January 18, 2025
WinZo App Se Paise Kaise Kamaye. (100% FREE) WinZo App से पैसे कैसे कमाए 5 तरीके (₹10K महिना)

WinZo App से पैसे कैसे कमाए – (7+ तरीका)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WinZo App Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप एक स्टूडेंट्स या हाउसवाइफ है और अपने फ्री समय में कुछ एक्स्ट्रा इनकम के लिए मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका तलाश कर रहे है तो आपने Winzo App का सुना ही होगा।

WinZo App जिससे पैसे कमाया जाता हैं। जी हा, अगर आप भी विंजो ऐप से पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते है तो हम आपको इस आर्टिकल में WinZo से पैसे कैसे कमाए के बारे में बतायेंगे।

WinZo App Se Paise Kaise Kamaye. (100% FREE) WinZo App से पैसे कैसे कमाए 5 तरीके (₹10K महिना)

वैसे आज इंटरनेट पर कैसे सारे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके भी मिल जायेंगे जिनके जरिए अच्छी इनकम कर सकते हैं। लेकिन उन सभी के ज्यादा स्किल्स और इन्वेस्टमेंट्स की भी जरुरत होती हैं। ऐसे में आपको हमारे वेबसाइट पर फ्री में पैसे कमाने के तरीके भी मिल जायेंगे।

अगर आप रियल में पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Winzo एक बेस्ट पैसा कमाने वाला ऐप साबित हो सकता हैं। बस आपको कुछ टिप्स बता रहे है जिन्हें फॉलो करके आप Winzo से पैसे कमा सकते हैं।

WINZO ऐप क्या हैं?

WinZO App एक बहुत ही बढ़िया पैसे कमाने वाले गेम में से एक हैं, इसका नाम पहले WinZo Gold था। आज WinZo बेस्ट गेम खेलकर पैसे कमाने वाला एप्प बन चुका हैं।

इस गेमिंग ऐप पर प्लेयर्स पॉपुलर गेम Free Fire, Rummy, Cricket, Fantasy Sports, Fruit Fighter, Carrom, Pool आदि खेल सकते हैं। इस ऐप में WinZO Baazi, Tournaments, Team Tournaments आदि जीत कर रियल कैश कमा सकते हैं। 

विंजो ऐप में 70+ गेम Categories उपलब्ध हैं जहाँ प्लेयर्स Casual, Card, Action, Esports, Battle Royale गेम आदि खेल सकते हैं। WinZO अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी, बंगाली, भोजपुरी आदि 10 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है।

इस ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म पर आप अलग-अलग प्रकार के गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं. हालांकि, सबसे पहले आपको Winzo ऐप डाउनलोड करके Sign UP करना होगा.

Winzo App डाउनलोड कैसे करे

WinZO ऐप एंड्राइड और आई.ओ.एस दोनों के लिए उपलब्ध है। WinZO App डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1. विंजो ऐप को डाउनलोड करने के लिए WinZO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। इसके अलावा आप निचे दिए गए बटन से भी डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप 2. वेबसाइट ओपन होने के बाद, आपको एक बॉक्स दिखाई देगा। इस बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डाले और GET DOWNLOAD LINK ON SMS के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. इसके बाद आपके नंबर पर पर एक SMS आएगा जिसमे एक डाउनलोड लिंक होगा। इस लिंक को ओपन करें और WinZO App डाउनलोड करें।

स्टेप 4. WinZO App डाउनलोड होने के बाद इसे इनस्टॉल करें। यदि यह ऐप इनस्टॉल नहीं होता है तो अपने फोन की सेटिंग्स में बदलाव करें.

