जिन लोगो को Groww App के बारे में पता नही है।
उनको बता दू की यह एक इन्वेस्टिंग ऐप है, जिसमे आप अपने पैसे को शेयर मार्केट, Mutual Fund जैसे अन्य कई सारे Scheme में Invest कर सकते हैं।
चलिए इस ऐप को एक टेबल के माध्यम से समझते है ताकि इस ऐप के बारे में और अधिक जानकारी मिल पाए।
ऐप से संबंधित सवाल | सवालों के जवाब |
---|---|
अधिक पैसे कमाने वाला ऐप | Groww: Stock & Mutual Fund |
ऐप की रेटिंग | 4.3/5 |
रोज कितना कमा सकते हैं? | 10 हजार (मेहनत करने पर) |
ऐप के पुरे डाउनलोड | 1 करोड़ |
ऐप का डाउनलोड लिंक | यहाँ से Groww App को डाउनलोड करे |
चलिए अब समझते है की आपको इस ऐप के माध्यम से किन किन तरीको का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
Groww App से पैसे कैसे कमाए?
जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया है की Groww App से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है, जिसमे से अगर आप बस रेफर का इस्तेमाल करते है तो रोज का 1000 रुपए कमा सकते हैं।
चलिए समझते है की आपको Groww App से पैसे कमानेके लिए क्या करना पड़ेगा।
Step 1 – सबसे पहले आपको Groww App को डाउनलोड कर लेना है, जिसके लिए आप Google Play Store या ऊपर दिए लिंक के माध्यम से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2 – Groww App को डाउनलोड करनेंके बाद आपको अपने फोन नंबर के माध्यम से अकाउंट बनाना है, और प्रोफाइल से संबंधित कुछ जानकारी भरनी पड़ेगी।
Step 3 – इसके बाद आपको ऐप के द्वारा KYC करने को कहा जाएगा, आपको KYC भी कर देना हैं। KYC को पूरा करने के बाद आपको एक Password Set करना पड़ेगा।
यह सभी चीजे करने के बाद आपको अब आपको इस ऐप से पैसे कमाना होगा, जिसके लिए आप बहुत सारे चीजों को कर सकते हैं।
रेफर के माध्यम से पैसे कमाए – बाकी सभी ऐप को तरह आपको इस ऐप में रेफर करके पैसे कमाने का मौका मिलता हैं, यह एक ऐसा तरीका है, जिसमे आप बिना अधिक पैसे खर्च किया अधिक कमाई कर सकते हैं।
आपको हर एक सफल रेफर करने पर 200 रुपए दिए जाता है, हालांकि रेफर पर दिए जाने वाले पैसे कभी कभी इससे भी ज्यादा हो जाता हैं तो मान के चलिए की अगर आप दिन के 5 रेफर भी करते है तो 1000 रुपए कमा पाएंगे।
स्टॉक मार्केट में पैसे लगाकर पैसे कमाए – अगर आपके पास अधिक पैसे है तो आप अपने पैसे को स्टॉक मार्केट में लगा सकते हैं। बहुत सारे लोग स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से डरते है की कही उनका नुकसान ना हो जाए।
अगर देखा जाए तो स्टॉक मार्केट में 80% आपकी ज्ञान और 20% आपकी Luck साथ देती है, इसलिए सबसे पहले आपको स्टॉक मार्केट का अच्छे से ज्ञान लेकर तभी इसमें पैसे लगाना चाहिए।
तब आप स्टॉक मार्केट से पैसे कमा पाएंगे।
Mutual Fund से पैसे कमाए – Mutual Fund भी एक Low Risk Investment है, जिसमे अगर आप पैसे लगाते है तो अधिक पैसे कमाने की आपकी संभावना रहती हैं।
तो आप इन 3 तरीके का इस्तेमाल करके Groww App के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको Groww App से पैसे कमाने के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए वीडियो को देख सकते हैं।
#4. Meesho के माध्यम से पैसे कमाए
