How to Delete Instagram Account Permanently in Hindi 2023: अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करना चाहते है तो हम आपको बताएँगे कि Instagram Account Delete Kaise Kare परमानेंट?
हम सभी जानते है कि Instagram आज पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चुका हैं। ऐसे में कई यूजर्स है जिनके दो से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट होते है और ये अपने दुसरे इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते है लेकिन नहीं कर पाते।
ऐसे में अगर आपके भी एक से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट है और अब उन्हें डिलीट करना चाहते है तो यहां पर इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने का तरीका बता रहे हैं। आइये जानते है कि इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें?
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – (जाने 12+ तरीके)
फ़ालतू में इंस्टाग्राम पर टाइम बर्बाद करने से बढ़िया यह है की आप इंस्टाग्राम पर कुछ पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाए. नीचे दिए बटन पर क्लिक करे और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की शुरूआत करे.
👇👇👇👇
इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें
हम आपकी जानकरी के लिए बता दें कि Insta ID Delete करना थोडा मुश्किल काम है। कुछ कारणों से, एंड्राइड के इंस्टाग्राम ऐप में अकाउंट डिलीट करने का विकल्प नहीं है। अगर आप iOS यूजर है तो आप इसे आसानी से डिलीट कर सकते हैं।
हालांकि, आपको हमने इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंट डिलीट करने के लिए नीचे स्टेप्स बताएं है, आप उनको फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं।
Instagram Account Delete Kaise Kare Permanent
यदि आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ( Instagram Account ) को परमानेंटली डिलीट करने का मन बना लिया है तो बस यह स्टेप्स आपको फॉलो करने होगें…
स्टेप 1. इसके लिए आपको मोबाइल ब्राउज़र या कंप्यूटर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में LOG IN करना होगा।
स्टेप 2. इसके बाद Delete your account पेज पर जाएं। Delete Instagram Account
स्टेप 3. अब आपकी स्क्रीन पर Delete your account का पेज ओपन हो जायेगा।
स्टेप 3. अब आपको एक सवाल पूछा जायेगा “आप अपना अकाउंट क्यों डिलीट रहे हैं?” (Why do you want to delete account). आपको यहां कोई एक एक कारण चुनना होगा।
स्टेप 4. इसके बाद आपको अपना पासवर्ड दोबारा डालना होगा।
स्टेप 5. अब निचे Delete Account पर क्लिक कर दें।
अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ दिनों में परमानेंटली डिलीट हो जायेगा।
अब अगर आप ऊपर बताये हुए तरीके को और अच्छे से समझना चाहते है तो नीचे दिए हुए विडियो पर क्लिक करके आप कर सकते हो.
इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
अगर आप अपने Instagram को Permamently Delete करना चाहते है तो आपका अकाउंट तुरंत ही डिलीट नहीं हो जाता है बल्कि जब आप डिलीट के लिए रिक्वेस्ट डालते हो तो Instagram के द्वारा कुछ समय लिया जाता है और फिर उसके बाद अकाउंट को डिलीट किया जाता हैं.
इसमें आपका अधिक से अधिक 30 दिन का समय लग सकता हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने में 30 दिन क्यों लगते हैं?
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने में इतना अधिक समय इसलिए लगता है क्योंकी Instagram नहीं चाहता है की आप अपने किसी भी अकाउंट को Instagram पर डिलीट करे. इसके अलावा कुछ अन्य कारण के वजह से भी जल्दी से Instagram Account डिलीट नहीं हो पाता हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें परमानेंट?
इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंट डिलीट करने के लिए अपने अकाउंट में लॉग इन करे और Delete Your Account पेज पर जाये और डिलीट करने का कारण बताकर परमानेंटली डिलीट करे।
मैं अपना दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट 2023 कैसे डिलीट करूं?
आप अपना दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट को 2023 में डिलीट योर अकाउंट पेज में जाकर डिलीट कर सकते हैं।
Also Read:
- इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर कैसे बढ़ाए – (मात्र 2 मिनट में)
- इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? – (मात्र 5+ मिनट में)
- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए – (रोज 1001+ फ्री में)
- इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाए – (मात्र 5 मिनट) – हिंदी में
- इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें
- Instagram Reels Viral कैसे करे (100% Working Trick)
- इंस्टाग्राम पर पैसा कब और कैसे मिलता हैं? – (1K Follower की कमाई)
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – (100% फ्री में ऐसे कमाए)
- How To Get 1K Followers On Instagram In 5 Minutes
- इंस्टाग्राम पर लड़की को कैसे पटाए? – (11+ जबरदस्त तरीके)
- Instagram Par Follower Badhane Wala App
- Hindi Caption For Instagram
Conclusion : – Instagram Account Delete Kaise Kare
आशा करते है की आपको समझ में आ गया होगा की “Instagram Account को Permanently Delete Kaise Kare“. Instagram Account को डिलीट करना थोड़ा मुस्किल जरुर है लेकिन आप ऊपर बताये हुए तरीके का इस्तेमाल करके अपना Instagram Account Delete कर सकते हैं.
अगर आप एक बार Instagram Delete कर देते है तो उसके बाद 30 दिन के अंदर अपने Instagram Account को रिकवर कर सकते हैं.