स्टेप 5. इसके लिए Settings में जाए और Unknown Source Installation को Enable करें। अब आपका ऐप सक्सेस फूली इनस्टॉल हो जायेगा।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फोन में WinZo App डाउनलोड कर सकते है और Install कर सकते हैं।

WinZo App में अकाउंट कैसे बनाये 

WinZo ऐप अकाउंट बनाना बहुत आसान हैं। अगर आपने WinZo APP को इनस्टॉल कर लिया है तो अब आप उसमे अकाउंट बना सकते हैं। WinZo ऐप में रजिस्टर कैसे करें के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • अपने फोन में WinZo ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद अपनी भाषा सेलेक्ट करें और निचे CONTINUE पर क्लिक करें।
  • विंजो में रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डाले। जिस नंबर से आप रजिस्टर होना चाहते हैं। इसके बाद SEND Code पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा जो आटोमेटिक वेरीफाई हो जायेगा।
  • इसके बाद ENTER YOUR NAME पर क्लिक करें और अपना नाम डाले। इसके बाद अपना कोई एक AVATAR सेलेक्ट करें और CONTINUE पर क्लिक करें।

आईये अब जानते है कि WinZo App से पैसे कैसे कमाए?

WinZo App Se Paise Kaise Kamaye

WinZo App पर कोई भी यूजर्स 5 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। किंतु इसके लिए आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन व इंटरनेट होना जरुरी हैं। कोई भी यूजर्स निम्नलिखित तरीके से WinZo App से पैसे कमा सकते हैं।

1. गेम खेलकर पैसे कमाए

Winzo ऐप में आपको कई सारे गेम्स खेलने को मिलते है। इस ऐप में Cricket, Rummy, Carrom, PUBG, Free Fire, Fruit Samurai, Knife Up, Bubble Shooter, Candy Match, Space Warrior, Candy Roll, Soccer Strike, Cricket Kings और भी बहुत सारे गेम्स हैं। हर गेम के लिए अलग-अलग रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप किसी गेम में माहिर है, तो आप उस गेम को खेलकर ज्यादा पैसे कमा सकते है। Winzo App के अंदर आपको अलग- अलग लेवल भी मिलते हैं। हर लेवल में, आपको अलग-अलग चैलेंज और रिवार्ड्स मिलते हैं। आप अपने स्किल्स और अनुभव के हिसाब से लेवल बढ़ा सकते हैं और ज्यादा पैसा कमा सकते है।

2. Refer And Earn से पैसे कमाए

Winzo ऐप में Refer And Earn का सिस्टम भी है। इस सिस्टम से आप अपने फ्रेंड्स को Winzo app के बारे में बताते है या शेयर करते है और अपने रेफरल लिंक के साथ उन्हें Winzo app download करने के लिए कहते है। जब आपका फ्रेंड्स या कोई यूजर आपके लिंक से डाउनलोड करता है और Register करता हैं, तो आपको और आपके फ्रेंड दोनों को कैश बोनस मिलता हैं।

जैसे कि जब कोई आपके Referral Link से कोई ऐप डाउनलोड करेगा और Signs Up करेगा तो आपको 20 कैश बोनस मिलेंगे व आपके फ्रेंड को Rs.150 का बोनस मिलेगा। इस तरीके से आप सोशल मीडिया व दोस्तों को Winzo app को Refer करके पैसे भी कमा सकते है।

अगर आप और रेफ़र करके पैसे कमाने वाले ऐप के. बारे में जानना चाहते है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं.

3. डेली चेक-इन करके पैसे कमाए

विंजो ऐप में आपको Daily check-in करने का भी आप्शन मिलता हैं. अगर आप डेली विजो ऐप में लॉग इन करते है तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते रहेंगे. इस तरह से आप डेली चेक-इन करके भी पैसे कमा सकते हैं.

इसके अलावा आपको हर 12 घंटे में एक स्पिन करने का मुआका विंजो ऐप के अन्दर दिया जता हैं, जिसमे अगर आप भाग्यशाली निकले तो आप 2 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के प्राइज जीत सकते हैं, साथ में ही आप बहुत सारे Free WinZo Game Ticket और कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.