आपने से अधिकतर लोग इस ऐप के तो बारे में जानते ही होंगे। यह एक बेहतरीन पैसे कमाने वाला ऐप में से एक है, जिससे आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते हैं।
जिन लोगो को Meesho के बारे में पता नही है उनको बता दू की आप Meesho App से Reselling का काम कर सकते हैं। मतलब की आपको जो भी प्रोडक्ट इस ऐप में देखने को मिलते है, उसे आप ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
वैसे दोस्तो आपको बता दू की इस ऐप को 10 करोड़ से अधिक लोगो ने डाउनलोड किया है, जिसमे से कई सारे लोगो द्वारा इस ऐप को 4.3/5 की एक शानदार रेटिंग दी गई है ।
चलिए इस Meesho App के बारे में एक टेबल के माध्यम से समझते है और इस ऐप के बारे में अधिक जानते हैं।
ऐप से संबंधित सवाल | सवालों के जवाब |
---|---|
अधिक पैसे कमाने वाला ऐप | Meesho: Online Shopping App |
ऐप की रेटिंग | 4.3/5 |
रोज कितना कमा सकते हैं? | 5 हजार (मेहनत करने पर) |
ऐप के पुरे डाउनलोड | 10 करोड़ |
ऐप का डाउनलोड लिंक | यहाँ से Meesho App को डाउनलोड करे |
चलिए अब जानते है की आप इस ऐप के माध्यम से किन किन तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
Meesho App से पैसे कैसे कमाए
वैसे Meesho तो ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला एक बेस्ट ऐप भी है, जिसपर आप सस्ते दामों में बहुत सारे प्रोडक्ट जैसे – कपड़ा, घड़ी जैसे अन्य कुछ भी समान ऑर्डर कर सकते हैं।
Meesho आपको ऑनलाइन शॉपिंग खरीदने के साथ ही पैसे कमाने का भी मौका देता है, चलिए इसके बारे में जानते है की आप इस ऐप के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
Step 1 – सबसे पहले आपको Meesho App को डाउनलोड करना पड़ेगा, और अपना मोबाइल नंबर के द्वारा अकाउंट बनाना पड़ेगा।
Step 2 – ऐप को डाउनलोड करने का लिंक ऊपर टेबल में दिया हुआ है, या आप चाहे तो Play Store या ऐप स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 3 – जब आप अपना नंबर इस ऐप में डालते है तो आपके नंबर पर एक OTP आता है, जिसे आपको इस ऐप में डालना होता हैं।
Step 4 – इसके बाद आपको अपना प्रोफाइल अच्छे से बना लेना हैं, जिसे बनाने के बाद ही आप पैसे कमा पाएंगे.
चलिए समझते है की आप किन किन तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं.
Meesho पर सामान बेचकर पैसे कमाए – सबसे पहले हम आपको बता दे की बहुत सारे लोगो के द्वारा Meesho पर सामान बेचा जाता है और अगर आपका दूकान हैं, जिसमे कोई भी सामान है तो आप उसे मीशो से जुड़कर बेच सकते है और पैसे कमा सकते है.
अगर आप भी Seller के तौर पर अपने आप को रजिस्टर करना चाहते है तो नीचे दिए विडियो को देख सकते हैं, जिसमे बताया हुआ है की आप Meesho Seller कैसे बन सकते है और किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं.
मीशो में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करके – अगर आपको नौकरी की जरुरत है तो मीशो के द्वारा डिलीवरी का नौकरी मिलता हैं, जिससे आप मीशो के डिलीवरी बॉय के सेवा से जुड़कर महीने के 15000 रुपये तक कमा सकते हैं.
अगर आपको मीशो डिलीवरी बॉय बनने से सम्बंधित जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके मीशो में डिलीवरी बॉय बनने के बारे में जान सकते हैं.
मीशो ऐप को रेफ़र करके पैसे कमाए – जब आप अपने रेफ़र कोड का इस्तेमाल करके इस ऐप को किसी अन्य व्यक्ति से डाउनलोड करवाते है तो आपको रेफ़र के पैसे दिए जाते हैं, जिसमे आपके द्वारा जो भी व्यक्ति ऐप को डाउनलोड किया हैं, उसका कुछ ना कुछ कमीशन सामान को आर्डर करने पर दिए जाते हैं.
Reselling करके पैसे कमाए – जैसा की आपको पता ही होगा की यह एक Reselling Platform हैं, मतलब जो भी इस ऐप पर प्रोडक्ट हैं, उसे आप किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको Reselling करके पैसे कमाने के बारे में जानना है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं.
#5. फेसबुक से पैसे कमाए
अगर आज के समय में देखे तो ज्यादातर लोग बस फेसबुक कॉमेडी विडियो बनाने के लिए इस्तेमाल करते है या फेसबुक पर अपने फोटो डालने और फेसबुक पर मौजूद विडियो को देखने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया जाता हैं,
लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है की फेसबुक बस टाइम पास करने के लिए ही हैं, अगर आपको पैसे कमाने का शौक है तो आप फेसबुक के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं, नीचे हमने फेसबुक से पैसे कमाने के सभी तरीके को एक एक करके बताया हुआ हैं.
फेसबुक पेज मोनेटाइज करके पैसे कमाए –फेसबुक पर पैसे कमाने का पहला तरीका फेसबुक Monetization ही हैं, आप इस तरीके से महीने के लाखो रुपये भी कमा सकते हैं, जिस प्रकार आप YouTube Channel से पैसे कमाने के लिए अपने चैनल को मोनेटाइज करवाते हैं,
उसी प्रकार आपको अपने फेसबुक पेज को भी मोनेटाइज करना होता हैं,
इसके लिए पिछले 60 दिनों में 10000 Follower और 60000 मिनट का Watch Time पूरा हो जाता है तो आप अपने Facebook Page को Monetize करने के लिए भेज सकते हैं.
जिसके बाद अगर आपका Facebook Page Monetize हो जाता है तो आप पैसे कमाने लगते हैं, तो यह भी एक बेहतरीन तरिका हैं, जिसमे आप विडियो डालकर पैसे कमा सकते हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए – आपमें से शायद अधिक लोगो को एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पता होगा, यह एक ऐसा तरीका हैं. जिसमे आपको किसी कंपनी से जुड़कर उसके प्रोडक्ट को बिकवाने में मदद करना होता हैं.
जिसके बदले में आपको कंपनी के तरफ से अच्छे खाशा कमीशन दिया जाता हैं. अगर आपके फेसबुक पेज पर आपसे बहुत सारे लोग जुड़े हुए है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग का काम कर सकते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के लिए आप अमेज़न और फ्लिप्कार्ट जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जिसके बाद इन प्लेटफार्म पर जितने भी प्रोडक्ट मिलते हैं, उनका एक लिंक बनाकर आप अपने फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप में साझा कर सकते हैं, जिसके बाद अगर आपके लिंक से कोई भी व्यक्ति प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन मिल जाता हैं.
Sponsorship के माध्यम से पैसे कमाए – जब आपके Facebook Page या Facebook Group पर अधिक Follower होते है तो आपको बहुत सारे कंपनी संपर्क करती हैं और अपने कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाने के लिए आपसे संपर्क करती हैं.
जिसके बाद अगर आप चाहे तो कंपनी से बहुत सारे पैसे की डिमांड करके अपने फेसबुक पर कंपनी का प्रमोशन करवा सकते हैं.
Facebook Page या Facebook Group को बेचकर पैसे कमाए – जब आपके Facebook Page या Group पर अधिक Follower हो जाते है तो आपसे बहुत सारे लोग फेसबुक पेज और ग्रुप को बेचने के लिए कहते हैं.
आप चाहे तो अपने फेसबुक ग्रुप या पेज को बेचकर पैसे कमा सकते हैं. यह पुरे तरीके से आप पर निर्भर करता हैं तो आप देख ही सकते है की फेसबुक से भी पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं.
अगर आप फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए विडियो के माध्यम से Facebook से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से जान सकते है और अपना फेसबुक से पैसे कमाने का रास्ता खोल सकते हैं.
#6. WinZo App से पैसे कमाए
WinZo एक बेहतरीन पैसे कमाने वाले ऐप में से एक हैं, जिन लोगो को भी गेम खेलना अच्छा लगता है वह WinZo App के माध्यम से गेम खेलने के साथ ही गेम खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं, इसलिए यह अभी तक बेस्ट पैसे कमाने वाला गेमिंग ऐप में से एक हैं.
WinZo App को लगभग 12 करोड़ से भी अधिक लोगो द्वारा खेला जाता हैं, जो की गेम खेलकर पैसे की कमाई कर रहे हैं. इस ऐप की को 4.7 की एक शानदार रेटिंग दी गई हैं, जो की यह साफ़ साफ़ बताती है की यह एक बेस्ट पैसे कमाने वाले गेमिंग ऐप में से एक हैं.
WinZo को जब आप पहली बार डाउनलोड करते है तो आपको तुरंत 51 रुपये मिलता हैं, जिसे आप बैंक अकाउंट में तो भेज नहीं सकते है लेकिन आप इन पैसो का इस्तेमाल ऑनलाइन गेम खेलने के लिए कर सकते हैं. चलिए अब इस ऐप के बारे में टेबल के माध्यम से और अच्छे से समझते हैं.
ऐप से संबंधित सवाल | सवालों के जवाब |
---|---|
रियल पैसे कमाने वाला गेम | WinZo : Play More & Earn More |
ऐप की रेटिंग | 4.7/5 |
रोज कितना कमा सकते हैं? | 200 से 300 रुपये (Luck) |
ऐप के पुरे डाउनलोड | 12 करोड़ से अधिक |
ऐप का डाउनलोड लिंक | यहाँ से WinZo App को डाउनलोड करे |
चलिए अब समझते है की आप WinZo App को आसानी से डाउनलोड कैसे कर सकते हैं, और WinZo App के तरफ से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके मिल जाते हैं.
WinZo App को डाउनलोड कैसे करे?
WinZo App को आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ही डाउनलोड कर सकते हैं, नीचे दिए Step के माध्यम से आप बड़े ही आसानी से समझ सकते है की आप WinZo App को किस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 1 – सबसे पहले आपको winzogames.com के वेबसाइट पर चले जाना हैं, आप गूगल पर भी बड़े आसानी से सर्च कर सकते हैं.
Step 2 – इसके बाद आपको WinZo के ऑफिसियल वेबसाइट को खोल लेना है और अपने मोबाइल नंबर को डाल देना हैं.
Step 3 – जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा जाता हैं, जिसमे ऐप का डाउनलोड लिंक दिया रहता हैं.
Step 4 – आपको लिंक पर क्लिक करके WinZo App को डाउनलोड कर लेना हैं. जब आप ऐप को डाउनलोड कर लेते है तो आपको अपनी भाषा का चुनाव करके WinZo पर अपना अकाउंट बनाना होता हैं.
जिसके बाद आप WinZo पर मौजूद गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं, चलिए समझते है की WinZo पर आपको कौन कौन से गेम खेलने को मिलता हैं, जिसे आप खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
WinZo App से पैसे कैसे कमाए
WinZo App पर 150 से भी अधिक गेम खेलने को मिल जाता हैं, जिसके कारण इसमें गेम की कोई कमी नहीं है और आप WinZo को खेलते समय कभी भी बोर मह्सुश नहीं करोगे, इसलिए अभी के समय WinZo से बेस्ट गेमिंग ऐप कोई नहीं हैं.
चलिए अब जानते है की WinZo में कौन कौन से गेम खेलने को मिलते हैं.
बबल शूटर से पैसे कमाए – बहुत सारे लोगो को बबल शूटर गेम खेलना काफी अच्छा लगता हैं, ऐसे में अगर आप भी बबल शूटर गेम को खेलना पसंद करते है तो WinZo के माध्यम से बड़े ही आसानी से खेलने के साथ भी पैसे कमा सकते हैं.
लूडो गेम खेलकर पैसे कमाए – लूडो भारतीय लोगो के द्वारा बहुत ही ज्यादा खेला जाता है और अगर आपको भी लूडो जैसे गेम खेलना अच्छा लगता है तो आपको भी WinZo को जरुर Try करना चाहिए क्योंकी WInZo में आपको कई सारे तरह के लूडो गेम खेलने को मिलता हैं.
Tournament से पैसे कमाए – बहुत बार WinZo पर Tournament भी होता हैं, जिसमे अगर आप ज्यादा और अच्छा Score करते है तो आपको लाखो रुपये तक के इनाम मिलते हैं लेकिन इसमें जीतने की संभावना काफी कम रहती है तो आप अपने हिसाब से Tournament को देख सकते हैं.
अगर आपको WinZo App से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए वीडियो को देख सकते है और समझ सकते है की WinZo से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा?
#7. Upstox App से पैसे कमाए
Upstox App एक बहुत ही बढ़िया रेफ़र करके पैसे कमाने वाला ऐप हैं, जिन लोगो को कम मेहनत करके रोजाना के हजार रुपए की कमाई करना है उनके लिए यह बेस्ट ऐप रहेगा। वैसे तो आपको ऐप में बहुत सारे तरीके से पैसे कमाने के मौक़ा मिल जाता हैं।
लेकिन आपको बस ऐप के रेफ़र का इस्तेमाल करना है और रेफ़र के माध्यम से ही पैसे कमाना हैं। अभी तक ऐप को लगभग 1+ करोड़ से अधिक लोगो के द्वारा डाउनलोड किया गया है और लगभग 4.6 की एक बेहतरीन रेटिंग दी गई हैं।
Upstox App के बारे में कुछ जानकारी के साथ डाउनलोड लिंक नीचे एक टेबल के माध्यम से बताया हुआ हैं
ऐप से संबंधित सवाल | सवालों के जवाब |
---|---|
भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है? | Upstox – Stocks & Demat Account |
ऐप की रेटिंग | 4.4/5 |
रोज कितना कमा सकते हैं? | 1000 से 2000 रुपये (Small Hard Work) |
ऐप के पुरे डाउनलोड | 1+ करोड़ से अधिक |
ऐप का डाउनलोड लिंक | यहाँ से Upstox App को डाउनलोड करे |
चलिए सबसे पहले Upstox का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमा सकते हैं, उसके बारे में समझते हैं।
Upstox App पर रेफ़र करके पैसे कैसे कमाए
Upstox App पर वैसे तो पैसे कमाने के आपको बहुत सारे तरीके मिल जाते है लेकिन अगर इसमें दो मुख्य पैसे कमाने के तरीके को देखा जाए तो वह कुछ इस प्रकार हैं।
Investment करके पैसे कमाए – Upstox App एक ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग ऐप हैं, ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने पैसे को शेयर मार्किट में लगा सकते हैं। शेयर मार्किट के अलावा भी Upstox पर Investing करने के अन्य कई तरीके मिल जाते हैं।
Upstox पर Investing करके आप बहुत सारे पैसे कमा तो सकते है साथ में पैसे गँवा भी सकते हैं और इसके अलावा आपके पैसे Investing करने के लिए पैसे की जरुरत भी पड़ती हैं।
जो की आपके पास शुरूआती समय में होता नहीं है तो इस तरीके को आपको बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं करना हैं। अगर आपको Investing का Knowledge नहीं है और आपके पास अधिक पैसे भी नहीं है तो इस तरीके का इस्तेमाल करने से आपको जरुर बचना चाहिए।
रेफ़र करके पैसे कमाए – Upstox App में रेफ़र करके पैसे कमाने का मौक़ा मिलता हैं। सबसे अच्छी बात यह है की Upstox को रेफ़र करके आप हर एक सफल रेफ़र पर 1000 रुपए की कमाई बड़े आसानी से कर सकते हैं।
Upstox Refer से पैसे कमाने के बारे में और अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दिए वीडियो को जरुर देखे।
इन्हें भी पढ़े
- WinZo App से पैसे कैसे कमाए – (कमाए 750+ रोजाना)
- Rush App से पैसे कैसे कमाए – (549+ रोजाना कमाए)
- Skillclash App से पैसे कैसे कमाए – (523+ रोजाना कमाए)
- फ्री में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – (रोजाना 1200+ कमाए)
- 2023 का बेस्ट पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा हैं?
- 2023 का बेस्ट पैसे कमाने वाला तीन पत्ती रियल कैश
- Instagram से पैसे कैसे कमाए – (हर महीने 7000 तक कमाए)
- 2023 में बैंक से पैसे कैसे कमाए – (7 तरीके) जाने हिंदी में
- 2023 का बेस्ट मोबाइल जितने वाला ऐप – (हर महीने 3+ फ़ोन)
- BEST Paisa Kamane Wala Game List
- 2023 में Gromo App Se Paise Kaise Kamaye – पूरी जानकारी
- 2023 का बेस्ट विडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप – (751+ रोजाना कमाए)
- 2023 का बेस्ट रेफ़र करके पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा हैं?
- 2023 का बेस्ट बबल शूटर से पैसे कमाने वाला ऐप
- 2023 का बेस्ट स्क्रैच करके पैसे कमाने वाला ऐप
- रोजाना के 1000 रुपए कैसे कमाए
- २०२३ में रोजाना के १०० रुपए कैसे कमाए
- बेस्ट पैसे कमाने वाली वेबसाइट कौन सी हैं?
- 2023 का बेस्ट PayTm कमाने वाला ऐप और गेम
- 2023 का बेस्ट गाना सुनकर पैसे कमाने वाला ऐप – (रोज 456+ कमाए)
Faq : Best Paisa Kamane Wala App
चलिए अब कुछ Best Paisa Kamane Wala App से संबंधित जो भी सवाल पूछे जाते हैं, उन सभी सवालों के जवाब को जानते हैं।
अगर आपके मन में इसके आलावा कोई और सवाल है तो उसे आप उसे कमेंट के माध्यम से पुछ सकते हैं।
कौन सा ऐप फ्री में रियल मनी देता है?
ऐसा कोई सा भी ऐप नही है, जो की आपको बिलकुल फ्री में पैसे दे। आपको सभी ऐप से पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं।
सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप कौन सा हैं?
सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप में Gromo का नाम आता है, जिसमे आप टास्क को कंपलेट करने पर 1000 से 2000 रुपए कमा सकते हैं।
भारत का नंबर 1 पैसे कमाने वाला गेम कौन सा हैं?
भारत में सबसे बेहतरीन पैसे कमाने वाला गेम WinZo है, इससे पैसे कमाना बहुत ही आसान हैं।
Conclusion :- Paisa Kamane Wala App
आशा करता हु की आपको “बेस्ट पैसे कमाने वाले ऐप” के बारे में पता चल गया होगा, जो की आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता हैं। मैने आपको पहले ही बताया है की किसी भी ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी।
अगर आप ऐसा सोच रहे है की बिना मेहनत किए आप पैसे कमाने लगेंगे तो यह आपकी एक भूल है, अगर आपको आपके लिए कोई बेस्ट ऐप नही मिल पाए तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।
जिसके बाद हम आपको और Paisa Kamane Wala App के बारे के बताएंगे, इसके अलावा भी आपको यदि कोई सवाल पूछना है तो कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।