अब अगर आपको और भी स्पिन करके पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके डेली स्पिन करके पैस कमाने वाले ऐप के बारे में जान सकते हैं.

4. Tournaments खेलकर पैसे कमाए

WinZo पर आपको समय समय पर बहुत सारे Tournament देखने को मिलते हैं, Tournament का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप Tournament को खेलकर एक ही बारे में लाखो रुपए जीत सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको ढंग से गेम खेलना आना चाहिए,

क्योंकी Tournament Join करने वाले बहुत सारे लोग होते है और अगर आप उन सभी लोगो से अच्छा खेलते है तो तभी आप Tournament के पैसे जीत पाएंगे.

5. बोनस ऑफर्स से पैसे कमाए

विंजो ऐप में बोनस ऑफर्स भी होते है जहां आप एक्स्ट्रा रिवॉर्ड पॉइंट्स या काश पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में उपलब्ध bonus offers का इस्तेमाल करना होगा। ये ऑफर्स टाइम टू टाइम अपडेट होते रहते हैं, इसलिए आपको रोजाना Winzo में चेक करते रहना चाहिए।

6. Fantasy टीम बनाकर पैसे कमाए

हम सभी जानते है कि आज हर कोई Fantasy टीम बनाकर लाखो रुपये जीत रहा हैं। यदि आपको भी क्रिकेट, फुटबॉल आदि का शौक है तो आप भी विंजो पर अपनी टीम बना सकते हैं और असली पैसा जीत सकते हैं। इसके लिए आपको Fantasy सेक्शन में जाकर जो भी स्पोर्ट्स चल रहा है उसे सेलेक्ट करना है और टीम बनाना हैं।

अगर आपकी बनाई हुई टीम अच्छी हुई और प्रथम रैंक में आ गई तो आप लाखों तक जीत सकते हैं।

7. WinZo Ludo से पैसे कैसे कमाए

अगर आप लूडो खेलने के बहुत ही बड़े शौक़ीन हैं, तो आपको बता दे की WinZo Ludo पर आपको बहुत सारे अलग आलग प्रकार के लूडो गेम खेलने को मिलते हैं, जिसमे आप छोटा सा Entry Fees देकर किसी भी लूडो के गेम में हिस्सा ले सकते हैं,

और अगर आप बेहतरीन तरीके से खेलते है तो आप लूडो से पैसे जीत जाते हैं. नीचे एक WinZo से पैसे कमाने से सम्बंधित पूरी एक विडियो दी हुई हैं, जिसमे आपको अच्छे से बताया हुआ है की आप विंजो पर अलग अलग प्रकार के गेम खेलकर किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं.



इन्हें भी पढ़े

विंजो गेम से पैसे कैसे कमाते हैं?

WinZo से गेम खेलकर, रोजाना स्पिन करके, टूर्नामेंट, Referral लिंक और Fantasy टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

हम Winzo से कितना कमा सकते हैं?

आप Winzo से रोजाना के 350 से 640 रुपये तक कमा सकते हैं।

क्या विंजो सच में असली पैसा देता है?

जी हां, विंजो सच में असली पैसा देता है। हमने इस ऐप का इस्तेमाल किया है और अब तक 27000 तक की कमाई कर चुके हैं।

निष्कर्ष

इन सभी तरीके से आप Winzo ऐप में पैसे कमा सकते हैं. आपको बस इस ऐप को डाउनलोड करना है, अपना अकाउंट बनाना है और फिर आप गेम्स खेलकर, refer and earn, डेली चेक-इन करके, टूर्नामेंट्स खेलकर और बोनस ऑफर्स का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

आप WinZo App Se Paise Kaise Kamaye जानकारी को अधिक से अधिक शेयर जरुर करें ताकि शेयर करें ताकि वो भी फ्री समय में ऑनलाइन Winzo से पैसे कमा सके और अपना खर्चा निकाल सके।

WebYukti

WebYukti Is A Job WebSite

View all posts by WebYukti →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *